मातम में बदली शादी की खुशियां, ट्रक और कार की टक्कर में दुल्हन समेत 4 की मौत…

नेशनल डेस्क: बिहार के वैशाली जिले के महिसौर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक ट्रक और कार के बीच जोरदार हुई टक्कर में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। कार पर सवार सभी लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई। मृतकों में दुल्हन भी शामिल है। मिली जानकारी के मुताबिक, बराटी थाना क्षेत्र के चकललुआ निवासी दीनानाथ कुमार की शादी के लिए कुछ लोग नवगछिया गए थे। नवगछिया में मंदिर में शादी समारोह संपन्न होने के बाद सभी कार से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान महिसौर थाना क्षेत्र के पनसला चौक के निकट एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दुल्हन भी शामिल है। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतकों में बिदुपुर थाना क्षेत्र के देवा चौक पानापुर कुशियारी निवासी बबीता देवी, सोनाक्षी कुमारी एवं मोना देवी की मौत हो गई। मोना देवी आंगनबाड़ी सहायिका थी। नवविवाहिता की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस के मुताबिक, इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। ट्रक और कार की टक्कर में तीन महिलाओं और एक बच्ची की मौत हो गई। दो व्यक्ति घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है। इससे पहले रविवार को बक्सर जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में एक कार की दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी। यह घटना पटना-बक्सर एनएच 922 पर टोल प्लाजा के समीप की है। कार पर सवार सभी लोग एक दाह संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। रोहतास जिले के विक्रमगंज थाना अंतर्गत शिवपुर हॉल्ट के कुछ लोग एक कार पर सवार होकर एक महिला का दाह संस्कार करने बक्सर मुक्तिधाम जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर ट्रक में पीछे से घुस गई थी।

जम्मू-कश्मीर के बिजबेहरा में दर्दनाक सड़क दुर्घटना, युवा क्रिकेटर समेत 2 की मौत…

नेशनल डेस्क : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस हादसे ने स्थानीय क्रिकेट जगत को गहरे शोक में डाल दिया है। दुर्घटना सोमवार शाम को जबलीपोरा मंडी के पास हुई, जब एक ट्रक और प्राइवेट क्रेटा कार के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में संगम निवासी और उभरते हुए क्रिकेटर गुलाम हसन डार के बेटे जसिफ हसन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तुरंत जीएमसी अनंतनाग अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद 7 अप्रैल की रात उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। इस दुर्घटना में इरफान अहमद, जो मीरबाजार का निवासी था, की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य घायलों में से एक सेथर के नदीम अहमद डार और दूसरा खोनमोह के खुर्शीद अहमद है। दोनों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। यह दुर्घटना विशेष रूप से कश्मीर के क्रिकेट जगत के लिए एक बड़ी क्षति मानी जा रही है, क्योंकि जसिफ हसन एक उभरते हुए क्रिकेट खिलाड़ी थे, जिनके पास भविष्य में बड़े अवसर थे। उनकी असामयिक मृत्यु से स्थानीय क्रिकेट समुदाय में शोक की लहर है। दुर्घटना का कारण ट्रक और क्रेटा कार के बीच हुई टक्कर था, जो दक्षिण कश्मीर के फ्रूट मंडी जाबलीपोरा के पास हुई। इस हादसे में कुल चार लोग घायल हुए थे, जिनमें से दो की मौत हो गई, जबकि दो अन्य का इलाज चल रहा है। यह घटना न केवल एक व्यक्तिगत त्रासदी है, बल्कि स्थानीय समाज और क्रिकेट जगत के लिए भी एक बड़ी क्षति है।

