Home » ताजा खबरें » अर्की की हिना बनी डेंटल डॉक्टर……

अर्की की हिना बनी डेंटल डॉक्टर……

Oplus_131072

लाइव हिमाचल/अर्की : अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत दावटी के गांव दावटी की हिन पुत्री लायक राम डेंटल डाक्टर बनी है। लोक सेवा आयोग द्वारा ली गई परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत स्वास्थ्य विभाग ने हिना को ई. एस. आई. अस्पताल कसौली में नियुक्त किया है। हिना ने पांचवीं तक की पढ़ाई प्राथमिक पाठशाला दावटी घाट से की। उसके उपरांत 10वी तक की पढ़ाई वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घना गुघाट से की। उसने जमा 2 की परीक्षा पोर्टमोर स्कूल शिमला से पास की। डेंटल कॉलेज आई जी एम सी शिमला से डेंटल डाक्टर की डिग्री प्राप्त की। हिना ने इसका श्रेय अपने माता पिता व घना गुघाट स्कूल के अध्यापकों को दिया है। हिना के डॉक्टर बनने से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]