



भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में (ICC World Cup 2023 Final) भारत अभी तक टूर्नामेंट में अजेय रहा है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो मैच गंवाए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले मैच को देखने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे। नरेंद्र मोदी का संभावित कार्यक्रम तय हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर राज्य सरकार की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उत्तराखंड में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर चारधाम आलवेदर रोड परियोजना की सुरंग में सात दिन से फंसे 41 श्रमिकों को बाहर निकालने की योजना को झटका लगा है। सात दिन पहले सिलक्यारा की तरफ से शुरू किया गया अभियान रोक दिया गया है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 77.15 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है। 2018 के मुकाबले इस बार मतदान 1.52 प्रतिशत अधिक हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार अगले छह दिनों तक हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में ही बनी रहेगी। इसलिए फिलहाल हवा की गुणवत्ता पहले की तरह गंभीर श्रेणी में पहुंचने की आशंका नहीं है।