Home » ताजा खबरें » नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म करना समाज के लिए अमानवीय घटना : SFI

नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म करना समाज के लिए अमानवीय घटना : SFI

शिमला : एसएफआई (SFI) शिमला शहरी कमेटी द्वारा राष्ट्रीय कमेटी के आवाहन बलात्कारी नेताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। शहरी अध्यक्ष नीतीश ने कहा कि जोधपुर, (Jodhpur) राजस्थान (Rajasthan) में पिछले दिनों हुई बलात्कार (rape) की घटनाओं ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के असली चरित्र को उजागर किया है। पहली घटना 16 जुलाई की सुबह JNVU विश्वविद्यालय कैम्पस में हुई। इस घटना में तीन आरोपियों ने एक नाबालिक दलित लड़की के साथ गैंगरेप को विश्वविद्यालय के कैम्पस में अंजाम दिया। इस घटना के तीनो आरोपीयों समुंदर सिंह, भटम सिंह व धर्मपाल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसएफआई इन घटनाओं की कड़े शब्दों में निदा करती हैं और मांग करती है कि दोनों घटनाओं में लिप्त आरोपियों पर कड़ी से कडी कार्यवाही की जाए, व पीड़िताओं को उचित न्याय प्रदान किया जाए।

एसएफआई शहरी सह सचिव सुमित ने कहा कि देश व प्रदेश की सरकार महिलाओं के साथ दिन प्रतिदिन बढ़ रहे दुष्कर्मों को रोकने में पूर्ण रूप से नाकामयाब है। आए दिन बलात्कार जैसी घटनाएं देश में घटित हो रही है और महिलाओं के ऊपर हिंसा बढ़ रही है। रोजाना अखबारों में पढ़ते हैं कि महिलाओं की हत्याओं में भारत अब और भी तेजी पकड़ रहा है, जो कि सबसे ज्यादा चिंता का विषय है।

महिलाओं के प्रति जो समझ इस देश के अंदर तैयार हो रही है वह चिंताजनक है। सरकार को इस पर कड़े कदम उठाने की जरूरत है।  और इसके खिलाफ कड़े से कड़े कानून बनाने की जरूरत है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]