प्रदेश में बर्फबारी,बागवानों व किसानों को मिली राहत, कई संपर्क मार्ग हुए बाधित

लाइव हिमाचल/रामपुर: हिमाचल प्रदेश के ऊपरी हिस्से में हुई ताजा बर्फबारी से बागवानों और किसानों ने राहत की सांस ली है। बर्फबारी से फसलों को नुकसान होने की संभावना कम हो गई है और सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता बढ़ गई है। लेकिन, बर्फबारी के कारण कई संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं, जिससे … Read more

अचानक पेड़ गिरने से टूटी हाई वोल्टेज तार, चलती कार में लगी आग…

लाइव हिमाचल/कसौली (हमेंद्र कंवर) : जिला सोलन के जाबली में देर रात बारिश और अंधड़ के बीच चलती कार में विद्युत की हाई-वॉल्टेज तार गिर गई। जिसके कारण कार ने अचानक आग पकड़ ली। करंट से जूझते हुए कार सवार ने किसी तरह कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। आग लगने की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी। लेकिन तब तक कार अधिकतर आग की चपेट में आ गई। कार में आग लगने से मोबाइल व अन्य दस्तावेज जलकर राख हो गए।

जानकारी के अनुसार दिवयेन ठाकुर पुत्र लायक राम गांव पघेत डाकघर जाबली जिला सोलन ने बताया कि वे पेशे से एक वकील हैं तथा शनिवार देर रात करीब जब चक्की मोड़ -किमूघाट मार्ग पर अपनी अल्टो कार से वह अपने घर जा रहा था तो तूफान व बारिश हो रही थी। थड गांव के पास चलती कार पर अचानक हाई वोल्टेज तार गिर गई। जिससे कार में करंट फैल गया व कार के टायरों में आग लग गई व किसी तरह उन्होंने अपनी जान बचाई। उन्होंने देर रात में थड गांव के लोगों को सहायता के लिए बुलाया वह गांव के लोग सहायता के लिए आए परंतु आग को काबू न किया जा सका। लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया मगर कार पूरी तरह जल गई थी। कार में कुछ सामान व मोबाइल फोन भी जल गए। बताया जा रहा है कि घटना स्थल से आगे तूफान से एक पेड़ तारों पर गिर गया था। 

हरियाणा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों का एनकाउंटर, पुलिस ने दो बदमाशों के पैर में मारी गोली, दोनों अस्पताल में भर्ती

Haryana-Punjab Encounter: हरियाणा के हिसार जिले के चौधरीवास गांव के पास एसटीएफ रोहतक की टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में सोनीपत के खेवड़ा निवासी 31 साल के यश को गोली लग गई, जबकि दो बदमाश मौके से फरार हो गए. घायल हालत में बदमाश को नागरिक अस्पताल हिसार लाया गया है. यश लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है.

आरोपी 5 जनवरी को भिवानी के गांव खरक कलां में दो भाइयों को गोली मारने और फिरौती मांगने के बाद से फरार थे. जानकारी के अनुसार, रोहतक एसटीएफ की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. टीम को सूचना मिली कि बदमाश चौधरीवास गांव के पास हैं. टीम मौके पर पहुंची तो राजस्थान की तरफ से गाड़ी में तीन बदमाश आ रहे थे. इस दौरान पुलिस ने नाकाबंदी करके गाड़ी रुकवाई. वहीं गाड़ी रुकते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस बीच क्रॉस फायरिंग में अपराधी यश को गोली लगी, जबकि दो बदमाश भाग गए. वहीं इस घटना के बाद घायल अपराधी को इलाज के अस्पताल लाया गया. बताया जा रहा है कि फायरिंग में एसटीएफ टीम इंचार्ज नरेश बाल-बाल बचे हैं. जबकि, एसआई नरेश के पेट में गोली लगी है, लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट की वजह से जान बच गई है.

