




इमरान खान और उनका परिवार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद से इमरान समर्थक पूरे देश में बवाल कर रहे हैं। जगह-जगह पुलिस और सेना पर हमले हो रहे हैं। आगजनी और तोड़फोड़ हो रही है। पाकिस्तान सरकार के मंत्रियों और उनके समर्थकों के घर भी उपद्रवियों के निशाने पर हैं।
क्रिकेटर से राजनेता और फिर प्रधानमंत्री बनने तक का सफर पूरा करने वाले इमरान निजी जिंदगी को लेकर भी खूब चर्चा में रहते हैं। ऐसे में आज हम आपको इमरान खान की निजी जिंदगी के बारे में बताएंगे। उनके परिवार के बारे में जानकारी देंगे। बताएंगे कि उनके परिवार में कौन क्या करता है? इमरान खान के माता-पिता से लेकर पत्नी और बच्चों तक के बारे में जानकारी देंगे। आइए जानते हैं…