Home » ताजा खबरें » हिमाचल में हुड़दंगियों को खुली छूट, अर्धनग्न अवस्था में झूमते सैलानी कैमरे में हुए कैद…

हिमाचल में हुड़दंगियों को खुली छूट, अर्धनग्न अवस्था में झूमते सैलानी कैमरे में हुए कैद…

लाइव हिमाचल/शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी और पहाड़ों की रानी शिमला में गुरुवार रात को सैलानी हुड़दंग मचाते नजर आए. शिमला विंटर कार्निवाल में मशहूर गायक सतिंदर सरताज स्टेज पर रंग जमा रहे थे. तभी कुछ युवा सैलानी अचानक कपड़े उतारकर नाचने लगे. इसका वीडियो मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने शूट किया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर भी इसकी जमकर आलोचना हो रही है. लोग मुख्यमंत्री के उस बयान की आलोचना कर रहे हैं, जिसमें झूमने वालों को होटल तक छोड़ने की बात कही गई थी. भारतीय जनता पार्टी भी सरकार की ओर से मिली कथित छूट को लेकर सवाल खड़े कर रही है. हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश में हालात बेहद गंभीर है. कोई दिसंबर महीने में यहां आकर सिर पर शराब की बोतल लेकर नाच रहा है. तो कोई नग्न अवस्था में रिज पर डांस कर रहा है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह कहते हैं कि कोई हुड़दंग करे, तो उसे होटल पर छोड़कर आएं. बिंदल ने कहा कि इसकी वजह से हिमाचल प्रदेश की छवि देश भर में खराब हो रही है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का काम अब सिर्फ अपने बयानों से पलटना रह गया है. 24 दिसंबर को शिमला विंटर कार्निवाल की शुरुआत के दौरान शिमला में मीडिया के साथ बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा था- “हिमाचल प्रदेश अतिथियों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है. कोई भी अगर झूम जाए, तो उसे झूमने नहीं देना है. यह नहीं कि उसे हवालात में बंद कर देना है. शिमला विंटर कार्निवाल पर्यटकों के आतिथ्य के लिए तैयार है. मैंने पुलिस वालों को भी निर्देश दिए हैं कि जो परिवार के साथ भी झूमने वाले आ जाते हैं, उन्हें भी प्यार से होटल तक छोड़ना है. भारत और हिमाचल प्रदेश की संस्कृति अतिथि देवो भव: वाली है. आपसी मेल मिलाप और भाईचारे के साथ इस विंटर कार्निवाल का आनंद उठाना है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]