वहीं पंजाब के मुक्तसर साहिब के लुबानियावाली गांव के पास पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में घायल हुए आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक ठेकेदार से एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. दावा किया जा रहा है कि आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़ा हुआ है. वहीं लुबानियावाली के पास पुलिस ने फिरौती की रकम देने के बहाने बदमाशों को बुलाया था. वहीं जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने गोली चला दी. इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी को गोली लगी. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि घायल व्यक्ति की पहचान सुखमंदर सिंह के रूप में हुई है. जबकि अन्य दो की पहचान लखवीर सिंह और सरवन सिंह के रूप में हुई है।

Los Angeles में प्रचंड तबाही! आग पर काबू पाने में अमेरिका के छूट रहे पसीने….

US Wildfire News। अमेरिका के लॉस एंजिलिस (LA) शहर से राहत की खबर है। बीते पांच दिनों से आग से जूझ रहे इस शहर में शुक्रवार-शनिवार रात तेज हवाओं का वेग कुछ कम हुआ लेकिन उसकी बदली दिशा ने नए क्षेत्रों में आग फैलने की आशंका बढ़ा दी है। अग्निशमन दल अपने उपकरणों के साथ आग बुझाने में जुटे हैं लेकिन सफलता अभी दूर है। पांच दिनों में आग ने भीषण तबाही मचाई है, 11 लोगों की जान गई है और करीब 150 अरब डॉलर की संपत्ति का नुकसान हुआ है। करीब दो लाख लोग बेघर हो गए हैं। आग ने लीटन मेस्टर, एडम ब्राडी, बेन एफ्लेक, पेरिस हिल्टन जैसी फिल्मी हस्तियों और अन्य कई सेलेब्रेटी के आवास जलाकर खाक कर दिए हैं। लॉस एंजेलिस और उसके आसपास हवा की गति कम हुई है लेकिन उसकी दिशा बदलने से खतरे बढ़े भी हैं। हवा की दिशा बदलने से आग के नए इलाकों में फैलने का खतरा पैदा हो गया है। अग्निशमन विभाग के कैप्टन एरिक स्कॉट के अनुसार अब आग के शहर के पूर्वी और पूर्वोत्तर भाग में फैलने का खतरा बढ़ गया है। इस बीच विभाग कर्मी पैलिसेड्स और ईटन में आग बुझाने की जद्दोजहद में जुटे हैं।

कई इमारतों से अभी उठ रही आग की लपटें

पैलिसेड्स में अभी आठ प्रतिशत आग को बुझाने में सफलता मिली है जबकि ईटन में तीन प्रतिशत आग बुझी है। आग से सबसे ज्यादा प्रभावित इन दोनों इलाकों में अभी भी कई इमारतों से लपटें उठ रही हैं-तबाही का मंजर भयावह है। आग करीब 36 हजार एकड़ (56 वर्ग मील) क्षेत्र को चपेट में लिए हुए है। शहर के ऊपर छाए धुंए के गुबार और हवा में कार्बन घुल जाने से जनस्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा हो गया है। ऐसे में इलाके में हेल्थ इमर्जेंसी लागू करने की मांग उठने लगी है। एक्यूवेदर संस्था के विशेषज्ञों ने अभी तक की आग से कुल 150 अरब डालर तक के नुकसान का अंदाजा लगाया है। शहर के जो इलाके आग से प्रभावित हैं और जिन्हें खाली कराया गया है, वहां पर कफ्र्यू लगा दिया गया है। उन इलाकों में लोग अपना बचा सामान देखने के लिए पहुंच रहे थे या फिर उन्हें सामान निकालने की चिंता थी। कई इलाकों में खाली घरों में चोरी और खुले में रखा सामान उठा ले जाने की घटनाएं भी सामने आई हैं। इस संकट की घड़ी में अमेरिका की संघीय सरकार, आसपास के सात प्रांत और कनाडा की सरकार कैलिफोर्निया की मदद के लिए आ गए हैं। विमानों और हेलीकाप्टरों से पानी और आग बुझाने वाले रसायनों को डालने का काम चल रहा है। लेकिन गुरुवार और शुक्रवार को आग बुझाने के लिए पानी खत्म होने की शिकायतों की जांच शुरू हो गई है।

हवा की रफ्तार हुई कम, आज सामान्य होने के आसार

लॉस एंजिलिस के लिए राहत की बात यह है कि वहां चल रही हवा की रफ्तार निरंतर कम हो रही है। रविवार तक यह रफ्तार 20 मील प्रति घंटा से 35 मील प्रति घंटा के बीच हो सकती है। हवा की रफ्तार अगर 20 मील के आसपास रही तो वह सामान्य के करीब होगी और उस स्थिति में आग को काबू करने में आसानी हो जाएगी। जिन इलाकों में आग बुझ चुकी है वहां बर्बाद हुए मकानों के खंडहर के नजदीक खड़े लोग दुखी होते और बीते दिनों की याद करते दिखाई दे रहे हैं। 44 वर्षीय कैली फोस्टर खंडहर में तब्दील अपने मकान के आगे खड़ी होकर बताती हैं कि यहां उनका प्यारा मकान था। उसमें उन्होंने दशकों का समय बिताया और तमाम सुखद अनुभव हासिल किए लेकिन अब सब कुछ बदल गया है। कैली जैसे बहुत से लोग अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं। कई स्थानों पर सुरक्षा कारणों से लोगों को उनके मकानों तक जाने से रोका जा रहा है।

मौसम ने बदली करवट :  चोटियों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंडक,आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना….

लाइव हिमाचल/शिमला: शनिवार को मौसम विभाग के हिमपात व वर्षा के पूर्वानुमान के बीच प्रदेश की ऊंची चोटियों रोहतांग, बारालाचा, शिंकुला व कुंजुम में हल्का हिमपात हुआ। जबकि प्रदेश में अधिकतर स्थानों पर बादल छाए रहे और बरसने के लिए तरसाते रहे। हल्के हिमपात और बादलों के छाने से अधिकतम तापमान में पांच से 11.4 डिग्री तक की गिरावट आई है। ताबो में अधिकतम तापमान में 11.4 डिग्री,धर्मशाला में 9.4, भुंतर में 8, मंडी में 7.3, शिमला में 5.6 डिग्री की गिरावट अई। जनवरी माह में अब तक प्रदेश के सात जिलों में वर्षा ही नहीं हुई है। प्रदेश के सभी जिलों में मंडी में सबसे अधिक 5.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। पांच जिलों में भी दो से पांच मिलीमीटर तक की वर्षा दर्ज की गई है। प्रदेश के बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर कांगड़ा, सिरमौर, सोलन में वर्षा ही नहीं हुई। जबकि ऊना में 0.3, किन्नौर में 0.4, शिमला में 1.9, लाहुल स्पीति में 3.5, कुल्लू में 4.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के अनुसार रविवार को प्रदेश में ऊंचे व मध्य क्षेत्रों में कुछ एक थानों पर हिमपात व निचले क्षेत्रों में कुछ एक स्थानों पर आंधी के साथ वर्षा की संभावना जताई गई है।घने कोहरे के कारण यातायात प्रभावित

प्रदेश में शनिवार सुबह पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है, इसका प्रभाव 12 जनवरी तक रहने का अनुमान है। घने कोहरे के कारण कांगड़ा के देहरा गोपीपुर, बिलासपुर व ऊना में दृश्यता 50 मीटर, सुंदरनगर में 400 मीटर और मंडी में 500 मीटर रही। इसके कारण यातायात सेवाएं प्रभावित हुई। न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री का अंतर आया है।

प्रदेश में तापमान

स्थान न्यूनतम अधिकतम
शिमला 6.0 11.4
सुंदरनगर 4.6 13.8
भुंतर 1.6 12.6
कल्पा 0.2 6.9
धर्मशाला 4.5 12.6
ऊना 4.4 12.6
नाहन 7.9 14.0

मौसम ने बदली करवट, दर्रों पर हिमपात

मौसम के करवट बदलते ही रोहतांग, शिंकुला, कुंजम व बारालाचा दर्रे में हिमपात का क्रम शुरू हो गया है। मनाली सहित लाहुल घाटी में बादल छाने से हिमपात की उम्मीद बढ़ गई है। घाटी में सुबह मौसम ने करवट बदली और चोटियों में बर्फ के फाहे गिरने का क्रम शुरू हो गया।

