



लाइव हिमाचल/ऊना: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना मुख्यालय के स्वर्ग धाम के समीप पेश आए दर्दनाक सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान राहुल पुत्र नरेश ठाकुर निवासी हिल व्यू कॉलोनी, ऊना के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही यूपी नंबर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात फ्रेंड्स कॉलोनी ऊना निवासी धर्मेंद्र कुमार अपना मेडिकल स्टोर बंद कर घर की जा रहे थे। इसी दौरान वह चंडीगढ़ धर्मशाला नेशनल हाईवे से घर की तरफ मुड़ने के लिए कुछ देर डिवाइडर के पास रुके। इसी बीच उनके पीछे आ रही एक कार ने उनकी कार में टक्कर मार दी। हादसे के बाद धर्मेंद्र और दूसरी कार का चालक राहुल आपस में बात कर ही रहे थे कि इसी दौरान यूपी नंबर टैंकर तेज रफ्तारी से आया और उसने राहुल को टक्कर मार दी। राहुल हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तुरंत उपचार के लिए रीजनल अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।