Home » धर्म » कोर्ट ने मनोहर हत्याकांड के मुख्य आरोपी व उसकी पत्नी और भतीजे को 12 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजा

कोर्ट ने मनोहर हत्याकांड के मुख्य आरोपी व उसकी पत्नी और भतीजे को 12 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजा

शिमला : मनोहर हत्याकांड के मुख्य आरोपी, उसकी पत्नी और भतीजे को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी करम प्रताप सिंह ठाकुर की अदालत ने 12 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। तीनों को पुलिस रिमांड खत्म होने पर सोमवार को पुलिस के कड़े पहरे में न्यायालय पहुंचाया गया। तीनों आरोपियों को आम रास्ते के बजाय दूसरे दरवाजे से न्यायालय में पहुंचाकर वहीं से वापस पुलिस बल अपने साथ ले गया।
बता दें कि भांदल पंचायत के तहत आते संघणी क्षेत्र में मनोहर नामक युवक की निर्मम तरीके से हत्या कर शव को बोरों में डालकर ठिकाने लगाया गया था। इसके बाद पुलिस तफ्तीश में एक युवक और दो नाबालिग लड़कियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद पुलिस ने हत्या के मामले में मुख्य आरोपी मुसााफिर हुसैन और उसकी पत्नी फरीदा बेगम को गिरफ्तार किया।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]