



शिमला: आई.जी.एम.सी. शिमला में वैसे तो कई मामले सामने आते हैं, लेकिन इस बार यहां पर तीन युवकों द्वारा संपत्ति को नुक्सान पहुंचाने का मामला प्रकाश में आया है। यह घटना बाकायदा सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हुई है।
न्यू ओपीडी में बनी ये लिफ्ट पहली मंजिल से 12वीं मंजिल तक जाती है. रोजाना सैकड़ों मरीज इस लिफ्ट का इस्तेमाल करते हैं. ये लिफ्ट न्यू ओपीडी के हर फ्लोर पर रुकती है. इसके कारण लिफ्ट को एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर तक पहुंचने में समय लगता है. इस लिफ्ट में अक्सर भीड़ भी रहती है लिफ्ट में उतरते-चढ़ते वक्त भी समय लगता है. इसी दौरान न्यू ओपीडी में लिफ्ट का इंतजार कर रहे तीन युवक लिफ्ट में तोड़ फोड़ करते हुए नजर आ रहे हैं. तीनों लिफ्ट के जल्दी न पहुंचने पर परेशान नजर आ रहे हैं. इसका गुस्सा युवकों ने लिफ्ट के बटन और उसके कवर पर उतार दिया. युवक बारी बारी लिफ्ट के पैनल को छाते और मुक्के से तोड़ने का प्रयास करते हैं. तीन युवकों में पहले एक लिफ्ट के ऑपरेटिंग पैनल पर छाता मारता है. उसके बाद दूसरा और तीसरा युवक जोर से लिफ्ट के पैनल पर मुक्के मारते हैं. इसके बाद मौके से चले जाते हैं. अस्पताल के एमएस डॉ. राहुल राव ने कहा कि,‘इस मामले की सूचना पुलिस को दे दी है. अस्पताल प्रशासन लोगों को बेहतर सुविधाएं देना चाहता है, यदि कोई व्यक्ति अस्पताल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करें, जिससे इन युवकों की पहचान हो सके।