



सोलन/कुमारहट्टी: भाई दूज के उपलक्ष्य पर देव बृजेश्वर मंदिर आंजी (सुल्तानपुर) में कल्याणे द्वारा हवन व भंडारे का आयोजन किया गया। देव बृजेश्वर मंदिर आंजी में साल में 2 बार हवन व भंडारे का आयोजन किया जाता है । इस देव स्थान पर आंजी, अनहेच , शमलेच , रिहूँ, रामपुर , जोल भायली, कोटला , पट्टे का मोड़, लोहांजी ,खलोगड़ा व ढिल्लो गाँव से कल्याणे देव कार्य मे सहयोग करते है।
कमेटी के प्रधान श्री हरदेव ठाकुर जी ने बताया कि सभी कल्यानो व पुरोहितों के सहयोग से देव स्थान निरंतर उन्नति कर रहा है। और लोगों में देव स्थान के प्रति आस्था दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है