



शिमला : हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम कहर बरपाने वाला है. प्रदेश में सात दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. गुरुवार को प्रदेश में बादल छाए हुए हैं. वहीं, हल्की धूप भी निकली है. शिमला में बादल छाए हैं और बारिश के आसार हैं. इससे पहले, बुधवार को भी हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई और लोगों को गर्मी से भी राहत मिली. अहम बात है कि हिमाचल के ऊना जिले में पारा 42 डिग्री के करीब पहुंच गया है. लेकिन अब बारिश से राहत बरसने वाली हैं. मौसम विज्ञान के शिमला केंद्र ने गुरुवार को बुलेटिन जारी किया और बताया कि 9 से 15 मई तक प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया गया है. अहम बात है कि इस दौरान बारिश, बर्फबारी और तूफान आएगा. ऊना जिले में गुरुवार को अधिकतम पारा 39.9 डिग्री दर्ज हुआ है. ऐसे में अधिकतम और न्यूनतम पारा प्रदेश भर में गिरा है. केलांग में अधिकतम पारा 4 डिग्री रहा है. इसके अलावा, बीते 12 घंटे में चंबा के भरमौर में ओले गिरे हैं. वहीं, सुंदर नगर और शिमला में तूफान आया था. वहीं, हमीरपुर के सुजानपुर में 12.8 एमएम, जोगिंद्रनगर में 6.0, सोलन के कंडाघाट में 4.2, सोलन शहर में 4.0, चंबा के भरमौर में 2.0 और नाहन में 1.1 एमएम बारिश हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले सात दिनों में येलो अलर्ट के चलते हिमाचल प्रदेश में 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. मौसम में बदलाव और धुंध के चलते गुरुवार को कुल्लू के भुंतर एयरपोर्ट से कुल्लू-दिल्ली-अमृतसर के लिए एलाइंस एयर की फ्लाइट रद्द हो गई. एयरपोर्ट के आसपास धुंध होने से चलते फ्लाइट को रद्द करना पड़ा. यहां पर धुंध के चलते विजिबिल्टी काफी खराब हो गई है. ऐसे में एयरपोर्ट पर देश-विदेश यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी. अहम बात यह है कि पर्यटन सीजन में फ्लाइट रद्द होने से कारोबारियों को नुक्सान हो रहा है।