Home » Uncategorized » IND vs AUS World Cup Final Live: विराट-राहुल ने बचाई टीम की लाज, ऑस्ट्रेलिया के सामने आसान लक्ष्य, भारत 50.0 ओवर के बाद 240/10

IND vs AUS World Cup Final Live: विराट-राहुल ने बचाई टीम की लाज, ऑस्ट्रेलिया के सामने आसान लक्ष्य, भारत 50.0 ओवर के बाद 240/10

IND vs AUS Score World Cup Final Live: फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और शानदार शुरुआत की. भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 47 रन की तेज पारी खेली. इसके अलावा विराट कोहली और केएल राहुल ने अर्धशतक ठोके. इन पारियों की बदौल भारतीय टीम 241 रन के स्कोर तक पहुंची है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट हासिल किए. ऑस्ट्रेलिया 0.0 ओवर के बाद 0/0

वर्ल्ड कप फाइनल के लिए मंच पूरी तरह से सजा हुआ है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल के लिए मंच पूरी तरह सजा हुआ है. महामुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 47 रन की शानदार पारी खेल टीम को तेज शुरुआत दिलाई. इसके अलावा विराट कोहली ने 54 रन की पारी खेली. विराट के विकेट के बाद भारतीय टीम मुश्किल में नजर आई. केएल राहुल ने 66 रन की पारी खेल टीम को 200 के पार पहुंचा दिया था. कंगारू टीम की तरफ से तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट हासिल किए. इसके अलावा जोश हेजलवुड और कप्तान कमिंस के खाते 2-2 विकेट आए. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 241 रन का लक्ष्य रख दिया है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें वनडे विश्व कप के इतिहास में दूसरी बार फाइनल में भिड़ रही हैं. इससे पहले दोनों का आमना सामना साल 2003 में हुआ था जब कंगारू टीम ने साउथ अफ्रीका में खेले गए विश्व कप मैच के फाइनल में भारत को 125 रन से हराया था. टीम इंडिया की नजर 12 साल के खिताबी सूखे को खत्म करने पर है. भारत ने आखिरी बार 2011 में विश्व कप पर कब्जा जमाया था. तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम ने 28 साल बाद भारत को वनडे में विश्व विजेता बनाया था.

कोहली बना चुके हैं 711 रन
मौजूदा विश्व कप में भारतीय स्टार बैटर विराट कोहली सर्वाधिक 711 रन बना चुके हैं वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने अभी तक घातक गेंदबाजी की है. शमी ने 6 मैचों में 23 विकेट लेकर सनसनी मचा दी है. विराट और श्रेयस ने इस विश्व कप में अभी तक 537 रन की साझेदारी की है. श्रेयस अय्यर इस विश्व कप में लगातार दो शतक जड़कर खुद को प्लेयर ऑफ द सीरीज के दौड़ में शामिल कर लिया है. टीम इंडिया के लिए अच्छी बात यह है कि इस समय उसके बल्लेबाज और गेंदबाज बेहतरीन लय में हैं.

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जंपा, जोश हेजलवुड.

Leave a Comment

[democracy id="1"]