कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा का 19वां वार्षिक समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न…

लाइव हिमाचल/कसौली : कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सनवारा में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ विद्यालय का 19वाँ वार्षिक समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राजेश्वर गोयल, आई.ए.एस ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रवीण गोयल, राज मोहन … Read more

संजौली में फिंकवाई 33 किलो खराब मिठाइयां…

. भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की टीम ने शहर की विभिन्न मिठाई की दुकानों से भरे सैंपल शिमला: भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की टीम ने संजौली, ढली, मशोबरा और कामधेनु का हाई कोर्ट में लगे मिठाइयों की स्टाल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान संजौली में 33 किलोग्राम खराब मिठाइयां फिंकवाई … Read more

गांव के विकास में ही हिमाचल का विकास निहित : संजय अवस्थी

. दानोघाट-नेरी-प्लाटा मार्ग के लिए 6.75 करोड़ रुपए स्वीकृत

लाइव हिमाचल/सोलन: अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि गांव की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ कर हिमाचल प्रदेश को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने की दिशा में सशक्त पग बढ़ाए जा सकते हैं। संजय अवस्थी आज अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत समोग में 43 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। संजय अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्र की आर्थिकी को मज़बूत करने के लिए अभिनव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जहां एक ओर किसानों, बागवानों एवं पशुपालकों को आर्थिक रूप से मज़बूत बनाने के लिए कार्य कर रही है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क जैसी अधोसंरचना को बेहतर बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में चरणबद्ध आधार पर स्थापित किए जा रहे राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल छात्रों को समग्र शिक्षा का लाभ प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की प्रक्रिया जारी है। स्वास्थ्य संस्थानों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है और सर्वप्रथम चिकित्सा महाविद्यालय स्तर पर आधुनिक रोबोटिक शल्य चिकित्सा आरम्भ की गई है। इस प्रणाली को अन्य स्तरों पर भी स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि एवं पशुपालन आय के मुख्य स्त्रोत हैं। उन्होंने कहा कि सरकार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रही है ताकि लोगों को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए आरम्भ में प्राकृतिक खेती से उगाई गई गेहूं और मक्की का न्यूनतम समर्थन मूल्य काफी बेहतर किए गए है।पशुपालकों के लाभ के लिए गाय और भैंस के समर्थन मूल्य में रिकॉर्ड वृद्धि की गई हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री किसानों एवं पशुपालकों को आश्वस्त किया है कि इस दिशा में प्रदेश सरकार निरंतर वृद्धि जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि युवाओं को बेहतर रोज़गार एवं स्वरोज़गार प्रदान करने के लिए 680 करोड़ रुपए की राजीव गांधी स्टार्ट-अप योजना के विभिन्न घटक लाभदायक सिद्ध हो रहे हैं। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि इन योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि लोगों तक इन योजनाएं की जानकारी पहुंचाने में योगदान दें ताकि पात्र लोग समय पर इनसे लाभान्वित हो सकें। विधायक ने कहा कि ग्राम पंचायत समोग में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 47.39 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि दानोघाट-नेरी- प्लाटा मार्ग के निर्माण के लिए लगभग 6.75 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने ग्राम पंचायत समोग की पंजीकृत महिला मण्डल को समान क्रय के लिए 11-11 हजार रुपए देने की घोषणा भी की। विधायक ने सामुदायिक भवन नेरी के प्रारम्भिक निर्माण कार्य के लिए 03 लाख रुपए, ग्राम दोची में मोक्षधाम निर्माण कार्य के लिए 1.50 लाख रुपए, ग्राम पंचायत कोटली में ट्रांसफार्मर के लिए 05 लाख रुपए तथा समोग में खेल मैदान के लिए 01 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने ग्राम पंचायत समोग के लिए 25 सोलर लाइट देने की घोषणा भी की। संजय अवस्थी ने इस अवसर पर लोगों को विश्वास दिलाया कि उनकी विभिन्न जायज़ मांगों को चरणबद्ध आधार पर पूरा किया जाएगा।
विधायक ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी और इनके शीघ्र निपटारे के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से संबद्ध सांस्कृतिक दल ने गीत-संगीत के माध्यम से प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। वहीं ग्राम पंचायत समोग की प्रधान सुनीता ठाकुर, ग्राम पंचायत चम्यावल की प्रधान उर्मिला ठाकुर, ग्राम पंचायत दानोघाट की प्रधान मंजू ठाकुर, ग्राम पंचायत रोहांज जलाणा की प्रधान सुनीता गर्ग, ग्राम पंचायत समोग के उप प्रधान कैलाश भाटिया, बीडीसी सदस्य कांता वर्मा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सतीश कश्यप, लैंड लूजर सोसायटी दाड़लाघाट के अध्यक्ष जगदीश ठाकुर, कांग्रेस पार्टी के राजिन्द्र रावत व राजेश ठाकुर, खण्ड चिकित्सा अधिकारी अर्की डॉ. मुक्ता रस्तोगी, तहसीलदार विपिन वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, अन्य गणमान्य व्यक्ति व ग्रामीण इस अवसर पर उपस्थित थे।

