Home » Uncategorized » दिल्ली-NCR में देर रात महसूस किए गए भूकंप के झटके, लोग घरों से बाहर निकले….

दिल्ली-NCR में देर रात महसूस किए गए भूकंप के झटके, लोग घरों से बाहर निकले….

Earthquake : अफगानिस्तान में आए भूकंप के जोरदार झटकों का असर एनसीआर NCR तक महसूस किया गया है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 दर्ज की गई है। यह भूकंप 255 किलोमीटर की गहराई में आया था। अफगानिस्तान के समयानुसार भूकंप सुबह 11 बजकर 26 मिनट पर आया, जिसका प्रभाव दिल्ली तक देखने को मिला। भूकंप का केंद्र काबुल से कुछ ही दूरी पर स्थित था। इसकी तीव्रता इतनी अधिक थी कि एनसीआर में भी धरती हिलने लगी। अभी तक इस भूकंप से किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है।

अफगानिस्तान में महसूस किए गए जोरदार झटके

हालांकि, धरती हिलने की वजह से लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। बता दें कि दो हफ्ते पहले भी अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.8 मापी गई थी। हालांकि इससे भी जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था।

अफगानिस्तान काफी संवेदनशील है

भूकंप के लिहाज से अफगानिस्तान काफी संवेदनशील है। इससे पहले ताइवान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। आज एक बार फिर से अफगानिस्तान में भूकंप आया है।

लोगों में दिखा डर का माहौल

भूकंप आया तो पूरे जिले के लोगो में डर का माहौल बना रहा, जिसकी वजह से लोग अपने मकानों, दुकानों व ऑफिस से बहार निकल आए। हालांकि, अभी तक किसी जानमाल की हानि का कोई सूचना नहीं मिली थी।

Leave a Comment