Lohri 2025 : कब मनाई जाएगी लोहड़ी? तारीख के साथ जानिए पौराणिक, धार्मिक महत्व और कहानी

Lohri 2025 : लोहड़ी का पर्व इस बार 13 जनवरी 2025 दिन सोमवार को मनाया जाएगा. उत्तर भारत के प्रमुख पर्वों में से एक लोहड़ी सिखों और पंजाबियों के लिए बेहद अहम होता है. यह पर्व हर साल जनवरी माह में उत्साहपूर्वक मनाया जाता है. इसको मकर संक्रांति से ठीक एक दिन पहले मनाया जाता है. असल में लोहड़ी के पर्व को मुख्य रूप से नई फसल आने की खुशी में मनाया जाता है. माना जाता है कि इस दिन से ही ठंड का प्रकोप कम और रातें छोटी होने लगती हैं. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, मकर संक्रांति पर जब सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायन होता तो उससे एक दिन पूर्व रात्रि में लोहड़ी का पर्व मनाया जाता है. इस दिन आग का अलाव लगाया जाता है. इसके बाद चारों तरफ लोग एकत्र होते हैं और अग्नि में रेवड़ी, खील, गेहूं की बालियां और मूंगफली डालकर जीवन सुखी होने की कामना करते हैं.

लोहड़ी पर्व का धार्मिक महत्व : सिख समुदाय में लोहड़ी पर्व का बड़ा महत्व है. यह पर्व किसानों के लिए बेहद खास होता है. लोहड़ी के दिन सूर्यदेव और अग्नि देवता की पूजा का विधान है. इस दिन किसान अच्छी फसल की कामना करते हुए ईश्वर का आभार व्यक्त करते हैं. लोहड़ी के दिन ही किसान अपने फसल की कटाई शुरू करते हैं. इसी खुशी में लोहड़ी की अग्नि में रवि की फसल के तौर पर तिल, रेवड़ी, मूंगफली, गुड़ आदि चीजें अर्पित की जाती हैं. इसके साथ ही महिलाएं लोकगीत गाकर घर में सुख-समृद्धि की कामना करती हैं।

लोहड़ी पर्व से जुड़ी कहानी : लोहड़ी के पर्व पर दुल्ला भट्टी की कहानी को खास रूप से सुना जाता है. मान्यता के अनुसार मुगल काल में अकबर के शासन के दौरान दुल्ला भट्टी पंजाब में ही रहता है. कहा जाता है कि दुल्ला भट्टी ने पंजाब की लड़कियों की उस वक्त रक्षा की थी जब संदल बार में लड़कियों को अमीर सौदागरों को बेचा जा रहा था. वहीं एक दिन दुल्ला भट्टी ने इन्हीं अमीर सौदागरों से लड़कियों को छुड़वा कर उनकी शादी हिन्दू लड़कों से करवाई थी. तभी से दुल्ला भट्टी को नायक की उपाधि से सम्मानित किया जाने लगा और हर साल हर लोहड़ी पर ये कहानी सुनाई जाने लगी.

लोहड़ी पर्व की पौराणिक कथा : पौराणिक कथा के मुताबिक, प्रजापति दक्ष भगवान शिव और मां पार्वती के विवाह होने से खुश नहीं थे. एक बार प्रजापति दक्ष ने महायज्ञ करवाया. इस यज्ञ में प्रजापति दक्ष ने भगवान शिव और पुत्री सती को आमंत्रण नहीं दिया. तब मां सती ने भगवान शिव से पिता के यज्ञ में जाने की इच्छा जाहिर की. इस पर महादेव ने कहा कि आमंत्रण के बिना किसी के कार्यक्रम में जाना ठीक नहीं है. ऐसी स्थिति में वहां जाने से अपमान होता है. लेकिन मां सती के न मानने पर भोलेनाथ ने उन्हें यज्ञ में जाने की अनुमति दे दी. जब मां सती यज्ञ में शामिल होने पहुंचीं, तो वहां शिव जी को लेकर अपमानजनक शब्द सुनकर वे दुखी हुईं. तब मां सती अपने पिता के द्वारा करवाए गए यज्ञ कुंड में समा गई थीं. इसके बाद से ही प्रत्येक वर्ष मां सती की याद में लोहड़ी का पर्व मनाया जाता है।

