



दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन कर रही अफगानिस्तान की टीम को सुपर-8 में प्रवेश करने से पहले तगड़ा झटका लगा है. अफगानिस्तान के स्टार ऑफ स्पिनर मुजीब-उर-रहमान टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं. 23 साल के मुजीब पिछले कुछ सालों में अफगानिस्तान के क्रिकेट में महत्वपूर्ण योगदान देते आ रहे हैं. वो अफगानिस्तान की स्पिन बैट्री का अहम हिस्सा हैं. मुजीब के स्थान पर अफगानिस्तान के स्क्वाड में हजरतुल्लाह जजई को शामिल किया गया है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 की बात की जाए तो टूर्नामेंट में मुजीब का तेज पिचों पर ज्यादा मौके नहीं मिल सके. वो ग्रुप सी के केवल एक मैच में शामिल हुए, जहां उन्होंने युगांडा के खिलाफ तीन ओवरों में 1/16 रन देकर शानदार प्रदर्शन किया. उंगली में चोट के कारण वो अब टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं. वो अब तक 46 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 59 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस दौरान उनका इकोनॉमी 6.35 का रहा.