Home » Uncategorized » भुभू सुरंग को धरातल पर उतारने के लिए हिमाचल सरकार ने तेज की कवायद…

भुभू सुरंग को धरातल पर उतारने के लिए हिमाचल सरकार ने तेज की कवायद…

शिमला : हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू और जोगिंद्रनगर के बीच दूरियों को पाटने वाली प्रस्तावित भूभू-टनल बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने कवायद तेज कर दी है। प्रदेश सरकार ने केंद्र से आग्रह किया है कि भूभू टनल के संबंध में प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाए। इस संबंध में मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भूभू टनल के संबंध में मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया प्राथमिकता पत्र सौंपा है। भुभू टनल बनाने की कवायद पिछले दो दशकों से चली है। टनल को लेकर सर्वे भी हुआ, लेकिन प्रदेश में रही सरकारें भूभू टनल को धरातल पर नहीं उतार सकीं। हालांकि यह टनल काफी महत्वपूर्ण है। भूभू टनल बनने से कुल्लू से जोगिंद्रनगर की दूरी 70 किमी कम होगी। कुल्लू और मंडी जिला के लोगों को इसका फायदा मिलेगा। जिस तरह से अटल टनल रोहतांग लाहौल के लोगों के वरदान साबित हुई है, उसी प्रकार भूभू टनल भी कुल्लू और मंडी जिला के लोगों के लिए लाभकारी साबित होगी। वहीं सामरिक महत्व से इस टनल का इस्तेमाल किया जा सकेगा। आपदा के दौरान कुल्लू और कुल्लू मंडी के बीच फोरलेन क्षतिग्रस्त हो गया था। मंडी-कटौला-कुल्लू सड़क भी भूस्खलन से बंद हो गई थी। भविष्य में अगर ऐसी स्थिति आती है तो भूभू टनल एक विकल्प के तौर पर इस्तेमाल की जा सकती है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को सौंपा पत्र
मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के द्वारा दिया गया प्राथमिकता पत्र सौंपकर उन्हें इस पर कार्य करने का अनुरोध किया गया है। सरकार भूभू टनल के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रही है।

सिकंदर कुमार ने ऊना से हमीरपुर तक रेल लाइन बिछाने की उठाई मांग
वहीं, राज्यसभा सांसद सिकन्दर कुमार ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से दिल्ली में मुलाकात कर ऊना से हमीरपुर तक रेल लाइन बिछाने की मांग उठाई है। उन्होंने अपने प्रस्ताव में कहा है कि ऊना तक रेल की सुविधा है और ऊना से हमीरपुर तक रेल लाइन बिछाने की संभावनाएं हैं। अगर यह रेल लाइन बिछती है तो लोगों को सुविधा और रेलवे को अच्छी आमदनी मिलेगी। हमीरपुर में बाबा बालक नाथ जी का मंदिर है इसलिए श्रद्धालुओं को भी सुविधा हाेगी। सिकंदर कुमार ने सदन में शून्य काल में भी ऊना-हमीरपुर रेलवे लाईन के मुद्दे को उठाया। भानुपल्ली बिलासपुर-लेह रेल लाइन के कार्य में तेजी लाने की भी मांग की।

Leave a Comment

[democracy id="1"]