



लाइव हिमाचल/सोलन: मुख्य शिक्षिका राजकीय प्राथमिक पाठशाला रून्धन घोडो ने पुलिस चौकी डगशाई में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि दिनांक 04-12-2024 को सुबह जब यह अपनी मल्टी टास्क वर्कर के साथ विद्यालय में पहुंचे तो पाठशाला के दो कमरों के ताले टूटे हुए पाए गए। जब इन्होंने अंदर जाकर चैक किया तो कमरे के अंदर रिकार्ड व सामान बिखरा हुआ पड़ा था वहीं अलमारियों से एक एल०ई० डी०, हीटर, कैलकुलेटर, रस्सी कूद रस्सियों के 10 पैकेट, एक सांउड स्पीकर, रंगों के पैकेट, स्कूल की मोहर खेलकूद किट तथा एक पीतल की घंटी चोरी होनी पाई गई जिसे कोई नामालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया है। वहीं स्कुल से चोरी हुए सामान की कीमत लगभग 20,000/-रू० है। जब वे लोग उक्त चोरी के बारे में आसपास के स्थानों में पता कर रहे थे तो उसी दौरान इन्हें एक युवक मिला जिसने बतलाया कि इसकी मोटर साईकिल नंबर HP-14C-2711 भी चोरी हुई है जिसे भी कोई नामालूम शख्स उसी दिन यानि 23-12-2024 की रात्रि को चोरी करके ले गया है जिसकी कीमत लगभग 55 हजार के करीब है। जिस पर पुलिस थाना धर्मपुर में चोरी की धाराओं 457,380,379 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश गिरफतारी के प्रयास लगातार जारी थी। 10 दिसंबर को चौकी डगशाई की पुलिस टीम द्वारा चोरी हुए मोटर साईकिल को सनौरा जिला सिरमौर से बरामद किया गया है। जिसे आरोपी द्वारा एक कबाड़ी की दूकान में बेचा था। पूछताछ करने पर उक्त कबाड़ी की दुकान के मालिक ने बतलाया कि जब आरोपी ने उक्त मोटर साईकिल को इसकी कबाड की दूकान में बेचा था तो इसने उक्त व्यक्ति की मोटर साईकिल सहित उसकी फोटो अपने मोबाईल में खीची थी क्योंकि आरोपी द्वारा गाड़ी के कोई भी कागजात इसे न दिये थे जो उक्त फोटो के आधार पर पुलिस चौकी डगशाई की पुलिस टीम द्वारा आरोपियो की तलाश शुरू कर दी तथा तलाश के दौरान दिनांक 27 दिसंबर को उक्त मामले में दो आरोपियों नरेंद्र उर्फ सोनू पुत्र बेली राम निवासी गांव शिलड डा०खा० कण्डा, तह० कसौली जिला सोलन हि०प्र० उम्र 25 वर्ष व शुभम पुत्र स्व० किशन लाल निवासी गांव रून्धन घोडो डा० खा० कुमारहटटी तह० व जिला सोलन हि०प्र० उम्र 24 वर्ष को कुमारहटटी के समीप गांव बाड़ा क्षेत्र से गिरफतार कर लिया गया है। वहीं जांच के दौरान पाया गया कि उक्त आरोपी पहले भी अपराधिक वारदातों में संलिप्त रहे है जिनके विरुद्ध पुलिस थाना सदर सोलन में वर्ष 2019 में चोरी का एक मामला दर्ज है I गिरफतार दोनों आरोपियों को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है I