Home » Uncategorized » दाड़लाघाट स्कूल में चोरी करने वाला चोर 9 महीने बाद गिरफ़्तार…

दाड़लाघाट स्कूल में चोरी करने वाला चोर 9 महीने बाद गिरफ़्तार…

सोलन : रा0व0मा0 पाठशाला दाड़लाघाट ने थाना दाड़लाघाट में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 28 फरवरी 2023 की रात्रि को किसी शातिर ने पाठशाला के चौकीदार को कमरे में बाहर से कुण्डा लगा कर कमरे के अन्दर ही बन्द कर दिया। और पाठशाला के अधीक्षक व प्रधानाचार्य के कार्यालय के कुन्डे तोड़कर कार्यालय में रखी अलमारी से नकदी मु0 53,567/-रू0 चुरा लिये। बता दें कि यह नकदी बच्चों की स्कुल फीस की थी। जिस पर अभियोग संख्या 0020/2023 दिनाँक 01-03-2023 चोरी की धाराओं में थाना दाड़लाघाट में दर्ज किया गया था। वहीं इस अभियोग में अन्वेषण के दौरान अन्वेषणाधिकारी द्वारा सभी पहलुओं पर जाँच की गई और पूर्व में चोरी की वारदातों में संलिप्त रहे आरोपियों की भी तकनीकी जाँच और डेटा का विश्लेषण किया गया तो दाड़लाघाट स्कुल में हुई चोरी की उपरोक्त वारदात में आरोपी रामपाल निवासी गांव बटेड़-बिलासपुर की संलिप्त पाया गया। जिस पर इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान आरोपी रामपाल निवासी गांव बटेड़-बिलासपुर को 21 नवंबर 2023 को अर्की से गिरफ्तार किया गया है, जिसे आज अर्की अदालत में पेश किया गया। वहीं माननीय अदालत ने आरोपी को 5 दिन की पुलिस हिरासत भेज दिया गया है। इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान पाया गया है कि आरोपी रामपाल के विरूद्ध प्रदेश के विभिन्न जिलों में हत्या, हत्या का प्रयास, चोरी तथा मारपीट आदि के कुल 48 अभियोग पंजीकृत हैं, जिनमें से अधिकांश मामले चोरी के हैं तथा यह आरोपी बिलासपुर जिले के थाना भराड़ी के चोरी के एक अभियोग में कण्डा जेल में सजायफ़्ता भी रहा था ।

Leave a Comment