Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में 5 जिलों में बारिश व तेज हवा चलने का यैलो अलर्ट जारी…

लाइव हिमाचल/शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल रहा है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में गर्मी का असर तेज हो गया है। खासकर मैदानी इलाकों में तपिश ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। गुरुवार को ऊना सबसे गर्म रहा जहां अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। यह तापमान इस सीजन का अब तक का सर्वाधिक है और इसने आम जनजीवन को प्रभावित किया है। राज्य के अन्य मैदानी क्षेत्रों में भी पारा 35 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। सिरमौर जिले के धौलाकुआं में अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि बिलासपुर में 38.7 डिग्री, कांगड़ा में 37.8 डिग्री, मंडी में 37 डिग्री, सुंदरनगर में 37.6 डिग्री, नाहन में 35.2 डिग्री और बरठीं में 36.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। इन सभी जगहों पर गर्म हवाओं और चुभती धूप ने लोगों की दिनचर्या को बुरी तरह प्रभावित किया है।

केवल मैदानी इलाके ही नहीं बल्कि पर्वतीय पर्यटक स्थल भी अब गर्मी की चपेट में आने लगे हैं। शिमला और मनाली जैसे हिल स्टेशन भी अब गर्म महसूस हो रहे हैं। दोनों स्थानों का अधिकतम तापमान गुरुवार को 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से क्रमशः 2.9 और 2 डिग्री अधिक है। सोलन में तापमान 33.5 डिग्री तक पहुंच गया, जो आमतौर पर ठंडा रहने वाले इस इलाके के लिए असामान्य है। जनजातीय जिले लाहौल-स्पीति के मुख्यालय केलांग में भी गर्मी महसूस की जा रही है जहां तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो कि सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक है। वहीं शिमला जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुफरी और नारकंडा में भी तापमान बढ़ा है और यह क्रमशः 21.3 डिग्री और 20.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश का औसतन अधिकतम तापमान सामान्य से 3.1 डिग्री अधिक रहा जो मौसम में असामान्य गर्मी का संकेत है। इस बीच मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों के लिए राज्य भर में अलग-अलग मौसम स्थितियों की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार 16 मई को मध्य पर्वतीय और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जबकि मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहने की संभावना है। 17 और 18 मई को मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। सबसे अहम चेतावनी 18 और 19 मई के लिए जारी की गई है। 18 मई को चंबा और कांगड़ा जिलों में तेज आंधी-तूफान चलने और बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। 19 मई को यह चेतावनी बिलासपुर, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों के लिए भी लागू की गई है। इस दौरान 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और कहीं-कहीं बिजली गिरने की भी आशंका है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट वाले दिनों में लोगों को सतर्क रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी है।

सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा ने हासिल किए 98.7% अंक, मेरिट लिस्ट में दर्ज कराया अपना नाम…

लाइव हिमाचल/सोलन : नालागढ़ के रामशहर तहसील अंतर्गत राजकीय सीनियर माध्यमिक स्कूल छियाछी की छात्रा तनीषा ने हिमाचल बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 98.57% हासिल कर मेरिट लिस्ट में स्थान बनाया है. यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि सोलन जिले में केवल इसी सरकारी स्कूल के विद्यार्थी ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है. तनीषा की इस उपलब्धि से न केवल उनके स्कूल और गांव, बल्कि पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है. तनीषा के इस असाधारण प्रदर्शन पर उनके माता-पिता बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं. स्कूल में भी उत्सव का माहौल है. प्रिंसिपल और स्टाफ ने तनीषा का भव्य किया और उसे शुभकामनाएं दीं. तनीषा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया. उसने बताया, ‘मेहनत और समर्पण के साथ-साथ शिक्षकों का मार्गदर्शन और परिवार का समर्थन इस उपलब्धि का आधार बना. पढ़ाई के प्रति रुचि शुरू से ही रही है. भविष्य में भारतीय वायुसेना में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहती हूं। प्रिंसिपल मनमीत कौर ने तनीषा की उपलब्धि को ऐतिहासिक बताते हुए कहा, ‘तनीषा ने न केवल हमारे स्कूल, बल्कि पूरे छियाछी गांव और सोलन जिले का नाम रोशन किया है. यह गर्व की बात है कि जिले में एकमात्र हमारा सरकारी स्कूल है, जिसके विद्यार्थी ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई. तनीषा ने यह साबित कर दिया कि मेहनत और लगन के आगे कोई बाधा नहीं टिक सकती.’ प्रिंसिपल ने तनीषा और उनके पिता श्याम लाल को विशेष रूप से बधाई दी. उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

