नेशनल डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी के परिजनों से बुधवार को मुलाकात की और कहा कि इस हमले के पीछे कहीं न कहीं सुरक्षा सम्बन्धी चूक हुई है और अगर केंद्र में उनकी सरकार होती तो ‘फैसला’ हो चुका होता. राहुल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी के परिजनों से आज मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘इस दुखद घड़ी में पूरा देश शोकाकुल परिवारों के साथ खड़ा है. आतंकियों के खिलाफ सख्त और ठोस कार्रवाई होनी चाहिए और पीड़ित परिवारों को न्याय मिलना चाहिए. इसी उद्देश्य से संयुक्त विपक्ष ने सरकार को पूरा समर्थन दिया है और संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है. राहुल ने शुभम के परिवार के सामने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के पीछे कहीं न कहीं सुरक्षा में चूक हुई है. उन्होंने कहा, ‘अगर मेरी सरकार होती तो अब तक फैसला हो चुका होता.’ हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि ‘फैसले’ से उनका क्या तात्पर्य है. कांग्रेस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर राहुल के हवाले से कहा, ‘पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वालों के लिए संसद का एक विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए, जिसमें इस गंभीर मामले से जुड़ी चर्चा हो. इससे पहले, राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी. कानपुर के निवासी एवं कारोबारी शुभम द्विवेदी समेत 26 पर्यटक 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए थे. अपना अमेठी दौरा पूरा करने के बाद कानपुर पहुंचे राहुल गांधी ने शुभम के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों से मुलाकात की. उनके साथ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत अनेक वरिष्ठ नेता भी थे. राय 23 अप्रैल को शुभम के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे. राहुल ने शुभम के परिवार के साथ 20 मिनट से अधिक समय बिताया. इस दौरान उन्होंने शुभम की पत्नी ऐशान्या, पिता संजय द्विवेदी और अन्य सहित परिवार के सदस्यों से बात की. राहुल ने कहा कि उन्हें जीवन में दो बार ऐसा दर्द सहना पड़ा. पहली बार जब उनकी दादी की हत्या हुई और दूसरी बार जब उनके पिता की हत्या हुई. राहुल गांधी को देखकर शुभम की पत्नी रोने लगीं जिसके बाद उन्होंने उन्हें गले लगाया और उन्हें आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी, वह और प्रियंका (गांधी वाद्रा) उनके दुख में उनके साथ खड़े हैं. ऐशान्या ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले को याद करते हुए राहुल को बताया कि अपराह्न करीब सवा दो बजे वह दोपहर का भोजन कर रहे थे, तभी सामान्य कपड़ों में एक आतंकवादी वहां पहुंचा और उनसे उनका धर्म पूछा. उसने सोचा कि वे लोग शरारत कर रहे हैं और जब उन्होंने कहा कि वे हिंदू हैं, तो आतंकवादी ने गोली चलाने में एक सेकंड का समय लिया. उन्होंने कहा कि एक गोली चली और सब कुछ खत्म हो गया. ऐशान्या ने राहुल से कहा कि आतंकवादी लोगों के नाम और धर्म पूछ रहे थे और उन्हें आराम से मार रहे थे. ऐशान्या ने कहा कि आतंकवादी महिलाओं को जीवित छोड़ रहे थे और उनसे कह रहे थे कि वे जाकर सरकार को बताएं कि उन्होंने उनके पतियों के साथ क्या किया. राहुल ने ऐशान्या से पूछा कि घायलों को सुरक्षित स्थानों (घास के मैदान के नीचे की जगह) पर कैसे ले जाया गया. जवाब में ऐशान्या ने कहा कि उसे उसकी बहन घास के मैदान के नीचे ले गई थी. आतंकवादियों ने महिलाओं को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. गांधी के इस सवाल के जवाब में कि क्या उसने पूरी घटना खुद देखी, ऐशान्या ने कहा कि उसने वहां 15 से 20 मिनट बिताए और आतंकी हमले को देखा. ऐशान्या ने राहुल गांधी के सामने मांग रखी कि शुभम को शहीद का दर्जा दिया जाए. बाद में उसने मीडियाकर्मियों से कहा कि वह गांधी से अपने पति के लिए शहीद का दर्जा दिलाने के अलावा और कुछ नहीं चाहती।
