



मंडी: मैदानी क्षेत्रों में पारा चढ़ने से पर्यटकों ने हिमाचल का रुख कर लिया है। होटल व गेस्ट हाउस में कमरे न मिलने के कारण पर्यटक जंगल में टेंट लगाकर रह रहे हैं।
मंडी-कांगड़ा जिले की सीमा से सटे पर्यटन स्थल बरोट, राजगुंधा, मुल्थान और बीड़ बिलिंग में सब होटल व गेस्ट हाउस पैक चल रहे हैं। जिस होटल के एक कमरे के लिए 1500 से 2000 रुपये चुका कर सुविधा हासिल की जा रही थी वहां पर 3000 से 3500 रुपये अदा करने के बाद भी कमरा नहीं मिल रहा है।
दिल्ली-हरियाणा समेत इन राज्यों के पर्यटक पहुंचे हिमाचल
होटल व गेस्ट हाउस संचालकों के द्वारा तैयार किए गए अस्थायी शिविर भी पैक चल रहे हैं। विभिन्न विभागों के विश्राम गृहों में भी सुविधा हासिल करने के लिए पर्यटकों का पसीना छूट रहा है।