



शिमला : हिमाचल शिक्षक महासंघ के पदाधिकारियों ने मंगलवार को समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक राजेश शर्मा के साथ 15 सूत्रीय मांगपत्र पर चर्चा की। शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रेम शर्मा की अध्यक्षता में मिले शिक्षकों ने सभी प्राथमिक पाठशालाओं में प्रशिक्षित नर्सरी टीचर की नियुक्तियां जल्द करने का प्रस्ताव रखा। हर प्राथमिक स्कूल में कम से काम तीन शिक्षकों को तैनाती देने का मामला भी उठाया। महासंघ ने मिड डे मील कर्मियों को प्रति माह 9,000 रुपये वेतन देने का प्रस्ताव रखा। महासंघ के पदाधिकारियों ने कहा कि इनकी नियुक्ति के लिए 25 बच्चों के अनुपात की शर्त को हटाया जाए। छुट्टियों का वेतन भी दिया जाए। महिला कर्मचारियों के लिए प्रसूति अवकाश का प्रावधान किया जाए। बैठक में वोकेशनल शिक्षकों के लिए नियमितीकरण नीति बनाने का मामला भी उठाया गया। महासंघ ने हरियाणा की तर्ज पर उचित नीति बनाने का प्रस्ताव रखा। शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए बैठक में विस्तार से चर्चा की गई।
डॉ. प्रेम शर्मा ने बताया कि बैठक के दौरान उत्कृष्ट सेवानिवृत्त शिक्षकों की सेवाओं को समग्र शिक्षा अभियान में लेने के बारे में सहमति बनी है। राज्य परियोजना निदेशक ने मांगपत्र पर सकारात्मक रुख अपनाने का आश्वासन दिया है। महासंघ ने उच्च शिक्षा निदेशक डा. अमरजीत कुमार शर्मा और प्रारंभिक शिक्षा निदेशक से भी मुलाकात कर उन्हें मांगपत्र सौंपा। इस अवसर पर महासंघ के वरिष्ठ उपप्रधान सुनील दत्त शर्मा,महासचिव लायक राम शर्मा, पवन मिश्र, उपप्रधान सदा नंद शर्मा सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।