छात्रा को गलत तरीके से छुआ, शिक्षक को हुई पांच साल की कैद

लाइव हिमाचल/हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में छात्रा को कार में बिठाकर गलत तरीके से छूने के आरोपी शिक्षक को पांच वर्ष के कठोर कारावास की सजा हुई है और 20 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया है। छात्रा को कार में बिठाकर गलत तरीके से छूने के आरोपी शिक्षक को पॉक्सो एक्ट की धारा 10 के तहत दोषी करार दिया है। विशेष न्यायाधीश हमीरपुर भुवनेश अवस्थी ने दोषी को पांच वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई और 20 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया। जुर्माना न भरने पर दोषी को तीन माह का साधारण कारावास होगा। इसके अलावा धारा 354 आईपीसी के साथ धारा 3(2)(वीए) एससी/एसटी एक्ट के तहत छह माह के कारावास व 5,000 रुपये के जुर्माने की भी सजा सुनाई है। जुर्माना अदा न करने पर एक माह के साधारण कारावास की सजा होगी। वहीं, धारा 506 आईपीसी के साथ धारा 3(2) (बीए) एससी/एसटी एक्ट के तहत छह माह के कारावास समेत 2,000 रुपये का जुर्माना किया है। जिला न्यायवादी संदीप अग्निहोत्री ने कहा कि 30 दिसंबर 2021 को शिक्षक ने अपनी कार में पीड़िता को अनुचित तरीके से छुआ। वह आरोपी की कार में स्कूल जा रही थी। मामले को साबित करने के लिए अभियोजन पक्ष ने 14 गवाहों की जांच की।

Kamada Ekadashi 2025: कामदा एकादशी के दिन जरूर कर लें ये उपाय, विष्णु भगवान पूरी कर देंगे हर कामना

Kamada Ekadashi 2025: आज कामदा एकादशी का व्रत किया जायेगा। कहते हैं कामदा एकादशी का व्रत रखने से जातक की सभी इच्छाएं पूरी होती हैं। किसी भी एकादशी व्रत के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने का विधान है। कुछ पुराणों के अनुसार कामदा एकादशी को उपवास करने से श्रेष्ठ संतान की प्राप्ति होती है। बता दूं कि एकादशी का व्रत नित्य और काम्य दोनों है। नित्य का मतलब है, जो व्रत गृहस्थ के लिये करना जरूरी हो और काम्य व्रत का मतलब है- जो किसी वांछित वस्तु की प्राप्ति के लिये किया जाये। यहां साफ-साफ समझ लेना चाहिए कि दोनों पक्षों की एकादशी पर व्रत केवल उनके लिये नित्य है, जो गृहस्थ नहीं है। गृहस्थों के लिये केवल शुक्ल पक्ष की एकादशी पर ही नित्य है, कृष्ण पक्ष में नहीं। इसके अलावा आज के दिन श्री विष्णु दोलोत्सव भी है। आज के दिन शाम के समय श्री विष्णु भगवान की पूजा करके उनकी मूर्ति को झुलाने की परंपरा है। विष्णु भगवान की पूजा के साथ ही  कामदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा के साथ ही कौन-से विशेष उपाय करने से विभिन्न शुभ फलों की प्राप्ति होगी, आपके जीवन में चल रही सभी समस्याओं का समाधान मिलेगा, आपके बिजनेस की गति निरंतर बढ़ेगी। आईये अब चर्चा शुरू करते है आज किये जाने वाले उपायों की-

इस साल 2025 कामदा एकादशी का व्रत मंगलवार 8 अप्रैल को रखा जाएगा. इस दिन रवि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग भी रहेगे. पूजा के लिए 8 अप्रैल को ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04:32 से 5:18 तक रहेगा. वहीं अभिजीत मुहूर्त में सुबह 11:58 से 12:48 तक भी पूजा का शुभ मुहूर्त रहेगा. आप दोनों ही मुहूर्त में भगवान विष्णु की पूजा कर सकते हैं. व्रत का पारण 9 अप्रैल को सुबह 10:55 तक कर लें.

  • कामदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा के साथ ही कौन-से विशेष उपाय करने से विभिन्न शुभ फलों की प्राप्ति होगी, आपके जीवन में चल रही सभी समस्याओं का समाधान मिलेगा, आपके बिजनेस की गति निरंतर बढ़ेगी। आईये अब चर्चा शुरू करते है आज किये जाने वाले उपायों की- अगर आप निरंतर रूप से आर्थिक उन्नति चाहते हैं तो आज कामदा एकादशी के दिन स्नान आदि से निवृत्त होकर, साफ कपड़े पहनकर, तुलसी के पौधे के सामने घी का दीपक जलाएं और ‘ऊँ नमो भगवते नारायणाय’ बोलते हुए 11 बार तुलसी के पौधे को प्रणाम करें। आज के दिन ऐसा करने से आपकी आर्थिक उन्नति की रफ्तार तेजी से बढ़ने लगेगी।
  • अगर आपके बिजनेस का फ्लो धीमी गति से चल रहा है तो आज श्री विष्णु की पूजा के समय एक पीले रंग का कपड़ा लें। अब उसमें 2 हल्दी की गांठ, एक चांदी का सिक्का और एक पीले रंग की कौड़ी रखकर, उस कपड़े में गांठ लगाकर पोटली बना दें। अगर आप चांदी का सिक्का रखने में समर्थ नहीं है तो साधारण एक रूपये का सिक्का उस पोटली में रख दें। अब उस पोटली को भगवान का आशीर्वाद लेकर अपने धन रखने वाले स्थान पर रख लें। आज ऐसा करने से आपका व्यापार तेज गति से चलने लगेगा।
  • अगर आपके दाम्पत्य जीवन से मधुरता कहीं गायब हो गई है या आपके रिश्ते की ऊष्मा कम हो गई है तो आज एक कच्चा, जटा वाला नारियल लेकर, उसे एक पीले कपड़े में लपेट लें। अब नारियल पर उस कपड़े को मौली की सहायता से बांध दें और श्री विष्णु मन्दिर में अर्पित कर दें। (((आज के दिन ऐसा करने से आपके दाम्पत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी और आपके रिश्ते की ऊष्मा फिर से बहाल होगी।
  • अगर आपके मन पसंद विवाह में लंबे समय से दिक्कतें आ रही हैं तो आज स्नान आदि के बाद श्री विष्णु और मां लक्ष्मी की मूर्ती या फोटो के आगे बैठकर भगवान के इस मन्त्र का एक माला यानि यानि 108 बार जप करें। मन्त्र इस प्रकार है- “ऊं लक्ष्मी नारायणाय नमः” मंत्र जप के बाद हाथ जोड़कर श्री विष्णु और मां लक्ष्मी से अपने मन पसंद
  • विवाह की सफलता के लिये प्रार्थना करनी चाहिए।आज इस प्रकार मंत्र जप और प्रार्थना करने से आपके मन पसंद विवाह में आ रही परेशानियों का हल जल्द ही निकलेगा।
  • अगर आपके पारिवारिक जीवन में परेशानियां चल रही हैं या आपके परिवार के सदस्यों के बीच अनबन चल रही है, जिसके चलते कोई एक-दूसरे से अच्छे से बात नहीं करता, तो आज श्री विष्णु की पूजा के समय दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान विष्णु को अर्पित करें। जल में थोड़ा-सा गंगाजल भी डाल दें, तो अच्छा होगा। पूजा के बाद शंख में भरे उस जल को परिवार के सब सदस्यों में प्रसाद के रूप में बांट दें। आज के दिन ऐसा करने से आपके परिवार के सदस्यों के बीच चल रही परेशानियां कम होंगी और सबके बीच मेलजोल बढ़ेगा।
  • अपने दाम्पत्य जीवन को सुखमय बनाये रखने के लिए आज भगवान विष्णु की विधि-पूर्वक पूजा करने के बाद केले के वृक्ष में जल अर्पित करें और साथ ही घी का दीपक जलाएं। फिर दोनों हाथ जोड़कर, सिर झुकाकर वृक्ष को प्रणाम करें और घर वापस आ जायें। आज के दिन ऐसा करने से आपका दाम्पत्य जीवन सुखमय बना रहेगा और आपके रिश्ते में खुशियां ही खुशियां दस्तक देंगी।
