Home » ताजा खबरें » HRTC चालक का हार्ट अटैक से निधन, जसवां परागपुर के बढाल से संबध रखते थे चालक संजीव कुमार

HRTC चालक का हार्ट अटैक से निधन, जसवां परागपुर के बढाल से संबध रखते थे चालक संजीव कुमार

कांगड़ा: HRTC चालक का हार्ट अटैक से निधन हो गया। वहीं मृतक संजीव कुमार एचआरटीसी संसारपुर टैरस डिपो में तैनात था और रोज की तरह बस लेकर देहरा से 3:40 मिनट पर चला व करीब 7:45 मिनट पर दौलतपुर चौक पहुंचने पर उसकी तबीयत खराब होने लगी। जिसके चलते उसे स्थानीय चालकों व परिचालकों द्वारा अस्पताल ले जाया गया और इलाज शुरू करवाया गया। लेकिन इस दौरान उसकी मौत हो गई।

Leave a Comment

[democracy id="1"]