Home » Uncategorized » सोलन पहुंची `विकसित भारत यात्रा`….

सोलन पहुंची `विकसित भारत यात्रा`….

सोलन: केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए इन दिनों चलाई जा रही विकसित भारत यात्रा आज सोलन पहुंची, जहां चिल्ड्रन पार्क में एलईडी के माध्यम से लोगों को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई, वहीं केंद्र सरकार की योजनाओं के पंपलेट कैलेंडर इत्यादि भी दिए गए ताकि अधिक से अधिक लोगों तक केंद्र की योजनाएं पहुंचे.

इस दौरान केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लाभार्थियों ने बेहद लाभकारी बताया. इस दौरान लोगों के आभा कार्ड भी बनाए गए. लाभार्थियों ने बताया कि उन्हें केंद्र की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला है, जिससे वह अपना कार्य अच्छे से कर रहे हैं उन्होंने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना सहित अनेकों योजनाओं को बेहद लाभकारी बताया. नगर-निगम सोलन के कमिश्नर जफर इकबाल ने बताया कि साल 2047 तक विकसित भारत का निर्माण हो और विश्व में भारत प्रथम स्थान पर हो, इसके लिए विकसित भारत यात्रा चलाई गई है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना और उन्हें उनके लाभ लेने के लिए प्रेरित करना ही ‘विकसित भारत यात्रा’ का मुख्य लक्ष्य है.

Leave a Comment