Home » ताजा खबरें » जिला शिमला में सेब सीजन के लिए 200 पुलिस जवान तैनात

जिला शिमला में सेब सीजन के लिए 200 पुलिस जवान तैनात

शिमला : शिमला पुलिस ने सेब सीजन के लिए अतिरिक्त पुलिस जवानों की ड्यूटियां लगा दी है। 15 जून से फागू में बनाया गया कंट्रोल रूम शुरू हो जाएगा। सेब ढुलाई के लिए आने वाले ट्रकों का पूरा रिकॉर्ड कंट्रोल रूम में रखा जाएगा। चालक के आधार कार्ड से लेकर वह सेब की कितनी पेटियां लेकर गया, यह सारा रिकॉर्ड रखा जाएगा। सेब सीजन के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए 200 से ज्यादा जवानों को तैनात करने की तैयारी है। पुलिस ने सेब सीजन के दौरान ट्रैफिक का नया प्लान तैयार कर लिया है। इसे लागू करने से पहले एसपी खुद हर मंडी का निरीक्षण करेंगे। कहां पर कितने जवानों की तैनाती की जानी है। मंडियों के आसपास वाहन पार्क करने के लिए उचित स्थान कहां पर है ताकि सड़कों के किनारे ट्रकों के पार्क होने से यातायात बाधित न हो। पुलिस जिला में कई स्थानों पर नाके भी लगाएगी।
सेब सीजन के दौरान शिमला शहर में आम लोगों के लिए यातायात व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं होगा। सेब के ट्रकों को बाईपास से ही भेजा जाएगा। टूटीकंडी बाईपास और ढली दोनों जगह पुलिस के नाके लगेंगे। यहां से यदि कोई ट्रक आता भी है तो उसे वापस भेज दिया जाएगा। रात के समय शहर के कारोबारियों का सामान लेकर आने वाले ट्रकों की आवाजाही में कोई बदलाव नहीं होगा। शोघी से सभी ट्रकों को वाया बड़ागांव, मैहली होते हुए ढली भेजा जाएगा।सेब सीजन के दौरान ट्रकों की मूवमेंट काफी ज्यादा बढ़ जाएगी। इससे मंडी के आसपास जाम लगने की संभावना है। पुलिस ने निणर्य लिया है कि एक साथ ट्रकों को मंडियों में नहीं भेजा जाएगा। एक समय में कुछ गाड़ियों को मंडियों में भेजा जाएगा। जब यह अनलोड हो जाएगी तब दूसरी गाड़ियां भेजी जाएगी। इस तरह की व्यवस्था को बनाया जा रहा है ताकि जाम से लोगों को परेशानी न हो।
डीएसपी हेडक्वार्टर सुनील नेगी ने बताया कि सेब सीजन के लिए ट्रैफिक प्लान को अंतिम रूप दिया जा रहा है। फागू में कंट्रोल रूम 15 जुलाई से शुरू हो जाएगा। इसी दौरान यातायात व्यवस्था के लिए अतिरिक्त जवानों की तैनाती भी कर दी जाएगी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]