  • अगर आपको लंबे समय से अच्छी नौकरी नहीं मिल पा रही है या आपका प्रमोशन किसी कारण से अटका हुआ है, तो आज के दिन एक कच्चे मिट्टी के घड़े में गेहूं भरकर, उस पर ढक्कन लगाकर, घड़े को किसी सुपात्र ब्राह्मण को दान कर दें और अपनी बेहतरी के लिये उनके पैर छूकर आशीर्वाद लें। आज के दिन ऐसा करने से आपको जल्द ही अच्छी नौकरी मिलेगी और आपके प्रमोशन में आ रही परेशानी भी जल्द ही दूर होगी।
  • अगर आप लंबे समय से कर्ज के बोझ से परेशान हैं तो आज के दिन स्नान आदि के बाद पीपल के वृक्ष पर 11 बार कच्चा सूत लपेटते हुए परिक्रमा करें। परिक्रमा पूरी होने के बाद पीपल की जड़ में जल अर्पित करें और हाथ जोड़कर कर्ज से जल्दी मुक्ति पाने के लिये प्रार्थना करें। आज के दिन ऐसा करने से जल्द ही आपके ऊपर से कर्ज का बोझ उतर जायेगा।
  • अगर आप आज के दिन किसी शुभ कार्य के लिए घर से बाहर जाने वाले हैं, तो घर से निकलते समय हल्दी का तिलक लगाकर जायें, आपके सारे काम बनेंगे। लेकिन अगर आप कुछ दिनों बाद, किसी महत्वपूर्ण कार्य से बाहर जाने वाले हैं या किसी बिजनेस मीटिंग के लिये जाने वाले हैं तो आज एक सफेद सूत का लंबा-सा धागा लेकर, उसे हल्दी से रंग दें और श्री हरि के चरणों में लगाकर, उस धागे में सात गांठें बाधकर, अपने पास रख लें। अब जब भी आप अपने इम्पोर्टेंट काम के लिये बाहर जायें तो इस धागे को अपनी जेब में रख लें। आज के दिन ऐसा करने से आपका काम जरूर सफल होगा।
  • अगर लाख कोशिशों के बाद भी आपकी आर्थिक स्थिति डामाडौल बनी हुई है और आपको धन लाभ नहीं हो पा रहा है, तो आज श्री विष्णु के निमित्त कामदा एकादशी का उपवास रखें और साथ ही पीले रंग के रेशमी कपड़े में सात हल्दी की गांठें बांधकर केले के पेड़ के नीचे रख आयें। आज के दिन ऐसा करने से आपकी आर्थिक समस्याओं का हल जल्द ही निकलेगा।
  • अपने करियर की बेहतरी के लिये या अपने बिजनेस को एक नये मुकाम तक पहुंचाने के लिये आज एक पीपल का पत्ता लेकर, उस पर हल्दी से स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं और भगवान के चरणों में ‘ऊँ नमो भगवते नारायणाय’ कहते हुए अर्पित कर दें। साथ ही किसी पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं। अगर मिठाई का भोग नहीं लगा सकते तो केले का फल चढ़ा दें। आज के दिन ऐसा करने से आपके करियर की अच्छी शुरुआत होगी और बिजनेस में आपको मनचाहा मुकाम हासिल होगा।
  • अगर आपकी लाडली के, यानि आपकी कन्या के विवाह में किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो आज बेसन को देशी घी में भूनकर, उसमें पिसी हुई शक्कर मिलाकर, साथ ही हो सके तो उसमें थोड़ा-सा केसर डालकर पूरे 21 लड्डू बनाएं। अगर आप घर पर लड्डू बनाने में समर्थ नहीं है तो बाजार से बेसन के लड्डू खरीदकर ले आयें। अब किसी विष्णु मन्दिर में जाकर या घर पर ही भगवान श्री विष्णु की मूर्ति के चरणों में एक-एक करके वो लड्डू चढ़ाएं। लड्डू चढ़ाते समय श्री विष्णु के मंत्र का जप करना न भूलें। एक लड्डू चढ़ाएं और मंत्र बोलें- ‘ऊँ नमो भगवते नारायणाय’ इसी प्रकार मंत्र बोलते हुए सारे लड्डू भगवान को चढ़ाएं और कपूर से भगवान की आरती करें।
  • आज के दिन ऐसा करने से आपकी कन्या के विवाह में आ रही परेशानियों का हल जल्द ही निकलेगा। तो ये सारी चर्चा थी आज सर्वार्थ सिद्धि योग, अश्लेषा नक्षत्र और कामदा
  • एकादशी व्रत के बारे में आज कामदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु के निमित्त कौन से विशेष उपाय करने से आपके जीवन में चल रही समस्त समस्याओं का समाधान निकलेगा हमने इसकी भी चर्चा की है। उम्मीद है आप इस चर्चा का उचित फायदा उठायेंगे।