राजनाथ सिंह ने तेजस Mk1A की पहली उड़ान देखी, बोले- सीना गर्व से चौड़ा हो गया

नेशनल डेस्क: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के नासिक परिसर का दौरा किया और वहां भारत की रक्षा आत्मनिर्भरता में HAL की भूमिका की जमकर सराहना की। इस दौरान उन्होंने तेजस Mk1A लड़ाकू विमान की पहली उड़ान देखी और नई विमान निर्माण लाइनों का उद्घाटन भी किया। राजनाथ सिंह ने कहा, “HAL देश की रक्षा शक्ति का प्रतीक बन चुका है।” उन्होंने आगे कहा कि जब उन्होंने सुखोई-30, तेजस Mk1A और HTT-40 विमानों की उड़ानें देखीं, तो उन्हें गर्व का अनुभव हुआ। यह सब भारत की रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम है। रक्षा मंत्री ने दो महत्वपूर्ण निर्माण लाइनों का उद्घाटन किया। इसमें तेजस Mk1A के लिए तीसरी उत्पादन लाइन और HTT-40 प्रशिक्षण विमान के लिए दूसरी उत्पादन लाइन शामिल है। इन लाइनों से भारत की रक्षा जरूरतों को घरेलू स्तर पर पूरा करने की क्षमता बढ़ेगी। राजनाथ सिंह ने नासिक की HAL इकाई की इतिहासिक यात्रा को याद करते हुए कहा कि यह स्थान कभी मिग विमान उत्पादन के लिए जाना जाता था, लेकिन अब यह सुखोई जैसे आधुनिक लड़ाकू विमानों के निर्माण में अग्रणी बन गया है।उन्होंने नासिक की धार्मिक विरासत से भी भावनात्मक संबंध जोड़ा। उन्होंने कहा, “त्र्यंबकेश्वर भगवान शिव का स्थान है। यह भूमि न केवल भक्ति की है, बल्कि अब यह आत्मनिर्भरता और शक्ति की भी प्रतीक बन चुकी है।”

क्या है तेजस Mk1A?

तेजस Mk1A एक 4.5 पीढ़ी का बहु-भूमिका लड़ाकू विमान है। इसके खास फीचर्स में शामिल हैं, बेहतर एवियोनिक्स सिस्टम, हवा से हवा में ईंधन भरने की सुविधा वायु रक्षा, जमीनी और समुद्री हमले की क्षमताएं। यह तेजस का उन्नत संस्करण है और भारतीय वायुसेना की मारक क्षमता को और मजबूत करेगा। बताते चलें कि, राजनाथ सिंह का यह दौरा भारत की रक्षा क्षेत्र में ‘मेक इन इंडिया’ और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में हो रहे ठोस प्रयासों का प्रमाण है। HAL न केवल आधुनिक विमान तैयार कर रहा है, बल्कि यह भारत की रक्षा ताकत को स्वदेशी रूप से मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

दिवाली पर CM नायब सैनी का बुजुर्गों को बड़ा तोहफा, बढ़ गई पेंशन..जानें खाते में कब से आएगा ज्यादा पैसा…

