



शिमला: प्रदेश इस समय जलसंकट से गुजर रहा है। पानी की आपूर्ति पूरे प्रदेश में प्रभावित है। पर्यटन सीजन चल रहा है, लेकिन हर जगह पानी की कमी से लोग परेशान हो रहे हैं। इस संकट से निपटने के लिए सरकार की ओर से गंभीरता से प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। ये बात नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कही उन्होंने कहा कि प्रदेश की राजधानी की बात करें तो ज्यादातर जगहों पर चार से पांच दिन में पानी आ रहा है। कई जगहों पर हालात और भी बुरे हैं। पूरे प्रदेश का यही हाल है, लेकिन सरकार इस मामले में पूरी तरह से खामोश है। सरकार इस जलसंकट को हल करने के लिए गंभीरता से काम नहीं कर रही है। यह पहले से तय था कि गर्मी के मौसम में पानी की खपत बढ़ती है। पर्यटन सीजन की वजह से प्रदेश में भारी संख्या में लोग आते हैं, जिस वजह से होटलों में भी पानी की खपत बढ़ जाती है। गर्मी के मौसम में पानी की समस्या से निपटने के लिए खास प्रबंध होने चाहिए, लेकिन सरकार की ओर से इस मामले में कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई।