Home » ताजा खबरें » हरियाणा सरकार ने हिमाचल सीएम रिलीफ फंड में दिए 5 करोड़ की सहायता राशि

हरियाणा सरकार ने हिमाचल सीएम रिलीफ फंड में दिए 5 करोड़ की सहायता राशि

शिमला : हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रदेशवासी एक एक पाई जमा कर सीएम राहत कोष में दे रहे हैं। राहत देने के लिए प्रदेश का हरेक कर्मचारी वर्ग से लेकर समाजिक संस्था व दानी सज्जन सरकार की मदद कर रहे हैं। इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने भी हिमाचल को प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए 5 करोड़ रुपए की राहत राशि जारी की है। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया ट्विटर में दी है। उन्होंने लिखा है कि आपदा बताकर नहीं आती इस आपदा की घड़ी में जिसकी जो मदद कर सकते हैं वो करेंगे। उन्होंने लिखा है कि बाढ़ से प्रभावित हम भी हैं और हिमाचल भी है। हिमाचल में आपदा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए हरियाणा सरकार 5 करोड़ की राहत राशि सीएम रिलीफ फंड में सहायता के रूप में देता हूँ।
यहां पढ़ें ट्वीट

Leave a Comment

[democracy id="1"]