Home » ताजा खबरें » तबादले के एक वर्ष बाद भी जेई ने नहीं छोड़ा सरकारी आवास

तबादले के एक वर्ष बाद भी जेई ने नहीं छोड़ा सरकारी आवास

हमीरपुर : जिले में अधिकारियों से पसंदीदा स्टेशन में आवंटित हुए सरकारी आवास का मोह नहीं छूट रहा है। लोक निर्माण विभाग में हमीरपुर में तैनात एक कनिष्ठ अभियंता ने तबादले के एक साल के बाद भी सरकारी आवास को नहीं छोड़ा है। विभाग की ओर से कनिष्ठ अभियंता को नोटिस भी जारी किया गया है लेकिन इसका भी कोई असर नहीं हुआ है। 31 जुलाई 2023 को कनिष्ठ अभियंता के तबादला आदेश जारी हुए थे। कनिष्ठ अभियंता ने बिलासपुर में ज्वाइन तो कर लिया लेकिन हमीरपुर लोक निर्माण विभाग के सरकारी आवास को नहीं छोड़ा। ऐसे में फिर विभाग की ओर से जेई को नोटिस जारी किया जाएगा। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि सरकारी विभाग के अधिकारियों ने तबादले के बाद आवास पर कब्जा रखा हो। इससे पहले भी हमीरपुर जिले में ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। कनिष्ठ अभियंता से लेकर अधिशाषी अभियंता तक सरकारी आवास के मोह में फंसे रहे। हमीरपुर और टौणीदेवी में अधिकारी तबादले के बावजूद सरकारी आवास पर कब्जा जमाए हुए थे। हालांकि, बाद में जब मामला सुर्खियों में आया तो अधिकारियों ने सरकारी आवास छोड़ दिए। टौणीदेवी में तैनात एक अधिकारी ने शिमला में तबादले के बावजूद सरकारी आवास को नहीं छोड़ा था। सरकारी आवास को लेकर यहां पर अधिकारियों में खूब उलझन हुई थी। अब इस मामले में दोबारा से विभाग की ओर कनिष्ठ अभियंता को नोटिस जारी किया जाएगा।

Leave a Comment