हिमाचल उपचुनाव से पहले BJP नेता श्रीकांत शर्मा का बड़ा दावा

Himachal By-Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता श्रीकांत शर्मा ने हमीरपुर के दौरे पर कहा कि हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के दिन अब गिने-चुने रह गए हैं और यह अपने आप गिर जाएगी. यूपी के बीजेपी विधायक श्रीकांत शर्मा ने हमीरपुर में बुधवार को बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए दावा किया कि राज्य के लोग सीएम सुक्खू सरकार से तंग आ चुके हैं और वे बदलाव चाहते हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा, ”हिमाचल प्रदेश की जनता सुक्खू सरकार की नीतियों और कार्यों से निराश है. बीजेपी राज्य में मजबूत है और उसका उम्मीदवार हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव में भारी अंतर से जीत हासिल करेगा.” राज्य की तीन विधानसभा सीट देहरा, हमीरपुर और नालागढ़  तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे के बाद खाली हो गईं थी. इन निर्दलीय विधायकों ने फरवरी में हुए राज्यसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार को वोट दिया था और बाद में पार्टी में शामिल हो गए थे.

राज्य में 10 जुलाई को होने हैं उपचुनाव

श्रीकांत शर्मा ने कहा कि हमीरपुर की जनता का विश्वास और समर्थन हमेशा बीजेपी के साथ रहा है और इस बार भी जनता आशीष शर्मा को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए तैयार है. वरिष्ठ बीजेपी  नेता ने कहा, ”मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के दिन अब गिने-चुने रह गए हैं और यह खुद ही गिर जाएगी.” राज्य में उपचुनाव 10 जुलाई को होगा.

तीनों सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी में मुख्य मुकाबला

देहरा कांगड़ा जिले के अंतर्गत है जहां से बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है. यहां कांग्रेस के कमलेश और बीजेपी के होशियार सिंह मैदान में हैं. इसके अलावा तीन अन्य प्रत्याशी भी मैदान में हैं. हमीरपुर सीट पर बीजेपी के आशीष शर्मा और कांग्रेस पुष्पिंदर वर्मा के बीच मुकाबला है. इनके अलावा नंद लाल शर्मा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खड़े हुए हैं. नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने हरदीप सिंह बावा और बीजेपी ने के एल ठाकुर को टिकट दिया है. जबकि स्वाभिमान पार्टी के किशोरी लाल शर्मा प्रत्याशी हैं।

कोटी रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत…

सोलन: कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर देर रात कोटी रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक परवाणू क्षेत्र का रहने वाला था। हादसे के बाद रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की। ट्रेन शिमला से कालका की तरफ जा रही थी। रेलवे पुलिस निरीक्षक कुलवंत नेगी ने हादसे की पुष्टि की है

कांग्रेस सरकार को तालाबंदी की सरकार, सुक्खू सरकार का खिताब दिया : जनक

शिमला : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं विधायक डॉ जनक राज ने कहा की कांग्रेस की मित्रों की सरकार के राज में स्कूल के बच्चों की वर्दी बंद, लोगों के घरों का पानी बंद, डॉक्टर का एनपीए बंद, नौकरी देने वाला संस्थान बंद। जनक राज ने इस सरकार को तालाबंदी की सरकार सुक्खू सरकार का खिताब दिया। उन्होंने कहा की जब से कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई है तब से केवल मात्र प्रदेश को पीछे की ओर ले जाने का कार्य किया है, पूर्व भाजपा सरकार ने जहां स्कूल के बच्चों को वर्दी देने का बड़ा काम किया था। वहीं कांग्रेस सरकार ने इन स्कूल के बच्चों की वर्दी ही बंद कर दी, स्कूल के बच्चे जो प्रदेश और देश का भविष्य हैं उनको भी सरकार ने नहीं छोड़ा, जो सुविधा इनको मिल रही थी वह भी वापस ली गई।

उन्होंने कहा की 7 नवंबर 2023 को सीएम के आश्वासन के बाद भी अभी तक डाक्टरों के लिए एनपीए बहाल नहीं हो पाया है। मुख्यमंत्री केवल मात्र बोलते हैं पर करते कुछ नहीं है, सीएम केवल आश्वासन देते हैं पर जनता इंतजार करती रहती है और काम होता नहीं है। जब भी चुनाव आते हैं तब मुख्यमंत्री केवल जनता और कर्मचारियों से वादे करते हैं, पर पूरा कोई भी वादे को नहीं करते हैं। यह केवल वोट बताने की राजनीति की तरफ इशारा करता है। देहरा विधानसभा क्षेत्र में भी मुख्यमंत्री लोगों को बड़े-बड़े सपने दिखाने का काम कर रहे हैं, पर यह सपने कब टूट जाएंगे पता नहीं। नालागढ़ और हमीरपुर में भी यही हालत है।

राज्यपाल ने सम्पूर्ण क्रान्ति आंदोलन महोत्सव का किया शुभारंभ….

