Home » Uncategorized » नौतोड़ में संशोधन को लेकर राजभवन से हरी झंडी का इंतजार, सीमाओं में रुकेगा अतिक्रमण

नौतोड़ में संशोधन को लेकर राजभवन से हरी झंडी का इंतजार, सीमाओं में रुकेगा अतिक्रमण

शिमला : हिमाचल सरकार ने प्रदेश में जनजातीय क्षेत्रों में लोगों को कृषि के योग्य भूमि उपलब्ध कराने के लिए नौतोड़ के नियमों में संशोधन करने का फैसला लिया है। इसको लेकर मंत्रिमंडल ने अपनी सिफारिश राजभवन को भेजी है, मगर अभी तक संशोधन को राजभवन से हरी झंडी का इंतजार है। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि संशोधन को मंजूरी मिलने से जनजातीय क्षेत्रों की सीमाओं में कृषि के लिए भूमि देने से जहां आय के साधन बढ़ेंगे। वहीं सीमाओं में अतिक्रमण भी रुकेगा। प्रदेश सरकार में बागवानी व राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश कैबिनेट ने नौतोड़ के नियमों में संशोधन को लेकर राज्यपाल को सिफारिश ही भेजी है। प्रदेश मंत्रिमंडल ने संविधान के अनुच्छेद 6 के तहत राज्यपाल को संशोधन की सिफारिश भेजी है। इसमें संशोधन राज्यपाल के अधिकार क्षेत्र में है, जो मंत्रिमंडल के सिफारिश पर करते हैं। लेकिन अभी तक वह खुद चार बार राज्यपाल से मिल चुके हैं।

Leave a Comment