



लाइव/हिमाचल सोलन: हिंदू समाज व व्यापार मण्डल सोलन द्वारा शिमला पुलिस द्वारा हिन्दुओं पर किए गए लाठीचार्ज व सोलन में बाहरी राज्यों से आने वाले लोग जो बिना पंजीकरण के सोलन शहर में रह रहे हैं। उनके विरोध में सांकेतिक बंद का ऐलान किया था। सोलन में प्रदर्शन करने पर व्यापार मंडल अध्यक्ष और हिंदू समाज के नेताओं पर पुलिस ने मामले दर्ज किए हैं। इसमें पुलिस ने तय रूट से बाहर जाने और विशेष समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाने पर मामले दर्ज किए हैं। पुलिस के अनुसार उक्त प्रदर्शन का नेतृत्व व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुशल जेठी, हिंदू समाज के प्रतिनिधियों मुकेश शर्मा, भूपेंद्र ठाकुर व आशीष और अन्य की ओर से किया जा रहा था। रैली के रास्ता को चिल्ड्रन पार्क से शुरू करके अपर बाजार होते हुए पूराना बस स्टैंड सोलन में रैली को समाप्त करना था। उक्त प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों की ओर से माल रोड पर एक व्यक्ति के साथ हाथापाई की तथा समुदाय विशेष के प्रति आपत्तिजनक नारेबाजी की गई, जिसका एक विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने पुराना बस स्टैंड के समीप व अन्य जगहों पर दुकानें चिन्हित करके उन पर क्रॉस के निशान लगाए तथा कुछ दुकानों के बाहर होर्डिंग को भी तोड़ा गया है। प्रदर्शन/रैली का नेतृत्व कर रहे व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुशल जेठी ने उक्त रैली को तय रूट से हटकर कोटलानाला की तरफ ले जाया गया। रैली का तय समय 12:00 बजे तक था जो समय अधिक हो गया है। बार-बार समझाने पर भी प्रदर्शनकारी नहीं माने और ठोडो ग्राउंड चले गए, जिस पर पुलिस थाना सदर सोलन में मामला दर्ज किया गया है। प्रदर्शन के दौरान जिन्होंने क़ानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश की उन सभी के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्यवाही जारी है।