शिमला : जेपी आंदोलन के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर नई दिल्ली में सम्पूर्ण क्रांति आन्दोलन महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव का शुभारम्भ करते हुए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने जयप्रकाश नारायण को भारत के नव निर्माण का महान नायक बताया। उन्होंने कहा कि उनके प्रयासों के फलस्वरूप आज देश में लोकतंत्र को नई दिशा मिली है। देश के नव निर्माण आन्दोलन में उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा। देश की स्वतंत्रता संघर्ष और देश के निर्माण में उनका योगदान स्वर्णिम अक्षरों में अंकित है। राज्यपाल ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण यथार्थवादी थे और उन्होंने सपनों को हकीकत में बदला। हम सभी को उनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। राज्यपाल ने कहा कि लोक नायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केन्द्र द्वारा लोक नायक जयप्रकाश नारायण की स्मृति में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम प्रशंसनीय हैं और इनके माध्यम से उनकी स्मृतियों को संजोकर रखा जा रहा है। इस अवसर पर राज्यपाल ने सम्पूर्ण क्रांति आन्दोलन में महत्वपूर्ण योगदान के लिए 12 लोगों को जेपी सेनानी सम्मान से सम्मानित किया। इस अवसर पर केन्द्रीय तिब्बत प्रशासन के पूर्व प्रधानमन्त्री प्रो. समडोंग रिन्पोचे, पूर्व केन्द्रीय मंत्री बीके त्रिपाठी, शोधार्थी, विचारक और समाजसेवी उपस्थित रहे।

कुल्लू के रामशिला में ब्यास नदी में गिरा ट्रक, चालक का नहीं लग पाया कोई सुराग

कुल्लू : जिला मुख्यालय के साथ लगते रामशिला में बीती रात के समय एक ट्रक ब्यास नदी में गिर गया. हादसे के बाद ट्रक चालक का कोई पता नहीं चल पाया है. ट्रक चालक की तलाश जारी है. फिलहाल अभी इस बात की भी जानकारी नहीं मिल पाई है कि इस ट्रक में कितने लोग सवार थे. रात के समय लोगों को इस घटना का पता नहीं चल पाया. इस हादसे का पता उस समय चला जब लोग सुबह सैर करने के लिए सड़क पर निकले. इसी दौरान सड़क के नीचे ब्यास नदी में लोगों को ट्रक दिखा. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. वहीं, स्थानीय लोगों ने इस बारे में कुल्लू पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही कुल्लू पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और अब इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही पुलिस की टीमें ट्रक चालक की तलाश में भी जुटी हैं. पानी का बहाव तेज होने के चलते पुलिस की टीमें नदी के किनारे भी ट्रक चालक की तलाश कर रही हैं. संभावना जताई जा रही है कि रात के समय अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर ब्यास नदी में जा गिरा. ऐसे में ट्रक का चालक नदी में बह गया है या फिर वह बाहर निकल गया है. फिल्हाल ट्रक चालक के बारे में पुलिस ने जानकारी नहीं दी है. पुलिस के द्वारा अब ट्रक के मालिक से भी पूछताछ की जा रही है और स्थानीय लोगों से भी इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. एसपी कुल्लू डॉक्टर गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने बताया कि इन दिनों ब्यास नदी में पानी का बहाव भी काफी तेज है. ऐसे में पुलिस की टीम में ब्यास नदी के किनारो को भी छान रही हैं. पुलिस की टीम ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की छानबीन की जा रही है.

एसपी साहब, थानाध्यक्ष हमारी बात नहीं सुनते… SP के पास पहुंचे फरियादी, बताई पूरी कहानी…

पटनाः बिहार पुलिस के थानेदारों को अब पीड़ितों का आवेदन नहीं लेना, उन्हें थाने से भगा देना और फरियादियों की गुहार को अनदेखी करना भारी पड़ सकता है. क्योंकि पटना के सीनियर एसपी ने ऐसे ही कारनामा करने वाले दो थानाध्यक्षों को निलंबित कर दिया है. निलंबित किए गए थानाध्यक्षों में रामकृष्ण नगर थाना के अध्यक्ष कृष्ण चंद्र भारती और बेउर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार का नाम शामिल है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राम कृष्ण नगर थाना में एक महिला अपने साथ हुए शोषण का शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची थी. लेकिन थानाअध्यक्ष ने उसकी गुहार नहीं सुनी और मामले को अनदेखा कर दिया. इसके बाद पीड़िता सीनियर एसपी के पास पहुंची और अपनी आपबीती बताई और फिर चार दिनों बाद महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई. बेउर थाना क्षेत्र में भी इसी तरह का मामला था, जहां थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने भी एक पीड़ित की गुहार नहीं सुनी और उसे थाने से भगा दिया. पीड़ित फिर सीनियर एसपी के पास पहुंचा और अपनी पीड़ा बताई. इसके बाद एसपी ने बेउर थानाध्यक्ष को जमकर फटकार लगाई और तुरंत मामले की एफआईआर दर्ज करने को कहा. इस मामले में दोनों थानाध्यक्षों की नौकरी चली गई।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने अभिभाषण में दो स्कीमों का किया जिक्र, औरतों को मिलते हैं लाखों रुपये, आप भी उठा सकते है लाभ…..

दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए बेटियों के लिए मोदी सरकार की दो योजनाओं का जिक्र किया. उन्होंने सुकन्या समृद्धि योजना और लखपति दीदी योजना के बारे में बात की. ये दोनों ही योजनाएं महिलाओं के लिए पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई थीं. अगर आप भी लाखों का फायदा लेना चाहते हैं तो इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं. 18वीं लोकसभा के गठन के बाद संसद की संयुक्त बैठक में मुर्मु का यह पहला संबोधन है. उन्होंने जिस सुकन्या समृद्धि योजना की बात की है वह 10 साल या उससे कम साल की अपनी बेटी के लिए ही खुलवाया जा सकता है. इसमें जो पैसा मिलता है वह बेटी के 21 साल की आयु हो जाने पर ही मिलता है. आप हर माह इसमें 250 रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं. शुरु करने के बाद ज्यादा से ज्यादा 15 साल के लिए पैसे जमा किए जा सकते हैं. यह खाता नजदीकी पोस्ट ऑफिस, किसी भी बैंक में खुलवा सकते हैं. यह इनकम टैक्स के तहत पूरी तरह से टैक्स फ्री है. जिस दूसरी योजना का जिक्र उन्होंने किया है वह है लखपति दीदी योजना. मोदी सरकार की लखपति दीदी योजना दरअसल एक ऐसी स्कीम है जिसमें महिलाओं को अपना काम शुरू करने या बढ़ाने के लिए बिना ब्याज के लोन दिया जाता है. पूरी तरह से ब्याज मुक्त यह लोन अपनी तरह से अनोखा ही है जिस पर एक लाख रुपये से लेकर पांच लाख रुपये तक की रकम महिलाओं को दी जा सकती है. यह एसएचजी यानी सेल्फ हेल्प ग्रुप द्वारा अंजाम दिया जाता है. इसके तहत सालाना एक लाख आय की कैलकुलेशन दरअसल कम से कम चार कृषि मौसमों या फिर व्यापार चक्रों के लिए की जाती है जिनकी औसत मासिक आय दस हजार रुपये से ज्यादा है, यह कैलकुलेशन आय के टिकाऊ होने के चलते रखी गई है. बिजनेस करने के लिए ट्रेनिंग देना, आपके सामान को बाजार तक पहुंचाना और जो जरूरी कौशल चाहिए होंगे, वे सब इस स्कीम के तहत दि जा सकते हैं। 

दिग्गज BJP नेता लाल कृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के AIIMS में भर्ती….

दिल्ली: BJP के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत खराब होने के चलते उन्हें 26 जून की रात को दिल्ली के AIIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और वो डॉक्टरों की निगरानी में हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, 96 साल के आडवाणी को 26 जून की शाम को उम्र से जुड़ी समस्या हुई थी. इसके बाद उन्हें एम्स ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें जिरियाट्रिक डिपार्टमेंट में भर्ती कर लिया. ये डिपार्टमेंट बुजुर्गों के इलाज के लिए होता है. अस्पताल ने कहा कि वो स्थिर हैं और कड़ी निगरानी में हैं. जानकारी मुताबिक, आडवाणी का इलाज यूरोलॉजी स्पेशलिस्ट की देखरेख में हो रहा है. यूरोलॉजी मूत्र प्रणाली और प्रजनन अंगों की बीमारियों से संबंधित है. रिपोर्ट के मुताबिक, आडवाणी कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं. इसके चलते समय-समय पर घर पर ही उनका मेडिकल चेकअप किया जाता है.

