Home » Uncategorized » हिमाचल: कांग्रेस सरकार और संगठन में सियासी घमासान, कांग्रेस मुख्यालय में बुलाई अहम बैठक, जानिए क्यों ?

हिमाचल: कांग्रेस सरकार और संगठन में सियासी घमासान, कांग्रेस मुख्यालय में बुलाई अहम बैठक, जानिए क्यों ?

शिमला : हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस संगठन और सरकार के बीच तालमेल न होने की खबर के बीच एक बड़ी खबर आई है. कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में 7 दिसंबर को एक अहम बैठक बुलाई गई है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू इस बैठक में विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे. कांग्रेस के सभी जिलाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष और अग्रणी संगठनों के प्रमुखों के साथ ये अहम बैठक होगी. शिमला में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में ये बैठक की जाएगी. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय की ओर दी गई जानकारी के अनुसार, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्षों, ब्लॉक अध्यक्षों और कांग्रेस पार्टी के सभी अग्रणी संगठनों के प्रदेश प्रमुखों की एक बैठक 7 दिसम्बर को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में सुबह 11 बजे बुलाई गई है. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद प्रतिभा सिंह करेंगी. बैठक में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू विशेष तौर पर शिरकत करेंगे. कांग्रेस संगठन महासचिव रजनीश किमटा ने सभी जिला अध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों  के साथ साथ अग्रणी संगठनों के प्रमुखों को इस बैठक में आवश्यक तौर पर उपस्थित होने को कहा है.

बैठक में संगठन से जुड़े मुद्दों के अतिरिक्त 11 दिसम्बर को प्रदेश कांग्रेस सरकार के एक साल पूरा होने के अवसर पर धर्मशाला में होने वाले समारोह की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे. इसके अतिरिक्त पार्टी पदधाधिकारियों को इस समारोह के आयोजन के लिए आवश्यक जिम्मेवारियां भी दी जाएंगी. ये भी बता दें कि सीएम सुक्खू ने शिमला में मंगलवार शाम को 2022 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवारों के साथ एक विशेष बैठक भी की. इस बैठक में कैबिनेट मंत्री हर्षवर्धन चौहान और सीपीएस संजय अवस्थी भी मौजूद रहे. इस बैठक में सरकार के एक साल के कार्यकाल पूरा होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई, साथ ही सरकार के अब तक के कार्यकाल को लेकर फीडबैक भी लिया गया.

सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस बैठक में 11 दिसंबर के कार्यक्रम को सफल बनाने और ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने के निर्देश दिए गए हैं. सीएम ने सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए और फील्ड में पार्टी नेताओं को आ रही परेशानियों के बारे में भी पूछा. ट्रांसफर को लेकर सीएम ने बैठक में कहा कि सरकार तबादलों के लिए नई पॉलिसी ला रही है. पारदर्शिता लाने के लिए ही फिलहाल ट्रांसफर्स पर रोक लगाई गई है. इस दौरान पार्टी नेताओं ने भी अपनी समस्याएं सीएम के समक्ष रखी. साथ ही अपने अपने क्षेत्र में दूसरे नेताओं के दखल का भी मुद्दा उठाया. करीब सवा घंटा तक ये बैठक चली।

Leave a Comment

[democracy id="1"]