नेशनल डेस्क: हरियाणा में नायब सैनी सरकार आज यानी 17 अक्टूबर 2025 को अपने पहले साल पूरे कर रही है। इस मौके पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुजुर्गों के लिए एक बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने बुढ़ापा पेंशन की राशि 3000 रुपये से बढ़ाकर 3200 रुपये करने की घोषणा की है। यह नई पेंशन 1 नवंबर 2025 से लागू होगी। बता दें कि सैनी सरकार की एक साल की उपलब्धियों को लेकर पंचकूला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सीएम ने बुजुर्गों के कल्याण और राज्य में सरकारी योजनाओं की प्रगति पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बुढ़ापा पेंशन और सरकारी नौकरी हरियाणा के दो सबसे महत्वपूर्ण मुद्दे हैं, और उनकी सरकार इन पर विशेष ध्यान दे रही है। सीएम सैनी ने घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में बुढ़ापा पेंशन 3000 रुपये से बढ़ाकर 3200 रुपये कर दी गई है। यह वृद्धि सीधे तौर पर बुजुर्गों की आर्थिक सुरक्षा और जीवन स्तर में सुधार लाने के उद्देश्य से की गई है। इस अवसर पर सैनी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा राज्य विकास की ‘नॉनस्टॉप रफ्तार’ से आगे बढ़ रहा है। अपने पहले ही साल में, हरियाणा सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले जनता से किए गए 217 में से 46 संकल्प पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही सीएम ने यह भी घोषणा की कि कल यानी शनिवार को छुट्टी के दिन सभी तहसीलें खुली रहेंगी, ताकि जनता को सरकारी सेवाओं में किसी प्रकार की परेशानी न हो। बुढ़ापा पेंशन में हुई यह वृद्धि बुजुर्गों के लिए विशेष राहत और आर्थिक सहयोग का काम करेगी। इससे उन्हें मासिक खर्चों में आसानी होगी और उनकी जीवनशैली में सुधार आएगा। सीएम सैनी ने बुजुर्गों के कल्याण को हमेशा प्राथमिकता देने का भरोसा देते हुए कहा कि उनकी सरकार जनहित और विकास पर केंद्रित काम करेगी।

उपायुक्त ने सुंदरनगर में विशेष बच्चों को दिए दीपावली उपहार…

लाइव हिमाचल/मंडी: जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त अपूर्व देवगन ने शुक्रवार को उपमंडल सुंदरनगर के विशेष बच्चों के संस्थानों में दीपावली के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेकर बच्चों को दीपावली उपहार और मिठाइयां भेंट कीं। उपायुक्त ने साकार स्कूल डोढुवां और विशेष योग्यता प्राप्त बच्चों के संस्थान सुंदरनगर का दौरा किया। … Read more

फसलों को जानवरों से बचाने के लिए पॉलिटैक्निक के विद्यार्थियों ने बनाया प्रभावी यंत्र…

लाइव हिमाचल/हमीरपुर: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और आईओटी (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) से संबंधित प्रशिक्षण कोर्सों को बढ़ावा देने तथा आम जनजीवन में इन आधुनिक तकनीकों के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार के प्रयास सराहनीय परिणाम ला रहे हैं।
इसी से प्रेरित होकर पॉलिटैक्निक कालेज हमीरपुर के विद्यार्थियों ने आईओटी पर आधारित एक ऐसा सस्ता एवं प्रभावी यंत्र तैयार किया है जोकि हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी प्रदेश में किसानों की फसलों को जंगली जानवरों और पक्षियों से बचाने में काफी मददगार साबित हो सकता है।
कालेज के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) विभाग के विद्यार्थियों ने विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज ठाकुर और अन्य शिक्षकों के मार्गदर्शन में मास सर्विलांस क्रॉप सिस्टम तैयार किया है। आईओटी पर आधारित यह यंत्र खेत में एक ऐसे सेंसर की तरह कार्य करेगा जो किसी भी तरह के जानवर या पक्षी की मूवमेंट होते ही बंदूक की गोली की तरह आवाज करेगा और उससे जानवर या पक्षी तुरंत भाग जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर कार्य कर रही पॉलिटैक्निक कालेज की विद्यार्थी अंजलि और सचिन चौधरी ने बताया कि यह यंत्र सस्ता है और इसको स्थापित करना एवं चलाना भी काफी आसान है। यह सीसीटीवी कैमरे की तरह हर समय रिकॉर्डिंग नहीं करता है और न ही डाटा स्टोर करता है। यह तभी सक्रिय होता है जब इसके सामने कोई मूवमेंट होती है। किसी जानवर या पक्षी के सामने आते ही यह ऑटोमैटिक तरीके से सक्रिय हो जाता है। पॉलिटैक्निक कालेज के आईटी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज ठाकुर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में बंदर, जंगली सूअर और अन्य जंगली जानवर फसलों को काफी ज्यादा नुक्सान पहुंचाते हैं। इन जानवरों को भगाने के लिए यह यंत्र काफी कारगर हो सकता है। उन्होंने कहा कि पॉलिटैक्निक कालेज हमीरपुर के विद्यार्थियों का यह प्रोजेक्ट किसानों के लिए एक वरदान साबित हो सकता है।

नशे के खिलाफ अभियान में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 70 ग्राम हेरोइन सहित पकड़े तीन नशा तस्कर