बोर्ड विद्यार्थियों को पढ़ाएगा हिमाचल का इतिहास

लाइव हिमाचल/शिमला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सूबे के विद्यार्थियों को हिमाचल के इतिहास के बारे में अवगत करवाएगा। इसके लिए पाठ्यक्रम में संशोधन कर इतिहास को दर्शाने वाले विषय शामिल किए जाएंगे। यह बात शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की धर्मशाला में हुई रिव्यू बैठक के बाद पत्रकारवार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा को लेकर कई अहम फैसले लिए हैं। कम संख्या वाले स्कूलों को मर्ज कर अन्य स्कूलों में सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मर्ज हुए स्कूलों के खाली पड़े भवनों को कोई भी विभाग या संस्था अपने प्रयोग के लिए ला सकती है, ऐसी सरकार ने व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि शिक्षा बोर्ड ने पिछले दो-ढाई साल में कुछ हट कर कार्य किया है, जोकि प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि शिक्षा बोर्ड ने अपनी कार्यप्रणाली में छात्र हित में कई बदलाव किए हैं। उन्होंने कहा कि अगर संस्थान खोलने से ही सत्ता अपनाई जा सकती है तो कांग्रेस सरकार ने भी अपने पिछले कार्यकाल में कई संस्थान खोले थे, लेकिन उन्हें फिर भी सत्ता से बाहर होना पड़ा था। उन्होंने कहा कि संस्थान खोलने के बजाए उनमें आधारभूत सुविधाएं मुहैया करवाना जरूरी है, ताकि शिक्षा के स्तर को बढ़ाया जा सके। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सभागार में बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक कर शिक्षा बोर्ड की कार्यप्रणाली की समीक्षा की। शिक्षा मंत्री ने शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों से उनके कार्यों का ब्योरा लेते हुए, शिक्षा बोर्ड की कार्यप्रणाली को दुरुस्त करने के सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम को तैयार करते समय बच्चों का समग्र विकास ही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चे बोर्ड परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए वर्षभर कड़ी मेहनत करते हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं से जुड़े सभी कार्यों में पूरी पारदर्शिता बरती जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर सजग है और उनसे जुड़े पहलुओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहनीय नहीं है। पेपर सेटिंग और पेपर चेकिंग की व्यवस्था में पारदर्शिता का पूरा ध्यान दिया जाए। साथ ही निरंतर इस प्रक्रिया में रोटेशन की जाए। इन प्रक्रियाओं से संबंधित कहीं भी कोई सुधार की आवश्यकता हो तो उसे तुरंत करें। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने बोर्ड कर्मचारी यूनियन से भी बैठक की। उन्होंने बोर्ड कर्मचारियों की मांगों को ध्यान से सुना और बोर्ड प्रबंधन को जल्द उनकी मांगों को पूरा करने को कहा। इस मौके बोर्ड के अध्यक्ष और उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा और सचिव स्कूल शिक्षा बोर्ड डॉ. मेजर विशाल सहित बोर्ड के सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