2025 में लोहड़ी किस दिन है?
वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, मकर संक्रांति से एक दिन पहले लोहड़ी का पर्व मनाया जाता है. साल 2025 में 14 जनवरी को सुबह 9 बजकर 3 मिनट पर सूर्य देव मकर राशि में गोचर करेंगे, जिसके कारण 14 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा. उदयातिथि के आधार पर मकर संक्रांति से एक दिन पहले 13 जनवरी 2025, सोमवार को लोहड़ी मनाई जाएगी।

ऐसा प्यार जिसमें नहीं जुड़ते दिल के तार, न खाई जाती साथ चलने की कसमें, क्यों यह रिश्ता बन रहा डिप्रेशन की वजह?

एक वक्त था जब प्यार का इजहार खतों से होता था और महीनों तक जवाब का इंतजार किया जाता था. जो मोहब्बत शादी में बदल जाए, उसे बहुत बड़ी उपलब्धि समझा जाता था. हर कपल यही चाहता था कि उनका प्यार का रिश्ता शादी में बदले और वह 7 फेरे लेकर एक-दूसरे से 7 जन्मों तक साथ रहने का वादा करें. लेकिन अब दुनिया बदल चुकी है. रिलेशनशिप का मतलब भी बदल चुका है. आज के रिलेशनशिप 7 दिन पुराने हो जाएं तो बहुत ज्यादा वक्त समझा जाता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों इसी तरह का रिलेशनशिप खूब चल रहा है. इसे Nanoship कहते हैं. यह रिलेशन बहुत ही कम समय के लिए होता है.

क्या होता है  Nanoship?
आजकल रिलेशनशिप के नए-नए नाम सुनने को मिल रहे हैं जिनमें से एक नैनोशिप भी है. नैनो का मतलब होता है छोटा और शिप का मतलब है रिलेशनशिप है. डेटिंग ऐप और सोशल मीडिया पर आज की जनरेशन Z इसे ही कूल समझ रही है. यह रिलेशनशिप डेटिंग ऐप, पार्टी, क्लब या किसी रेस्त्रां में बनता है जो कुछ मिनट या कुछ घंटे की बातचीत करने के बाद ही छूमंतर हो जाता है. यह रिश्ता कुछ दिन तक भी चल सकता है. इसे माइक्रो रिलेशिनशिप भी कहते हैं.

नैनोशिप ही ठीक लगता है
मशहूर डेटिंग ऐप टिंडर ने 2024 की ईयर इन स्वीप रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट के अनुसार युवाओं को कम समय के लिए रिलेशनशिप सबसे ज्यादा पसंद आया. ऐप ने यूके, यूएसए और ऑस्ट्रेलिया के 8 हजार लोगों के बीच स्टडी की जिसमें सामने आया कि रिश्ता कितना छोटा है, इससे उन पर कोई असर नहीं पड़ता. वह जल्दी-जल्दी नए लोगों के साथ डेट करना चाहते हैं. डिजिटल ऐज के इस रोमांस को ऐप ने नैनोशिप नाम दिया. यह टेक्स्ट मैसेज के तौर पर भी अप्लाई होता है. यानी किसी अजनबी को गुड मॉर्निंग का मैसेज भेजना, दिन भर उससे चैट करना और रात को गुड नाइट करने के बाद उस व्यक्ति को भूल जाना.

बस एंजॉय करना है
नैनोशिप में गंभीरता नहीं होती. कभी-कभी तो दो लोग एक-दूसरा का नाम तक नहीं जानते. इस रिलेशनशिप में केवल लोग एंजॉय करने के लिए आपस में जुड़ते हैं. बातें होती हैं, साथ में घूमते-फिरते हैं और अचानक एक-दूसरे के लिए अनजान हो जाते हैं. इसमें ना दूसरे की पर्सनैलिटी को जानने की कोशिश होती है और ना ही भविष्य की प्लानिंग पर चर्चा होती है. वह अपने मन की बात भी एक-दूसरे से शेयर नहीं करते। बस कॉफी या स्नैक्स एंजॉय करते हैं और एक-दूसरे को बाय बोलकर निकल जाते हैं.

