Home » Uncategorized » कांग्रेस-बीजेपी को ABVP ने चुनावों के दौरान SPU को लेकर किए वादों की दिलाई याद

कांग्रेस-बीजेपी को ABVP ने चुनावों के दौरान SPU को लेकर किए वादों की दिलाई याद

मंडी: एसपीयू मंडी की एबीवीपी इकाई के अध्यक्ष हर्षित मिन्हास ने कांग्रेस-बीजेपी को चुनावों के दौरान एसपीयू को लेकर किए वादों की एबीवीपी ने याद दिलाई। उन्होंने कहा कि चुनावों में दोनों दलों ने एसपीयू को बनाया था, अब उन वादों को पूरा करने का समय है। उन्होंने कहा कि चुनावों के बाद इस यूनिवर्सिटी को न्याय दिलाने के लिए अब कोई नेता पहल नहीं कर रहा है। चुनाव खत्म होते ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राजनीतिक दलों को सरदार पटेल यूनिवर्सिटी को लेकर चुनावों के दौरान किए वादों को याद दिलाया। विद्यार्थी का कहना है कि चुनावों के दौरान कांग्रेस व बीजेपी के द्वारा एसपीयू के दायरे को बढ़ाने को लेकर कई तरह के वादे किए थे। यह समय अब उन वादों को पूरा करने का है। यह मांग विद्यार्थी परिषद ने मंडी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान की है। प्रेस वार्ता के दौरान एसपीयू एबीवीपी इकाई अध्यक्ष हर्षित मिन्हास ने प्रदेश सरकार पर मंडी के साथ सौतेला व्यवहार करने के आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने सत्ता में आते ही सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के दायरे को कम कर दिया है।

प्रदेश सरकार को नव शिशु की भांति इस यूनिवर्सिटी को संभालना चाहिए, लेकिन उनका इस विश्वविद्यालय के लिए नकारात्मक रवैया रहा। यूनिवर्सिटी के सभी विभागों में स्टाफ की कमी है। उन्होंने प्रदेश सरकार से एसपीयू में स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति, गैर शिक्षकों की भर्ती करने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरदार पटेल विश्वविद्यालय ही एक मात्र ऐसा विश्वविद्यालय है जहां अध्यरत्त लड़कों के लिए हॉस्टल की सुविधा नहीं है। इन मांगों को लेकर विद्यार्थी परिषद दो बार सूबे के सीएम को मांग पत्र भी प्रेषित कर चुकी है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कि कहा कि चुनावों में कांग्रेस-बीजेपी ने इस यूनिवर्सिटी को मुद्दा बनाकर केवल वोट बैंक की राजनीति की। लेकिन अब इस यूनिवर्सिटी को न्याय दिलाने के लिए कोई भी नेता आगे नहीं आ रहा है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]