Home » Uncategorized » कांगड़ा : दो दिनों तक शवों की रखवाली करता रहा बेजुबान पालतू डॉग….

कांगड़ा : दो दिनों तक शवों की रखवाली करता रहा बेजुबान पालतू डॉग….

कांगड़ा: जिला कांगड़ा के विश्व प्रसिद्ध बीड बिलिंग में मृत मिले अभिनंदन गुप्ता व प्रणिता के शवों की रखवाली अभिनंदन गुप्ता का पालतू डॉग दो दिनों तक करता रहा। अभिनंदन गुप्ता अपने पालतू कुत्ते जर्मन शेफर्ड अल्फा सहित बिलिंग गया था। बताया जा रहा प्रणिता भी उसके साथ थी। घर न पहुंचने पर उसकी तलाश सोमवार को बिलिंग व नीचे उतरने वाले रास्ते में पुलिस व कुछ स्थानीय लोगों द्वारा की गई लेकिन किसी तरह का सुराग हाथ में नहीं लगा। रेक्सयू टीम ने मंगलवार को दोनों के शव बरामद किए।

Leave a Comment

[democracy id="1"]