Home » क्राइम » सड़क हादसे में युवक की मौत , दो घायल

सड़क हादसे में युवक की मौत , दो घायल

लाइव हिमाचल/मंडी: कल्हणी सड़क मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे में 18 वर्षीय युवक खेम राज की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।। हादसा रात करीब 10:30 बजे हुआ, जब तीनों लोग मंडी से अपने घर लौट रहे थे। सड़क पर बर्फ जमने के कारण वाहन फिसलकर कल्हणी के दूढी नामक स्थान पर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान खेम राज (18) पुत्र कर्म सिंह, निवासी गांव पंदेहल, डाकघर बागाचनोगी के रूप में हुई है। खेम राज की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कॉल सिंह (31) पुत्र दुर्गा सिंह और टोपेश्वर सिंह (29) पुत्र देशावर सिंह, दोनों निवासी गांव नंदहले, डाकघर बागाचनोगी गंभीर रूप से घायल हो गए।

Leave a Comment

[democracy id="1"]