



शिमला: राज्य बिजली बोर्ड कर्मचारी व इंजीनियर के संयुक्त मोर्चो ने सोमवार को भी प्रदर्शन जारी रखा। प्रदेशभर में बोर्ड कार्यालयों के बाहर भोजन अवकाश के दौरान मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। मोर्चा ने बोर्ड प्रबंधन को 11 जनवरी को शिमला में प्रदेशस्तरीय प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
उस दिन प्रदेशभर से हजारों कर्मचारी, अभियंता व पेंशनर शिमला पहुंचेंगे। मोर्चा ने कहा कि वर्तमान प्रबंध निदेशक को अगर सरकार तुरंत नहीं हटाती तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
प्रबंध निदेशक भी मुख्यालय में रहे मौजूद
शिमला में बोर्ड मुख्यालय के बाहर मोर्चो के संयोजक ईं. लोकेश ठाकुर, सह संयोजक हीरा लाल वर्मा और पेंशनर वाईपी सूद, एलआर ठाकुर ने कर्मचारियों को संबोधित किया। कर्मचारी व अभियंता बोर्ड में स्थायी प्रबंध निदेशक की नियुक्ति की मांग कर रहे हैं। इस बीच प्रबंध निदेशक भी मुख्यालय में ही मौजूद रहे। इसके बावजूद संयुक्त मोर्चो ने प्रदर्शन किया। मोर्चो ने आरोप लगाया कि बोर्ड की परिस्थितियों को बिगाड़ने व पुरानी पेंशन बहाल न होने में वर्तमान प्रबंध निदेशक का सबसे बड़ा योगदान है।