Home » ताजा खबरें » हिमाचल में कड़ाके की ठंड, हिमस्खलन का खतरा, नए साल में बदलेगा मौसम…

हिमाचल में कड़ाके की ठंड, हिमस्खलन का खतरा, नए साल में बदलेगा मौसम…

दो से पांच जनवरी तक कई जगह बारिश व बर्फबारी का पूर्वानुमान है। रविवार रात मनाली, कल्पा, कुकुमसेरी, भरमौर और समदो में भी पारा माइनस में दर्ज हुआ। सोमवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा

लाइव हिमाचल/शिमला: हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद ठंड की चपेट में है। ताबो में पारा माइनस 15.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। इस सीजन में यह सबसे कम पारा दर्ज हुआ है। धूप खिलने से हिमस्खलन का खतरा बढ़ गया है। प्रदेश भर में 227 सड़कें बंद पड़ी हैं। अटल टनल रोहतांग, जलोड़ी दर्रा और लाहौल जाने वाले सैलानियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। एक जनवरी तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहने के आसार हैं। दो जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। दो से पांच जनवरी तक कई जगह बारिश व बर्फबारी का पूर्वानुमान है। रविवार रात मनाली, कल्पा, कुकुमसेरी, भरमौर और समदो में भी पारा माइनस में दर्ज हुआ। सोमवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। मैदानी क्षेत्रों बिलासपुर, सुंदरनगर, मंडी और ऊना के कई क्षेत्रों में सोमवार को सुबह-शाम के समय घना कोहरा छाया रहा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने इन क्षेत्रों में एक जनवरी तक कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है। जिला कुल्लू में दो हाईवे के साथ 14 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप है। लाहौल घाटी में भी करीब 130 सड़कों पर यातायात ठप है। मनाली में दस बिजली ट्रांसफार्मर बंद होने से करीब आठ से 10 गांवों में अंधेरा पसरा है। पठानकोट-भरमौर नेशनल हाईवे खड़ामुख से लेकर भरमौर तक छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हो गया है। चंबा जोत मार्ग को भी छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है। कोहरा पड़ने से सोमवार को ऊना में इस सीजन का सबसे कम अधिकतम तापमान दर्ज हुआ। ऊना में तापमान 12.8 डिग्री रहा। जिला चंबा में 29 बिजली ट्रांसफार्मर बाधित हैं।प्रदेश में दिसंबर में सामान्य से 36 फीसदी अधिक बारिश हुई। एक से 30 दिसंबर तक प्रदेश में 49.1 मिलीमीटर बारिश हुई। इस अवधि में 36.2 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया है। इस साल दिसंबर में लाहौल-स्पीति में सामान्य से सात फीसदी कम बारिश हुई। बिलासपुर में सामान्य से 161, चंबा में 32, हमीरपुर में 174, कांगड़ा में 76, किन्नौर में 32, कुल्लू में 35, मंडी में 71, शिमला में 87, सिरमौर में 69, सोलन में दो और ऊना में 191 फीसदी अधिक बारिश हुई। इस वर्ष दिसंबर में शिमला में पांच दिन बारिश-बर्फबारी हुई। दो दिन शिमला शहर में बर्फबारी हुई और तीन दिन बारिश हुई। इससे पहले वर्ष 2019 में एक बार बर्फबारी और तीन बार बारिश हुई थी। वही कुकुमसेरी में-12.3,समदो में -11.7, कल्पा में -3.3, मनाली में-0.9, भरमौर में -0.5,  सिऊबाग- में 0.2, नारकंडा में 0.1, रिकांगपिओ में 1.2, ऊना में 2.9, हमीरपुर में 4.0, धर्मशाला में 4.4, मंडी में 5.3, शिमला में 5.6, बिलासपुर में 7.2 डिग्री न्यूनतम तापमान नोट किया गया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]