देश का सम्मान बढ़ा रही महिलाएं : अलका लांबा

लाइव हिमाचल/पटना : कांग्रेस की महिला अध्यक्ष अलका लांबा ने देश के विकास में महिलाओं के योगदान को महत्वपूर्ण बताते हुए आज कहा कि सेना समेत हर क्षेत्र में महिलाएं राष्ट्र का सम्मान बढ़ा रही है। सुश्री लांबा ने शुक्रवार को गया शहर के गौतम बुद्ध महिला महाविद्यालय में आयोजित ‘शिक्षा न्याय संवाद’ कार्यक्रम के तहत छात्रओं से संवाद के दौरान कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया संघर्ष में सेना की महिला अधिकारियों ने अहम रोल अदा किया। कर्नल सोफिया कुरैशी और भारतीय वायु सेना की अधिकारी व्योमिका सिंह ने कमान संभाली। उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला कर कई आतंकवादियों को खत्म कर दिया। देश की सेना पाकिस्तान से युद्ध करने में सक्षम है। पाकिस्तान जो हमारे साथ हमेशा नापाक हरकत करता रहता है, उसका अंत करने में सेना पूरी तरह सक्षम है। कांग्रेस नेता ने छात्रओं का आह्वान करते हुए कहा कि देश की बेटियां आगे बढ़ रही हैं। आप भी देश की बेटी हो, आपका भी कोई सपना होगा। आगे पढ़ लिखकर क्या बनना है यह तय करें। हम आपके बीच ‘महिलाओं की न्याय यात्रा’, ‘महिला का सम्मान, आपके महाविद्यालय में ‘शिक्षा संवाद यात्रा’ करने आए हैं। कांग्रेस के लोकप्रिय नेता राहुल गांधी बिहार में घूम-घूम कर बेरोजगारी, युवा यात्रा, महिला सम्मान, किसान सम्मान, मुद्दों पर बात कर रहे हैं। लोगों के बीच जाकर उन्हें जागरुक कर रहे है। कांग्रेस की जिला महासचिव डॉ. देविका सरयार मिश्र ने कहा कि कॉलेज के प्रांगण में छात्रओं के साथ राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अलका लांबा ने संवाद किया है। साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित भी किया। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुशवाहा, पूर्व जिला अध्यक्ष गगन मिश्र, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रिका यादव, युगल किशोर सिंह सहित महाविद्यालय के कर्मचारी और छात्राएं मौजूद थी।

हिमाचल विश्वविद्यालय की टीम ने धर्मपुर कॉलेज का किया निरीक्षण…

लाइव हिमाचल/सोलन: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की एक टीम ने आज धर्मपुर कॉलेज का निरीक्षण किया। विश्वविद्यालय की टीम ने धर्मपुर कॉलेज को स्थाई मान्यता प्रदान करने के लिए आवश्यक मापदंडो का निरीक्षण किया और मंडोधार में नवनिर्मित भवन दौरा भी किया। विश्वविद्यालय की टीम में डॉ. आरती धवन, वाणिज्य विभाग एच.पी.यू.डी.ई.एस., डॉ. दीपाली अंग्रेज़ी विभाग, एच.पी.यू.डी.ई.एस. और डॉ. मनीषा कोहली, प्राचार्या राजकीय महाविद्यालय सोलन ने विश्वविद्यालय शामिल थे। टीम ने विश्वविद्यालय ऑर्डिनेंस के प्रावधानों के तहत महाविद्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चर और स्टाफ की उपलब्धता के मापदंडों को परखा और अब यह टीम अपनी रिपोर्ट उप कुलपति को सौंपेगी। इस दौरान प्राचार्य डॉ. राजिंदर कश्यप, डॉ. सतीश नेगी, डॉ. जगदेव चंद, डॉ. राम लाल भारद्वाज, डॉ. बविता एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।

राज्य सरकार प्रदेश में सहासिक पर्यटन को दे रही व्यापक प्रोत्साहनः मुख्यमंत्री

. मुख्यमंत्री ने एमटीबी हिमालया साइकिल रेस के 12वें संस्करण को दिखाई झंडी शिमला: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां रिज से हिमालयन एडवेंचर स्पोर्ट्स एण्ड टूरिज्म प्रमोशन एसोसिएशन द्वारा हिमाचल टूरिज्म, हीट्रेक्स टायर्ज और हिमाचल प्रदेश साइकलिंग एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित एमटीबी हिमालया साइकिल रेस के 12वें संस्करण को झंडी दिखाकर … Read more

निर्वाचन साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए साक्षरता क्लब : मनमोहन शर्मा

लाइव हिमाचल/सोलन: भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सोलन ज़िला में निर्वाचन साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए ज़िला के समस्त शिक्षण संस्थानों में निर्वाचन साक्षरता क्लब स्थापित किए गए हैं। यह जानकारी ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन साक्षरता क्लब ज़िला के माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों, … Read more

सेवा भावना के साथ जन-जन की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कार्य कर रही प्रदेश सरकार : डॉ. शांडिल

सकोड़ी में ‘सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम आयोजित’
क्वारग में 80 करोड़ रुपए की लागत से दिव्यांगजन की शिक्षा के लिए स्थापित होगा सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस

लाइव हिमाचल/सोलन: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि वर्तमान सरकार सेवा भावना के साथ कार्य कर जन-जन की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। डॉ. शांडिल आज कण्डाघाट उपमण्डल की ग्राम पंचायत सकोड़ी में ‘सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम’ के तहत लोगों की समस्याओं का निवारण करनेे के उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम के माध्यम से ग्राम वासियों की समस्याओं का उनके घर-द्वार के समीप निवारण सुनिश्चित बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल की भौगोलिक परिस्थिति के अनुरूप प्रदेश सरकार यह प्रयास कर रही है कि लोगों को उनके घरों के समीप सुविधा एवं प्रशासन का साथ मिले। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के ऊर्जावान नेतृत्व में समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं कार्यान्वित की जा रही है। किसानों की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए गेहूं, मक्की तथा हल्दी का समर्थन मूल्य तय किया गया है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक रूप से तैयार फसल को बेचने के इच्छुक किसानों का पंजीकरण करने के लिए प्रदेश सरकार ने एक माह का विशेष अभियान आरम्भ किया है। इससे सभी किसान लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार बेसहारा बच्चों को उनका सम्मान दिलाने और सुखी जीवन यापन करने के कार्य कर रही है। महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना से वर्तमान में 07 हजार बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कण्डाघाट उप मंडल के क्वारग में 80 करोड़ रुपए की लागत से दिव्यांगजन की शिक्षा के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस निर्मित किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में शीघ्र ही चिकित्सकों के 200 पद भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार घर-द्वार पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। डॉ. शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों की समस्याओं को निपटाने के लिए गांव-गांव द्वार-द्वार पहुंच रही है। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि जन-जन का जीवन सरल बनाना ही प्रदेश सरकार का उद्देश्य है और इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए लक्षित योजनाएं सफलतापूर्वक कार्यान्वित की जा रही हैं।

आज ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम में अधिकतर समस्याएं जल शक्ति, लोक निर्माण विभाग और विद्युत विभाग से सम्बन्धित रहीं। डॉ. शांडिल ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि विभिन्न समस्याओं का समयबद्ध निपटारा करें और संवेदनशीलता के साथ लोगों की शिकायतों को सुलझाने के लिए कार्यरत रहें।  स्वास्थ्य मंत्री ने ग्राम पंचायत हिन्नर के गांव कुरगल में वेद के घर से हिन्नर तक एंबुलेंस मार्ग के निर्माण के लिए प्रथम किश्त के रूप में 1.5 लाख रुपए स्वीकृत किए। उन्होंने चायल क्षेत्र के आस-पास आईटीआई खोलने के लिए मामला उच्च स्तर पर उठाने का आश्वासन भी दिया। स्वास्थ्य मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को बांजणी में आंगनवाड़ी केंद्र खोलने के लिए सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने कल्होग से बाशा-बगेटू-कैथलीघाट मार्ग को जोड़ने के सम्बन्ध में उचित निर्देश जारी किए। आज आयोजित ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम में 25 समस्याएं व मांगें प्राप्त हुई। जिनमें से अधिकांश समस्याओं का निपटारा मौके पर किया गया और शेष को संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई गई।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित निःशुल्क शिविर में 75 रोगियों की जांच की गई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सकोड़ी के प्रधान सुरेश ठाकुर, ग्राम पंचायत धंगील के प्रधान बलवीर, ग्राम पंचायत बांजणी के प्रधान महेन्द्र सिंह, ग्राम पंचायत चायल की प्रधान ऊषा शर्मा, ग्राम पंचायत रहेड़ की प्रधान मीरा, ग्राम पंचायत नगाली की प्रधान कौशल्या, ग्राम पंचायत झाजा की प्रधान पुष्पा ठाकुर, ग्राम पंचायत तुन्दल की प्रधान चित्रलेखा, ग्राम पंचायत बाशा के प्रधान चन्दन, ग्राम पंचायत सकोड़ी के उप प्रधान राजेन्द्र, बी.डी.सी. सदस्य सत्या देवी, उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के उप प्रबंध निदेशक डॉ. गोपाल बैरी, उपमण्डलाधिकारी कंडाघाट गोपाल चन्द शर्मा, आत्मा परियोजना सोलन के अध्यक्ष सुरेन्द्र ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं ग्रामवासी मौजूद थे।