कांगड़ा: कांगड़ा जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जिला पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए 70 ग्राम से अधिक चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया है। इस दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से एक आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है। पहली कार्रवाई डमटाल थाना पुलिस ने माजरा और नशाहरा चौक पर गश्त और नाकेबंदी के दौरान की। पुलिस ने इस दौरान एक कुख्यात नशा तस्कर संदीप कुमार उर्फ चीटू को पकड़ा। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि आरोपी के पास से 20.09 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। आरोपी की पहचान संदीप कुमार उर्फ चीटू पुत्र स्वर्गीय अवतार सिंह निवासी गांव माजरा, डाकघर छन्नी, तहसील इंदौरा के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि संदीप उर्फ चीटू एक सक्रिय नशा तस्कर है। उसके खिलाफ पहले भी पठानकोट और डमटाल थानों में नशा तस्करी के तीन तथा एक अन्य आपराधिक मामला दर्ज है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। दूसरी कार्यवाही जिला कांगड़ा की सीआईए टीम ने शाहपुर क्षेत्र में की। टीम ने सारनू गांव के पास एक बोलेरो गाड़ी (नंबर HP 53B-9810) को तलाशी के लिए रोका, जांच के दौरान गाड़ी से 50 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। थाना प्रभारी करतार सिंह के अनुसार, इस मामले में बोलेरो में सवार दो युवकों रामदास उर्फ रामू (36) निवासी बैजनाथ और राकेश उर्फ सोनू (37) निवासी खलेट ठाकुरद्वारा, पालमपुर को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के खिलाफ शाहपुर पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट (मादक पदार्थ अधिनियम) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने कहा है कि जिले में नशे के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और नशा तस्करी में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

धनतेरस व दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत आवश्यक आदेश जारी…

लाइव हिमाचल/सोलन : जिला दण्डाधिकारी सोलन मनमोहन शर्मा ने दीपावली के त्यौहार के दृष्टिगत जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक आदेश जारी किए हैं। यह आदेश मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 एवं 117, सड़क नियमन नियम, 1999 के नियम 15 एवं 17 तथा हिमाचल प्रदेश मोटर वाहन नियम, 1999 के नियम 184 तथा 196 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किए गए हैं। इन आदेशों के अनुसार धनतेरस व दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत पुराना उपायुक्त कार्यालय चौक से पुराना बस अड्डा सोलन तक 18 अक्तूबर से 20 अक्तूबर, 2025 तक प्रातः 11.00 बजे से रात्रि 08.00 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग एवं आवागमन के लिए पूर्ण रूप से बंद रहेगा। आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि रोगी वाहन, अग्निशमन वाहन, सेना, आपातकालीन सेवा, कानून एवं व्यवस्था में प्रयुक्त वाहनों पर यह आदेश लागू नहीं होंगे।
आदेशों में यह भी स्पष्ट किया गया है कि पुराना बस अड्डा से पुराना उपायुक्त कार्यालय चौक तक सामान ले जाने वाले साइकिल रिक्शा पर यह आदेश लागू नहीं होंगे।

15 साल बाद निकला सिक्का, AIMSS चमियाना की गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी टीम ने कर दिखाया कमाल…

लाइव हिमाचल/शिमला: AIMSS चमियाना के गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी विभाग की टीम ने एक बेहद जटिल और दुर्लभ केस में एक बड़ी सफलता हासिल की है। विभाग के डॉ. बृज शर्मा, डॉ. राजेश शर्मा, डॉ. विशाल बोध और डॉ. आशीष चौहान की टीम ने 23 वर्षीय युवती के भोजन नली फूड पाइप में फंसे सिक्के को सफलतापूर्वक निकालने में कामयाबी पाई है।जानकारी के अनुसार, मरीज पिछले कई वर्षों से निगलने में कठिनाई की समस्या से जूझ रही थी। उसने कई अस्पतालों में इलाज कराया, लेकिन असली कारण का पता नहीं चल पाया। जांच के दौरान यह सामने आया कि युवती ने लगभग 15 वर्ष पहले, जब वह दूसरी कक्षा में थी, गलती से एक सिक्का निगल लिया था, जो भोजन नली में फंसा रह गया था। पहले भी सिक्का निकालने के कई प्रयास असफल रहे थे, लेकिन AIMSS चमियाना की गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी टीम ने आधुनिक एंडोस्कोपिक तकनीक की मदद से सिक्का सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया। ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा और मरीज अब पूरी तरह स्थिर है।चिकित्सक दल ने बताया कि इतने लंबे समय तक भोजन नली में धातु का फंसा रहना बेहद दुर्लभ मामला है, और इसका सफल उपचार चिकित्सा दृष्टि से बड़ी उपलब्धि है।