इमोशनल कनेक्शन नहीं होता
नैनोशिप में रोमांटिक फीलिंग आ सकती हैं लेकिन वह चंद दिनों की हो सकती है. यह रोमांस से ज्यादा अट्रैक्शन होता है क्योंकि नैनोशिप में कपल्स के बीच ना इमोशनल और ना ही फिजिकल बॉन्डिंग होती है. यह रिश्ता दिखावे जैसा लगता है. नैनोशिप में लड़का-लड़की को देख लगता है कि वह एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं लेकिन हकीकत इससे विपरीत होती है. इमोशनल बॉन्डिंग ना होने की वजह से भी यह रिश्ता लंबा नहीं चल पाता।

वर्तमान में जीते हैं आज के युवा
हॉलीवुड में एक फिल्म बनी थी ‘नो स्ट्रिंग अटैच्ड’. नैनोशिप कुछ इसी तरह का रिश्ता है जिसमें दिल के तार एक-दूसरे से नहीं जुड़े होते. ऐसे कपल आज में जीते हैं. उन्हें भविष्य में एक-दूसरे का साथ नहीं चाहिए होता. ऐसा रिश्ता पार्टी, ट्रैवलिंग या ट्रेन कहीं भी जुड़ जाता है. वर्तमान समय अच्छा बिताने के बाद कपल ऐसे ही जुदा होते हैं जैसे ट्रेन के बाकी यात्री. ऐसे रिश्ते से ना कोई जुड़ाव होता है और ना ही कोई उम्मीद.

डिप्रेशन की वजह बन रहा है रिलेशनशिप
मनोचिकित्सक प्रियंका श्रीवास्तव कहती हैं कि नैनोशिप, सिचुएशनशिप जैसे नए-नए रिलेशनशिप के ट्रेंड युवाओं के दिमाग पर असर कर रहे हैं. सोशल मीडिया ने उन्हें एग्रेसिव बना दिया है. उन्हें हर चीज जल्दी चाहिए और वह उससे बोर होते हैं तो उसे छोड़ देते हैं. आज के युवाओं में सब्र नहीं है. यही सब चीजें वह अपने रिलेशनशिप से भी चाहते हैं. उनकी लाइफ में जल्दी रिलेशनशिप बनते हैं और जल्दी टूटते हैं क्योंकि वह गंभीर नहीं हैं और  भविष्य के बारे में नहीं सोचते. कोई भी रिलेशनशिप विश्वास और आपसी समझ पर टिका होता है लेकिन नैनोशिप से यह शब्द गायब होते हैं. यही वजह है कि आजकल इन सब रिलेशनशिप की वजह से युवा डिप्रेशन का शिकार होने लगे हैं.

Bedroom Vastu Tips: बेडरूम में गलती से भी नहीं रखनी चाहिए ये 5 चीजें, बिना देरी किए कर दें बाहर; पूरे परिवार को झेलनी पड़ सकती है दरिद्रता

5 Things You Should Never Keep in Your Bedroom: हमारा बेडरूम, घर का सबसे अहम हिस्सा होता है, जहां हम आराम करते हैं और दिनभर की थकान को दूर करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बेडरूम में रखी कुछ चीजें आपकी सेहत और मानसिक स्थिति पर बुरा असर डाल सकती हैं? दरअसल, वास्तु शास्त्र … Read more

आज का राशिफल 12 जनवरी 2025 : मिथुन कन्या और तुला राशि वालों को आज रविवार के दिन मिलेगा दुरुधरा योग से शुभ लाभ

Aaj Ka Rashifal 12 January 2025 : 12 जनवरी दिन रविवार का राशिफल ज्योतिषीय गणना के अनुसार मेष, मिथुन और कन्या राशि के जातकों के लिए लाभदायक स्थिति को दर्शा रहा है। दरअसल आज चंद्रमा का संचार दिन रात मिथुन राशि में होने से दुरधारा नामक शुभ योग बन रहा है। इस योग की वजह … Read more