Home » ताजा खबरें » ठियोग में भूस्खलन के बाद अपर शिमला के ट्रैफिक को लेकर पुलिस की एडवाइजरी हुई …

ठियोग में भूस्खलन के बाद अपर शिमला के ट्रैफिक को लेकर पुलिस की एडवाइजरी हुई …

शिमला : राष्ट्रीय राजमार्ग 05 (NH-05) पर ठियोग के समीप भूस्खलन (Landslide) के कारण हाईवे पर ट्रैफिक बाधित है। इसके मद्देनजर शिमला पुलिस ने ऊपरी इलाकों (Upper Shimla) की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एडवाइजरी जारी की है। पुलिस की सलाह के मुताबिक रोहडू, कोटखाई व चौपाल की तरफ से शिमला आने व जाने वाले वाहन सैंज-धमांदरी-फागू मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसी तरह मतियाना से शिमला आने व जाने वाले वाहन वाया मशोबरा-बलदया-नरैल मार्ग का इस्तेमाल करें।
एडवाइजरी में पुलिस ने शिमला से रामपुर आने व जाने वाले वाहनों को सुन्नी-बसंतपुर मार्ग का इस्तेमाल करने की सलाह भी दी है। पुलिस के मुताबिक ठियोग में बिजली बोर्ड कार्यालय व अस्पताल के मध्य भूस्खलन के कारण हाईवे बाधित हो गया है। हाइवे को बहाल करने का कार्य प्रगति पर है। बता दें कि ये हाईवे भारत को तिब्बत सीमा (Indo-Tibet Border) से भी जोड़ता है। हालांकि, वैकल्पिक मार्गों का निर्माण भी हो चुका है, लेकिन इस मार्ग को इंडो-तिब्बत मार्ग भी कहा जाता रहा है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]