Home » Uncategorized » HP IAS Promotion News: हिमाचल में 4 आईएएस अधिकारियों की प्रमोशन, पढ़ें किसे मिली कौन सी जिम्मेवारी..

HP IAS Promotion News: हिमाचल में 4 आईएएस अधिकारियों की प्रमोशन, पढ़ें किसे मिली कौन सी जिम्मेवारी..

शिमला: हिमाचल प्रदेश वन विभाग में पदोन्नत किए गए नौ रेंज वन अधिकारियों के तैनाती आदेश जारी किए गए हैं। रेंज अधिकारियों को पांच दिन के भीतर तैनाती के स्थान पर ड्यूटी ज्वाइन करनी होगी। विभिन्न वन परिमंडलों में लंबे समय से आरओ के पद खाली चल रहे थे। पदोन्नत रेंज अधिकारियों में सोलन लाल को लुहरी, महेंद्र सिंह राजगढ़, गुरदयाल सिंह भज्जी, रत्न सिंह चवाई, पूर्ण राम साच पांगी, वरयाम सिंह चुवाड़ी चंबा ,छोटू राम चौपाल, शांकिया राम को खुंडिया देहरा तैनात किया गया है। इस संबंध में सचिव वन अमनदीप गर्ग की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।

Leave a Comment