Day: May 1, 2025
शिमला में सेना के स्टोर में लगी आग, समय रहते टला बड़ा हादसा…
लाइव हिमाचल/शिमला: शिमला शहर के उपनगर समरहिल स्थित एमआईएम रूम क्षेत्र में बुधवार देर शाम सेना की छोटी डिस्पेंसरी में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। हालांकि स्थानीय लोगों की सतर्कता और दमकल विभाग की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगते ही आसपास के लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया। सूचना मिलते ही बालूगंज स्थित अग्निशमन केंद्र से दो दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत यह रही कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन आग की चपेट में आकर डिस्पेंसरी के स्टोर में रखी चिकित्सा सामग्री जलकर राख हो गई। अग्निशमन केंद्र के मुताबिक आगजनी की इस घटना में लगभग पांच हजार रुपये का नुकसान हुआ है, लेकिन समय रहते कार्रवाई से लाखों रुपये की संपत्ति को बचा लिया गया। बालूगंज अग्निशमन केंद्र के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने से किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। आगजनी के कारणों का पता लगाया जा रहा है। वहीं पुलिस ने भी आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में आग लगने का संभावित कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
नालागढ़ में हादसा: लोधीमाजरा में पिकअप पलटने से 20 कामगार घायल, 15 पीजीआई रेफर
सोलन : नालागढ़ के औद्योगिक क्षेत्र लोधीमाजरा में एक दर्दनाक हादसा हुआ। कामगारों से भरी पिकअप पलटने से 20 लोग घायल हो गए। नालागढ़ में हादसा ने स्थानीय लोगों को झकझोर दिया। घायलों में 15 की हालत गंभीर है। उन्हें तुरंत चंडीगढ़ रेफर किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम करीब 6 बजे लोधीमाजरा की सपास रेमिडीज कंपनी से कामगार छुट्टी कर रोतांवाला जा रहे थे। पिकअप में 20 कामगार सवार थे। इच्छाधारी मंदिर के पास अचानक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा होने से कामगार वाहन की चपेट में आए। हादसे के बाद चालक पिकअप छोड़कर फरार हो गया। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि, 15 कामगारों की हालत गंभीर होने से उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ और सेक्टर 32 अस्पताल रेफर किया गया। वहीं पुलिस चालक की तलाश कर रही है। आपको बता दें कि घायल कामगार एक ठेकेदार के जरिए कंपनी में काम करते थे। हादसे ने उनके परिवारों को चिंता में डाल दिया। इसके अलावा, नालागढ़ में औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों पर सवाल उठाता है। स्थानीय लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और मामला दर्ज किया। चालक की तलाश जारी है। वहीं हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
धर्मशाला स्टेडियम में मॉक ड्रिल: भीड़ प्रबंधन से लेकर आपात स्थिति तक की पुख्ता तैयारी…
लाइव हिमाचल/धर्मशाला : धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में प्रस्तावित आईपीएल टी-टवेंटी क्रिकेट मैच से पहले जिला प्रशासन ने आपदा की हर स्थिति से निपटने के लिए माॅक एक्सरसाइज करवाई। इस अवसर पर एडीएम शिल्पी बेक्टा ने बताया कि पूर्व तैयारी के तौर पर स्टेडियम में भीड़ प्रबंधन तथा मैच के दौरान आपात स्थिति होने पर किस तरह से मैदान को खाली करवाना इत्यादि पर आपदा प्रबंधन प्लान के तहत माॅक एक्सरसाइज की गई है ताकि आपदा आपदा प्रबंधन प्लान के तहत किस किस अधिकारी की क्या डयूटी रहेगी उसके बारे में अभ्यास करवाया गया है। एडीएम शिल्पी बेक्टा ने कहा कि एचपीसीए की ओर से मैच डयूटी पर रहने वाले कर्मियों को भी आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा चुका है तथा मैच के दौरान आपातकालीन सेवाओं में तैनात रहने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों को भी सतर्क रहने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने संबंधित विभागों को मैच के आयोजन से जुड़ी सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को स्टेडियम में अग्नि संबंधी आपातकालीन प्रबंधों का निरीक्षण करने तथा आवश्यक अग्निशमन सेवाएं सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए।
