



हमीरपुर : जिला के बड़सर विधानसभा के केंद्र बिंदु बिझड़ी की बेटी इशिता दस लाख की स्कॉलरशिप (scholarship) पर ऑस्ट्रेलिया स्थित प्रतिष्ठित मेलबर्न यूनिवर्सिटी (Melbourne University) से फूड साइंस एंड टैक्नोलॉजी विषय (Food Science and Technology Subject) की मास्टर डिग्री करेगी। इशिता अपने सपनों को साकार करने व उन्हें उड़ान देने के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए रवाना हो चुकी है। इशिता के माता-पिता अपनी बेटी की सफलता पर बहुत ख़ुश है। वहीं इशिता की सफलता पर घर में रिश्तेदारों का बधाई देने के लिए तांता लगा हुआ है। इशिता के पिता पवन कुमार राज्य एक्साइज विभाग (State Excise Department) में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर नालागढ़ में तैनात है जबकि माता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बिझड़ी में टीजीटी (TGT) पद पर सेवाएं दें रही है।
पिता पवन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इशिता ने दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई बिझड़ी के बिहड़ू स्थित नीलम पब्लिक स्कूल से उत्तीर्ण की है। इस दौरान इशिता ने हिमाचल सरकार (Government of Himachal) से नेशनल अवार्ड स्कॉलरशिप (National Award Scholarship) प्राप्त किया है। जमा दो की पढ़ाई हिम अकेडमी स्कूल हमीरपुर व बैचलर व मास्टर इन माईक्रोबियल बायोटेक्नोलॉजी (Master in Microbial Biotechnology) की डिग्री पंजाब विश्वविद्यालय (Panjab University) चंडीगढ़ से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है। ऑस्ट्रेलिया की मेलबोर्न यूनिवर्सिटी में सेकंड मास्टर डिग्री के लिए स्कॉलरशिप प्राप्त किया है। अब आगामी पढ़ाई ऑस्ट्रेलिया से संपूर्ण करेगी।
उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ने इस सफलता को हासिल कर अपना ही नहीं बल्कि समूचे जिला हमीरपुर का नाम रोशन किया है। उन्हें अपनी बेटी की कामयाबी पर गर्व है। वहीं इशिता ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता व परिवार को दिया है।
इशिता का कहना है कि माता-पिता के मार्गदर्शन व परिवार के सहयोग से उसे यह सफलता मिल सकी है। इशिता की इस उपलब्धि पर स्थानीय विधायक इंद्रदत्त शर्मा ने उसे व परिवार को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।