



सोलन: जिला सोलन पुलिस की विशेष टीम ने चिट्टे के मुख्य सप्लायर को पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि इस आरोपी के संपर्क में प्रदेश के 80 से ज्यादा युवा थे, जो चिट्टे की सप्लाई करते थे। पुलिस ने यह कार्रवाई पकड़े गए शिमला जिले के दो युवकों से पूछताछ के आधार पर की है। 3 मई को पुलिस को सूचना मिली कि एक टैक्सी नंबर कार धर्मपुर से सोलन की तरफ आ रही है, जिसमें शिमला निवासी रमन रवि वर्मा और रवि शर्मा सवार थे।

उक्त दोनों युवक चिट्टा की खरीद फरोख्त में संलिप्त हैं और चिट्टे लेकर आ रहे हैं। पुलिस टीम ने टैक्सी को शमलेच-आंजी पुल पर रोका और कार सवार युवकों रमन रवि वर्मा (26) निवासी नजदीक तिब्बतियन मोनेस्ट्री धार संजौली शिमला और रवि शर्मा (31) निवासी भट्ठाकुफर चमियाना से करीब 9 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अदालत में पेश करके 5 दिन की पुलिस हिरासत में लिया। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी रवि शर्मा जोकि लोक निर्माण विभाग में स्टेनोग्राफर का काम करता है, पहले भी नशा तस्करी के मामले में संलिप्त रहा है। 2023 में थाना धर्मपुर में दर्ज अभियोग में इससे 6.50 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया था। मुख्य सप्लायर उत्तर प्रदेश निवासी आरोपी से 20,000 रुपये की एडवांस पेमेंट पर चिट्टा खरीदा था। इन आरोपियों ने सप्लायर से पिछले एक महीने में ही 3 लाख रुपये से ज्यादा की चिट्टा की खरीद फरोख्त की है और ये पिछले कुछ समय से इस तस्करी में संलिप्त हैं। इस नेटवर्क की जांच आगे बढ़ाते हुए सात मई को थाना सदर की टीम ने चिट्टा सप्लाई के फाइनेंशियल हैंडलर आरोपी हिम्मत (22) निवासी गांव व डाकघर वरवाला पंचकुला हरियाणा को पंचकुला से गिरफ्तार किया। मुख्य सप्लायर प्रदीप कुमार (28) निवासी प्लाईकला जिला लखीमपुर-खीरी उत्तर प्रदेश हाल रिहायश डेराबस्सी को मोहाली से गिरफ्तार किया। आरोपी प्रदीप चिट्टा तस्करी में पहले भी संलिप्त रहा है। थाना चंडी मंदिर हरियाणा और थाना खरड़ पंजाब में चिट्टा तस्करी का एक-एक मामला दर्ज है। आरोपियों को अदालत में पेश किया जा रहा है। मामले की पुष्टि एसपी सोलन गौरव सिंह ने की है। नकली दवा बनाने वाली बद्दी की मैग्नाटेक कंपनी के संचालक मुकेश सैणी को नालागढ़ अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 20 मई तक जेल में भेज दिया गया। इससे पहले आरोपी 08 मई तक पुलिस रिमांड पर था। बीते वर्ष 15 जुलाई 2023 को ड्रग विभाग ने आरएस रोड लाइन ट्रांसपोर्ट के गोदाम से एक गाड़ी पकड़ी थी। इसमें नकली दवाएं मिली थीं। ड्रग कंट्रोलर मनीष कपूर ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 20 मई तक जेल में भेज दिया गया है।