50 वर्षीय महिला ने 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में जीता गोल्ड मेडल…
राजपुरा: राजपुरा की तीन बच्चों की 50 वर्षीय मां ने बीते सप्ताह हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में हुये मास्टर गेम्स में 10 मीटर पिस्टल शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता। इसी के चलते गुरुद्वारा श्री गुरू सिंह सभा के प्रधान व अन्य सदस्यों की ओर से महिला लीला रानी व उनके पुत्र जो ग्रास आर्टिसट है को सम्मानित किया गया। गुरूद्वारा सिंह सभा के प्रधान अबरिंदर सिंह कंग ने बताया कि राजपुरा निवासी ग्रास आर्टिस्ट अभिषेक ने अपनी कला से विदेशों तक नाम कमाया है, वहीं उनकी माता लीला रानी ने लगभग 50 वर्ष की आयु में 10 मीटर पिस्टल शूटिंग में गोल्ड मेडल जीत कर इलाके का नाम रोशन किया है। इसी के चलते लीला रानी को आज सम्मानित किया गया है। इस मौके पर लीला रानी ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में बताया कि लगभग दो तीन वर्ष पहले उनकी बेटी एनसीसी ट्रेनिंग के लिये मोहाली जाती थी तो वह भी उसके साथ जाती थी। वहीं पर बिना किसी काम से बैठने पर वह भी पिस्टल शूटिंग करने लगीं।
Big breaking राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का हिमाचल दौरा हुआ रद्द..बंद की गई तैयारियां
शिमला: अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हिमाचल प्रदेश नहीं आएंगी। राष्ट्रपति मुर्मू का पांच से नौ मई के बीच शिमला आने का कार्यक्रम प्रस्तावित था, लेकिन अब ये दौरा स्थगित हो गया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का हिमाचल का दौरा स्थगित हो गया है। बुधवार को इस संबंध में राष्ट्रपति भवन की ओर से हिमाचल सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग और राजभवन को सूचित किया गया। राष्ट्रपति मुर्मू का 5 से 9 मई के बीच शिमला आने का कार्यक्रम था। उन्होंने शिमला के छराबड़ा स्थित राष्ट्रपति निवास रिट्रीट में रुकना था। शिमला दौरे के दौरान उन्होंने आईआईटी मंडी, आरट्रैक और राजभवन भी जाना था। दौरा स्थगित होने की सूचना मिलते ही तैयारियां भी रोक दी गईं। बताया जा रहा है कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव के चलते चलते दौरा स्थगित किया गया है।
हिमाचल में भी 27 साल पहले हुआ था पहलगाम जैसा हमला, 35 हिंदू मजदूरों का आतंकियों ने किया था नरसंहार…
शिमला: पहलगाम में सैलानियों पर आतंकी हमले ने हिमाचल प्रदेश में 27 साल इसी तरह से हुए टैररिस्ट अटैक की यादें ताजा कर दी हैं. सूबे के चंबा में हुए इस आतंकी हमले में 35 हिंदू मजदूरों को आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया था. इस हमले में आतंकी छह मजदूरों को बंधक बनाकर ले गए थे और दावा किया जाता है कि केवल मुस्लिम शख्स को छोड़ दिया गया था. हालांकि, बाकियों का आज तक कुछ पता नहीं चला है. गौरतलब है कि चंबा की सीमा कश्मीर से लगती है.ऐसे में हम आपको हिमाचल में 27 साल पहले हुए ऐसे ही हमले के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, 2 अगस्त 1998 में चम्बा और कश्मीर की सीमा पर जिले के सतरुंडी कालावन में यह अटैक किया गया था. गांव में रात को हमला किया था. आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ने यह अटैक किया था. बताया जाता है कि चंबा के दुगुर्गम साच पास मार्ग पर सड़क निर्माण में ये मजदूर लगे हुए थे और टेंटों में रहते थे. रहे थे जिन्हें आतंकवादियों ने गोली से भून कर मौत के घाट उतार दिया था. साथ ही पांच लोगों को बंदी बनाकर भी साथ ले गए. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने इस हमले की जांच की थी. भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने इस घटना को आतंकवादी हमले के रूप में दर्ज किया था।
