Home » Uncategorized » पहाड़ों की रानी शिमला पर्यटकों से गुलजार, बर्फ न होने से मायूस हुए सैलानी…

पहाड़ों की रानी शिमला पर्यटकों से गुलजार, बर्फ न होने से मायूस हुए सैलानी…

शिमला: राजधानी मे मौसम लगातार साफ बना हुआ है। मैदानी इलाकों में घना कोहरा और कड़कड़ाती ठंड पड़ रही है। पहाड़ों पर मौसम साफ होने से खिलखिलाती धूप निकल रही है। ऐसे में बर्फ के दीदार के लिए पहाड़ों की रानी शिमला पहुंच रहे पर्यटकों को निराशा हाथ लग रही है। नए साल में पहाड़ों की रानी शिमला पर्यटकों से गुलजार है। तापमान सामान्य से ज्यादा ही चल रहे हैं। इससे दिन के समय लोगों को ठंड का कोई ज्यादा एहसास नहीं हो रहा। रिज पर पहुंचने पर लोग आइस क्रीम का लुत्फ उठा रहे हैं। लोगों को उम्मीद थी कि नए वर्ष में शिमला में बर्फ देखने को मिलेगी। शिमला पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि शिमला ज्यादा ठंड मैदानी क्षेत्रों में पड़ रही है। दिल्ली पंजाब, हरियाणा से आए पर्यटकों का कहना है कि मैदानी राज्य इन दिनों घने कोहरे की चपेट में है। कड़कड़ाती ठंड में लोगों का बाहर निकलना दूबर है। ऐसे में वे पहाड़ों का दीदार करने के लिए पहुंचे हैं उम्मीद थी कि शिमला व हिमाचल के अन्य जगहों में बर्फबारी देखने को मिलेगी लेकिन इस बार कहीं भी बर्फ नहीं पड़ी है, इससे उन्हें निराशा ही मिली है।

Leave a Comment