तिब्बत संग्रहालय आज धर्मशाला में 48वां अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस मना रहा…

लाइव हिमाचल/धर्मशाला: तिब्बत संग्रहालय ने शुक्रवार सुबह हिमाचल प्रदेश के उत्तर भारतीय पहाड़ी शहर धर्मशाला में 48वां अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस मनाया , जिसमें विभिन्न तिब्बती कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए आमंत्रित किया गया था। तिब्बत संग्रहालय के निदेशक तेनजिन तोपधेन ने एएनआई को बताया कि वे आज 48वां अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस मना रहे हैं क्योंकि 18 मई (रविवार) को छुट्टी है। टॉपडेन ने कहा, “हम 48वां अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस मना रहे हैं । यह हर साल 18 मई को मनाया जाएगा, लेकिन हम इसे पहले ही मना रहे हैं, क्योंकि 18 मई हमारे लिए छुट्टी का दिन है। हम इसे बहुत बड़े पैमाने पर मना रहे हैं, क्योंकि तीन चीजें एक साथ हो रही हैं।” उन्होंने आगे कहा कि वे तिब्बती संग्रहालय की पत्रिका के दूसरे खंड का लोकार्पण करेंगे, जिसमें सात अलग-अलग संपादकों ने योगदान दिया है। उन्होंने कहा, “सात अलग-अलग तिब्बती कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं और उनकी कला के माध्यम से हम तिब्बत की समृद्धि को प्रदर्शित करना चाहते हैं और यह भी दिखाना चाहते हैं कि समय के साथ तिब्बती संघर्ष में कैसे बदलाव आया है और यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि हमने तिब्बती चिल्ड्रन विलेज, टीसीवी स्कूल से 30 तिब्बती छात्रों को आमंत्रित किया है और वे भी जानेंगे कि तिब्बती युवा उद्यमिता क्या है। तीसरी बात यह है कि हम 11वें पंचेन लामा के अपहरण की 30वीं वर्षगांठ भी मना रहे हैं। तो यह वास्तव में कल 17 मई को है, लेकिन हम तिब्बत के इतिहास में इस बहुत दुखद दिन को याद कर रहे हैं। इस बीच, तिब्बती लेखक भुचुंग डी सोनम ने कहा कि तिब्बत संग्रहालय ने इस छोटे से महोत्सव का आयोजन किया है। तिब्बती लेखक ने कहा तिब्बत संग्रहालय ने इस छोटे से उत्सव का आयोजन किया है, जिसमें तिब्बती लेखक और कलाकार, प्रकाशक और लाइव पेंटिंग शामिल हैं और ये चीजें हमारे लिए अपनी कहानियों को अधिक मानवीय अनुभव में बताने के लिए वास्तव में महत्वपूर्ण हैं। और मुझे लगता है कि कला, चाहे वह पेंटिंग हो या गुड़िया बनाना या प्रकाशन। मुझे लगता है कि हमारे लिए यह सुनिश्चित करना वास्तव में महत्वपूर्ण है कि हम अपनी कहानियों को इस तरह से बताएं कि लोग समझ सकें और भावनात्मक रूप से जुड़ सकें। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डीआईआईआर (सूचना एवं अंतर्राष्ट्रीय संबंध विभाग) सचिव कर्मा चोयिंग ने की, साथ ही अतिरिक्त सचिव तेनजिन लेकशय और नामग्याल त्सावांग भी उपस्थित थे। अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस 18 मई को दुनिया भर के संग्रहालयों द्वारा मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य सामुदायिक निर्माण, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के साथ-साथ सांस्कृतिक आदान-प्रदान में संग्रहालयों की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूकता पैदा करना है।

‘कर्मचारियों को तीन माह के भीतर 25% महंगाई भत्ता दें’, SC का ममता सरकार को निर्देश

नेशनल डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल सरकार को निर्देश दिया है कि वह राज्य के कर्मचारियों को 25% महंगाई भत्ता (DA) दे। अदालत ने कहा कि यह भुगतान तीन महीने के भीतर किया जाए। मामले की अगली सुनवाई अगस्त 2025 में होगी। यह फैसला जस्टिस संजय करोल की अगुवाई वाली बेंच ने … Read more