प्रदेश में शिक्षा, खेल और समाज कल्याण की स्थिति जांचने आएंगे 31 सांसद
शिमला: हिमाचल प्रदेश में शिक्षा, खेल और समाज कल्याण की स्थिति जांचने के लिए 31 सांसदों की कमेटी वीरवार शाम शिमला पहुंचेगी। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद दिग्विजय सिंह की अगुवाई में कमेटी हिमाचल सरकार की योजनाओं की समीक्षा करेगी। शुक्रवार को सांसदों की कमेटी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठकें करेंगी। विभागों की ओर से कमेटी के समक्ष प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी। संसद कमेटी को शिमला के पोर्टमोर और टुटू स्कूल का निरीक्षण करवाने की योजना भी है। शिक्षा, महिला, बाल, युवा और खेल पर विभाग-संबंधित संसदीय स्थायी समिति सांसद दिग्विजय सिंह की अध्यक्षता में 2 मई को शिमला में उच्च-स्तरीय अध्ययन दौरा करेगी। यात्रा का उद्देश्य शिक्षा और सामाजिक कल्याण क्षेत्रों में विभिन्न केंद्रीय और राज्य पहलों का आकलन और समीक्षा करना है। आधिकारिक संचार के अनुसार, यह यात्रा समग्र शिक्षा अभियान, आंगनबाड़ी केंद्रों, शक्ति सदनों और वन स्टॉप सेंटरों के कामकाज और उच्च शिक्षा संस्थानों में आरक्षण और संकाय नियुक्तियों की स्थिति सहित प्रमुख योजनाओं के कार्यान्वयन के मूल्यांकन पर केंद्रित होगी।
WAVES 2025: PM मोदी आज करेंगे उद्घाटन, डावोस और कान्स की तर्ज पर भारत का पहला वैश्विक सम्मेलन
मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को मुंबई में नई मीडिया क्रांति का आगाज करेंगे। वे बीकेसी स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित विश्व ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) का उद्घाटन करेंगे। यह समिट 1 से 4 मई तक आयोजित किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी सुबह साढ़े 10 बजे से शाम 5 बजे तक इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। इस दौरान उनके साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर, केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव, सीएम देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी मौजूद रहेंगे। देश – विदेश से जुड़ेंगे मीडिया के दिग्गज इस समिट में पहुंचेंगे। वेव्स समिट में देश विदेश से मीडिया के दिग्गजों का जमावड़ा लगेगा। इस कार्यक्रम में करीब 130 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। भारत पहली बार इतने सारे देशों के साथ मिलकर मीडिया के विषय पर चर्चा करेगा। इस दौरान पीएम मोदी ग्लोबल मीडिया से जुड़े लोगों को संबोधित करेंगे। वे ‘भारत में सृजन, विश्व के लिए सृजन’ थीम के साथ देश को ग्लोबल मीडिया और मनोरंजन के क्षेत्र में बड़ी भूमिका निभाने के तौर पर पेश करेंगे। इस समिट की थीम दावोस में आयोजित होने वाले विश्व आर्थिक मंच की बैठक की तर्ज पर तैयार की गई है। इस समिट में एआई तकनीक से बनी रामायण का प्रदर्शन आकर्षण का ख़ास केंद्र होगा।
अमिताभ व शाहरुख समेत कई बड़े स्टार्स होंगे शामिल
इस सम्मेलन में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के अलावा रजनीकांत, शाहरुख खान मोहनलाल, हेमा मालिनी और चिरंजीवी जैसे कई बड़े सितारे भी भाग ले रहे हैं। इन सभी दिग्गज कलाकारों के साथ भी पीएम मोदी भी संवाद साधेंगे।
क्या है वेव्स समिट का एजेंडा
डिजिटल युग में प्रसारण को रेगुलेट करना, ऑडियो-विजुअल कलाकारों और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए कॉपीराइट, मीडिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की इस्तेमाल, इस आयोजन में 10,000 से अधिक प्रतिनिधि, 1,000 निर्माता, 300 से अधिक कंपनियां और 350 से अधिक स्टार्टअप शामिल होंगे। शिखर सम्मेलन में 42 पूर्ण सत्र, 39 ब्रेकआउट सत्र और 32 मास्टर क्लासेस आयोजित होंगे, जिनमें प्रसारण, इन्फोटेनमेंट, एवीजीसी-एक्सआर, फिल्म और डिजिटल मीडिया सहित विविध क्षेत्र पर चर्चा होगी।