Home » ताजा खबरें » जयराम ठाकुर के जन्मदिन पर मंडी में रक्तदान शिविर…

जयराम ठाकुर के जन्मदिन पर मंडी में रक्तदान शिविर…

लाइव हिमाचल/मंडी: पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के 60वें जन्मदिन पर मंडी जिला भाजपा की तरफ से शहर के सेरी मंच पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसके साथ ही साढ़े तीन क्वींटल हलवा भी लोगों को बांटा गया और कार्यकर्ताओं ने जमकर नाटी भी डाली।  आयोजित किए गए रक्तदान शिविर में पार्टी कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों ने 60 से अधिक यूनिट रक्त का दान किया। बड़ी संख्या में जिला भर से आए पार्टी नेता और पदाधिकारी इस मौके पर मौजूद रहे। मंडी जिला भाजपा के अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा ने कहा कि जयराम ठाकुर के जन्मदिन को लेकर सभी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। सभी ने यही कामना की है कि जयराम ठाकुर ने प्रदेश के विकास में जो योगदान दिया है वो योगदान भविष्य में भी इसी तरह से जारी रहे और पार्टी को उनका मार्गदर्शन मिलता रहे। इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने सेरी मंच पर जमकर नाटी भी डाली।

Leave a Comment

[democracy id="1"]