



कहते हैं कि अगर घोड़ा घास से दोस्ती करेगा तो खाएगा क्या? ऐसे में जो कंपनी चल ही रही हो कीड़े-मकड़ों को मारने के बिजनेस से, वो अगर उनके लिए दुख करने लगे तो वो अपना काम कैसे करेगी? हालांकि आज हम आपको एक ऐसी ही कंपनी के बारे में बताएंगे, जो अपने पापों यानि बेगुनाह जीवों को मारने के बदले हर साल एक सेरेमनी रखती है और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती है.
कंपनी का नाम अर्थ कॉर्पोरेशन है और वो पेस्टिसाइड इंडस्ट्री में काम करती है. ये जापान में अपनी इंडस्ट्री में काफी मशहूर है और नंबर वन की पोज़िशन पर है. पेस्टिसाइड कंपनी हर साल एक बार मंदिर में एक सेरेमनी ऑर्गनाइज़ करती है. इसमें उन जीवों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की जाती है, जो उनके हाथों मारे गए हैं. ये अपने आपमें काफी अजीबोगरीब आयोजन होता है.
कीड़ों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना
Earth Corporation का कहना है कि वो अपने बेहतरीन प्रोडक्ट्स के लिए रिसर्च के दौरान ऐसे जीवों पर प्रयोग करते हैं, जिन्हें इसी के लिए ब्रीड किया जाता है. ऐसे प्रयोगों में कीड़ों की जान चली जाती है. चूंकि छोटे से छोटे जीव का बलिदान मैटर करता है, ऐसे में कंपनी आको सिटी के मायोदोजी मंदिर में कीड़ों के सम्मान में एक प्रार्थना सभा रखती है. इस सभा में कंपनी के कर्मचारी हिस्सा लेते हैं और एक पुजारी प्रार्थना करते हैं. इतना ही नहीं इस दौरान मरे हुए कीड़ों की दर्जनों तस्वीरें भी रखी जाती हैं, जिनमें मच्छर, मक्खी, कॉकरोच और टिक शामिल होते हैं. आप कंपनी की सेंसिटीविटी के बारे में सोचने से पहले जान लीजिए कि खासतौर पर रिसर्च के दौरान उन्हें मारने के लिए ही कंपनी हर साल 10 लाख कॉकरोच और एक करोड़ से ज्यादा टिक्स पैदा कराती है. आखिर में इन्हें इंसानों की ज़िंदगी आरामदेह बनाने के लिए रिसर्च के दौरान मार दिया जाता है. Earth Pharmaceutical Research के चीफ तोमिहिरो कोबोरी का कहना है कि इस तरह से कीड़ों के बलिदान को सम्मान दिया जाता है.