बता दें, केंद्र सरकार ने इस साल भारत रत्न के लिए पांच नामों की घोषणा की थी जिसमें लालकृष्ण आडवाणी का नाम भी शामिल था. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, बीमारी के कारण लालकृष्ण आडवाणी इस समारोह में शामिल नहीं हो सके थे. तब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आडवाणी के आवास पर उनको प्रतिष्ठित भारत रत्न से सम्मानित किया था. इस मौके पर वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे. इससे पहले साल 2015 में आडवाणी को देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से नवाजा गया था. 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आडवाणी को इनवाइट किया गया था. हालांकि, वो इसमें शामिल नहीं हुए थे. आडवाणी की तरफ से बताया गया था कि ज्यादा ठंड होने के कारण उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में ना जाने का फैसला किया. लालकृष्ण आडवाणी ने 1998 से 2004 तक देश के गृह मंत्री और 2002 से 2004 तक उप प्रधान मंत्री के रूप में काम किया है. वो BJP के सह-संस्थापकों में से एक हैं और 2009 के आम चुनाव के दौरान पार्टी के प्रधान मंत्री पद के उम्मीदवार थे.

HRTC चालक का हार्ट अटैक से निधन, जसवां परागपुर के बढाल से संबध रखते थे चालक संजीव कुमार

कांगड़ा: HRTC चालक का हार्ट अटैक से निधन हो गया। वहीं मृतक संजीव कुमार एचआरटीसी संसारपुर टैरस डिपो में तैनात था और रोज की तरह बस लेकर देहरा से 3:40 मिनट पर चला व करीब 7:45 मिनट पर दौलतपुर चौक पहुंचने पर उसकी तबीयत खराब होने लगी। जिसके चलते उसे स्थानीय चालकों व परिचालकों द्वारा अस्पताल ले जाया गया और इलाज शुरू करवाया गया। लेकिन इस दौरान उसकी मौत हो गई।

Project Bhishm: हिमाचल में जहां बड़ी आपदा; वहां पहुंचेगा अस्पताल, आठ मिनट में उपचार….

शिमला: हिमाचल में बादल फटने, बाढ़ या फिर अन्य प्राकृतिक आपदा के चलते रास्ते बंद होने पर अब पीड़ितों को इलाज से महरूम नहीं रहना पड़ेगा। आपदा पीड़ितों को समय रहते मौके पर ही उपचार मिलेगा। इलाज के लिए पीड़ितों को अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा बल्कि अस्पताल खुद उनके पास आएगा। ऐसा संभव होगा केंद्र सरकार के प्रोजेक्ट भीष्म से। किसी भी तरह की आपदा के दौरान लोगों को सही समय पर मौके पर इलाज देने के लिए केंद्र सरकार ने इस प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश के बिलासपुर एम्स को जोड़ा है। दावा किया जा रहा है कि प्रोजेक्ट से जुड़ने वाला बिलासपुर एम्स देश का पहला स्वास्थ्य संस्थान है। प्रोजेक्ट के तहत एम्स को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करने के लिए आपदा अस्पताल आरोग्य मैत्री की सुविधा लेगी। एम्स के एमएस डॉ. दिनेश वर्मा ने बिलासपुर बचत भवन में उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित आपदा प्रबंधन की बैठक में यह जानकारी दी। डॉ. दिनेश ने बताया कि एम्स के प्रोजेक्ट से जुड़ने से अब प्रदेश में कहीं भी आपदा होने पर वहां पर महज आठ मिनट में अस्पताल तैयार कर मरीजों का इलाज शुरू किया जा सकेगा। इससे फायदा होगा कि किसी आपदा पीड़ित की इलाज के अभाव में जान नहीं जाएगी। एम्स के डॉक्टरों को ट्रेनिंग दे दी गई है। बॉक्सों में अस्पताल का सामान तीन महीने में बिलासपुर पहुंच जाएगा।

ऐसे बनेगा अस्पताल, एक साथ 200 लोगों को इलाज 
प्रोजेक्ट भीष्म के तहत एम्स बिलासपुर को 720 किलो के 36 बॉक्स मिलेंगे। इसमें अस्पताल का सारा सामान मौजूद रहेगा। हेलिकाप्टर की मदद से ये बॉक्स आपदा स्थल पर पहुंचाएं जाएंगे। इन बॉक्स की खासियत यह है कि न तो ये अधिक ऊंचाई से गिराने पर टूटते हैं और न ही पानी का असर होता है। 36 बॉक्स मौके पर पहुंचने के बाद 8 मिनट में अस्पताल तैयार कर मरीजों का इलाज शुरू किया जा सकेगा। इसमें 200 लोगों के इलाज की सुविधा रहेगी। वहीं, इसमें ऑपरेशन थियेटर से लेकर एक्सरे, वेंटिलेटर की सुविधा भी रहेगी। साथ ही ब्लड सैंपल भी लिए जा सकेंगे। प्रोजेक्ट मिलने से बिलासपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों को भी सीधा फायदा होगा। एम्स ने आपदा से निपटने को अलग से एसओपी तैयार किया है, यह सराहनीय कदम है। एम्स का कंट्रोल रूम जिला आपदा प्रबंधन के कंट्रोल रूम से सीधे जुड़ेगा ताकि किसी भी प्रकार की आपदा के समय जानकारी साझा की जा सके।