Home » ताजा खबरें » Los Angeles में प्रचंड तबाही! आग पर काबू पाने में अमेरिका के छूट रहे पसीने….

Los Angeles में प्रचंड तबाही! आग पर काबू पाने में अमेरिका के छूट रहे पसीने….

US Wildfire News। अमेरिका के लॉस एंजिलिस (LA) शहर से राहत की खबर है। बीते पांच दिनों से आग से जूझ रहे इस शहर में शुक्रवार-शनिवार रात तेज हवाओं का वेग कुछ कम हुआ लेकिन उसकी बदली दिशा ने नए क्षेत्रों में आग फैलने की आशंका बढ़ा दी है। अग्निशमन दल अपने उपकरणों के साथ आग बुझाने में जुटे हैं लेकिन सफलता अभी दूर है। पांच दिनों में आग ने भीषण तबाही मचाई है, 11 लोगों की जान गई है और करीब 150 अरब डॉलर की संपत्ति का नुकसान हुआ है। करीब दो लाख लोग बेघर हो गए हैं। आग ने लीटन मेस्टर, एडम ब्राडी, बेन एफ्लेक, पेरिस हिल्टन जैसी फिल्मी हस्तियों और अन्य कई सेलेब्रेटी के आवास जलाकर खाक कर दिए हैं। लॉस एंजेलिस और उसके आसपास हवा की गति कम हुई है लेकिन उसकी दिशा बदलने से खतरे बढ़े भी हैं। हवा की दिशा बदलने से आग के नए इलाकों में फैलने का खतरा पैदा हो गया है। अग्निशमन विभाग के कैप्टन एरिक स्कॉट के अनुसार अब आग के शहर के पूर्वी और पूर्वोत्तर भाग में फैलने का खतरा बढ़ गया है। इस बीच विभाग कर्मी पैलिसेड्स और ईटन में आग बुझाने की जद्दोजहद में जुटे हैं।

कई इमारतों से अभी उठ रही आग की लपटें

पैलिसेड्स में अभी आठ प्रतिशत आग को बुझाने में सफलता मिली है जबकि ईटन में तीन प्रतिशत आग बुझी है। आग से सबसे ज्यादा प्रभावित इन दोनों इलाकों में अभी भी कई इमारतों से लपटें उठ रही हैं-तबाही का मंजर भयावह है। आग करीब 36 हजार एकड़ (56 वर्ग मील) क्षेत्र को चपेट में लिए हुए है। शहर के ऊपर छाए धुंए के गुबार और हवा में कार्बन घुल जाने से जनस्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा हो गया है। ऐसे में इलाके में हेल्थ इमर्जेंसी लागू करने की मांग उठने लगी है। एक्यूवेदर संस्था के विशेषज्ञों ने अभी तक की आग से कुल 150 अरब डालर तक के नुकसान का अंदाजा लगाया है। शहर के जो इलाके आग से प्रभावित हैं और जिन्हें खाली कराया गया है, वहां पर कफ्र्यू लगा दिया गया है। उन इलाकों में लोग अपना बचा सामान देखने के लिए पहुंच रहे थे या फिर उन्हें सामान निकालने की चिंता थी। कई इलाकों में खाली घरों में चोरी और खुले में रखा सामान उठा ले जाने की घटनाएं भी सामने आई हैं। इस संकट की घड़ी में अमेरिका की संघीय सरकार, आसपास के सात प्रांत और कनाडा की सरकार कैलिफोर्निया की मदद के लिए आ गए हैं। विमानों और हेलीकाप्टरों से पानी और आग बुझाने वाले रसायनों को डालने का काम चल रहा है। लेकिन गुरुवार और शुक्रवार को आग बुझाने के लिए पानी खत्म होने की शिकायतों की जांच शुरू हो गई है।

हवा की रफ्तार हुई कम, आज सामान्य होने के आसार

लॉस एंजिलिस के लिए राहत की बात यह है कि वहां चल रही हवा की रफ्तार निरंतर कम हो रही है। रविवार तक यह रफ्तार 20 मील प्रति घंटा से 35 मील प्रति घंटा के बीच हो सकती है। हवा की रफ्तार अगर 20 मील के आसपास रही तो वह सामान्य के करीब होगी और उस स्थिति में आग को काबू करने में आसानी हो जाएगी। जिन इलाकों में आग बुझ चुकी है वहां बर्बाद हुए मकानों के खंडहर के नजदीक खड़े लोग दुखी होते और बीते दिनों की याद करते दिखाई दे रहे हैं। 44 वर्षीय कैली फोस्टर खंडहर में तब्दील अपने मकान के आगे खड़ी होकर बताती हैं कि यहां उनका प्यारा मकान था। उसमें उन्होंने दशकों का समय बिताया और तमाम सुखद अनुभव हासिल किए लेकिन अब सब कुछ बदल गया है। कैली जैसे बहुत से लोग अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं। कई स्थानों पर सुरक्षा कारणों से लोगों को उनके मकानों तक जाने से रोका जा रहा है।

Leave a Comment