



कांगड़ा: HRTC चालक का हार्ट अटैक से निधन हो गया। वहीं मृतक संजीव कुमार एचआरटीसी संसारपुर टैरस डिपो में तैनात था और रोज की तरह बस लेकर देहरा से 3:40 मिनट पर चला व करीब 7:45 मिनट पर दौलतपुर चौक पहुंचने पर उसकी तबीयत खराब होने लगी। जिसके चलते उसे स्थानीय चालकों व परिचालकों द्वारा अस्पताल ले जाया गया और इलाज शुरू करवाया गया। लेकिन इस दौरान उसकी मौत हो गई।