



लाइव हिमाचल/शिमला: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के गठन को दो साल बुधवार को पूरे होने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में इस अवसर पर राज्य सरकार बिलासपुर के लुहणू मैदान में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित करेगी। इस अवसर पर प्रदेश सरकार अपनी उपलब्धियों का जश्न मनाएगी और जनता के बीच सरकार की योजनाओं की सफलता को साझा करेगी। इस समारोह में विभिन्न सरकारी योजनाओं और योजनाओं के लाभार्थियों की उपस्थिति रहेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुक्खू दो साल के कार्यकाल में राज्य की प्रगति और विकास कार्यों का ब्योरा जनता के समक्ष रखेंगे। इस समारोह में सरकार ने 30 हज़ार लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है। इस समारोह का आयोजन ‘व्यवस्था परिवर्तन से आत्मनिर्भर हिमाचल’ थीम पर किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने प्रशासन को निर्देश दिए कि सभी प्रबंध रैली में आने वाले लोगों की संख्या के अनुसार सुनिश्चित किए जाएं, ताकि किसी को भी असुविधा का सामना न करना पड़े। वहीं दूसरी ओर विपक्षी दल भाजपा द्वारा राज्य सरकार की नीतियों और कार्यों के खिलाफ राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा। भाजपा विधायक दल की मंगलवार शाम को आयोजित बैठक में यह फैसला लिया गया है। भाजपा नेताओं का कहना है कि सुक्खू सरकार ने पिछले दो वर्षों में कई मुद्दों पर जनता की अपेक्षाओं को पूरा नहीं किया है। राज्य सरकार ने बेरोजगारी, महंगाई और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर काम करने में विफलता दिखाई है और चुनाव से पूर्व दी गई गारंटियों को पूरा नहीं किया गया है। भाजपा का यह भी कहना है कि कांग्रेस सरकार की नीतियों और फैसलों के कारण प्रदेश में आर्थिक संकट गहरा गया है और आम आदमी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस सरकार ने अपने वादों को पूरा करने में कोई ठोस कदम नहीं उठाए और जनता को सिर्फ आश्वासन ही दिए गए। इसी कारण भाजपा ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है।