



शिमला : राजधानी शिमला में चोरों ने दिनदहाड़े चोरी को अंजाम देकर पुलिस की व्यवस्था को चुनौती दी है। एक घर के ताले तोड़कर अंदर रखे दो लाख रुपये के गहने और नकदी चुरा लिए हैं। इस घटना से क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल है। चौंकाने वाली बात यह है कि चोरों ने इस घटना को उपनगर कसुम्पटी स्थित सीआईडी के राज्य कार्यालय से महज कुछ मीटर दूरी पर अंजाम दिया है। गोयल अपार्टमेंट निवासी शशि बाला ने छोटा शिमला थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि बुधवार को वह अपने कार्यालय से लंच करने घर पहुंची, तो पाया कि घर का ताला टूटा है और कमरों में सामान बिखरा पड़ा था। शिकायतकर्ता के मुताबिक अलमारी में रखे दो लाख के जेवर और 10 हज़ार रुपये की नकदी गायब थी। जांच अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 454 व 380 के तहत मामला दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द चोरों को गिरफ्त में लिया जाएगा।