कामदा एकादशी व्रत का महत्व (Kamada Ekadashi Significance)

धार्मिक मान्यता है कि, कामदा एकादशी के व्रत से पाप कर्मों का नाश होता है. इस व्रत के प्रभाव से जाने-अनजाने में किए पाप भी खत्म हो जाते हैं और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. साथ ही कामदा एकादशी के व्रत से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है, वाजपेय यज्ञ के समान पुण्य मिलता है, परिवार में सुख-समृद्धि रहती है, पारिवारिक समस्याएं दूर होती हैं, पिशाचत्व आदि दोषों का नाश होता है. कामदा एकादशी व्रत के अनेकों लाभ हैं. कामदा एकादशी की व्रत कथा में भी इसकी महिमा का वर्णन किया गया है.

कामदा एकादशी व्रत कथा (Kamada Ekadashi Vrat Katha in Hindi)

युधिष्ठर के पूछने पर भगवान श्रीकृष्ण ने उन्हें चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की कामदा एकादशी व्रत के महत्व के बारे में बताया था. कथा के अनुसार- भोगीपुर राज्य पर राजा पुंडरीक राज करता था. उसके राज्य धन और ऐश्वर्य की कोई कमी नहीं थी. भोगीपुर में ललित और ललिता नाम के युवक और युवती भी रहते थे और दोनों एक-दूसरे प्रेम करते थे. ​ललित एक गायक था. ए​क बार वह राजा पुंडरिक की सभा में गायन कर रहा था, तभी ललिता को देख उसका ध्यान भटका और उसके सुर-ताल बिगड़ गए. राजा पुंडरीक को इससे गुस्सा आ गया और उसने क्रोध में आकर ललित को राक्षस बनने का श्राप दे दिया. श्राप के प्रभाव से ललित राक्षस बन गया और उसका शरीर 8 योजन में फैल गया. श्राप के कारण ललित का जीवन कष्टपूर्ण हो गया. उधर ललिता भी दुखी रहने लगी. एक दिन ललिता घूमते-घूमते विंध्याचल पर्वत पर पहुंच गई. वहीं श्रृंगी ऋषि का आश्रम था. वह आश्रम के भीतर गई और श्रृंगी ऋषि को प्रणाम किया।

श्रृंगी ऋषि ने बताया उपाय

श्रृंगी ऋषि ने जब ललिता से आने का कारण पूछा तो उसने रो-रोकर अपने मन की पीड़ा बताई. श्रृंगी ऋषि ने ललिता को चैत्र शुक्ल की कामदा एकादशी का व्रत करने और भगवान विष्णु की पूजा करने को कहा. ऋषि ने कहा किस व्रत का पारण करने के बाद इस व्रत का पुण्य ललित को दान कर दो. पुण्य के प्रभाव से उसे राक्षस योनि से मुक्ति मिल जाएगी. ललिता ने ऐसा ही किया. उसने विधि-विधान से व्रत रखकर विष्णु जी की पूजा की और पारण के बाद पुण्यफल ललित को दान कर दिया. विष्णुजी कृपा से ललित को राक्षस योनि से मुक्ति मिल गई. इस तरह से ललित और ललिता दोनों प्रेमपूर्वक रहने लगे और मृत्यु के बाद उन्हें स्वर्ग लोक स्थान प्राप्त हुआ।

आज का राशिफल 8 अप्रैल 2025 : कर्क सिंह और धनु राशि के जातकों को आज चंद्राधि योग का मिलेगा फायदा, जानें अपना आज का भविष्यफल

Aaj Ka Rashifal 8 April 2025 : 8 अप्रैल का राशिफल ज्योतिषीय गणना के अनुसार कर्क, सिंह और धनु राशि के जातकों के लिए बहुत ही लाभदायक रहेगा। चंद्रमा का गोचर आज आर्द्रा नक्षत्र से हो रहा और चंद्रमा सिंह राशि में आकर गोचर कर रहे हैं। चंद्रमा के इस गोचर से आज गुरु और चंद्रमा का केंद्र योग बन रहा है जबकि शुक्र और बुध के मीन राशि में होने से आज चंद्राधि योग भी बन रहा है। आइए जानते हैं ऐसे में आज का दिन मेष से मीन तक सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा, जानें आज का राशिफल।

​मेष राशि,शुभ लाभदायक दिन रहेगा

​मेष राशि,शुभ लाभदायक दिन रहेगा

आज मंगलवार का दिन मेष राशि के जातकों के लिए बहुत ही शुभ और लाभदायक रहेगा। आप आज अपने घर परिवार के लिए कोई कीमती चीजों की खरीदारी कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन में आपसी प्रेम और विश्वास बढेगा। जमीन जायदाद से संबंधित काम में आपको आज सफलता मिलेगी। जिन लोगों को नौकरी के लिए आवेदन किया है उन्हें कोई सकारात्मक और अच्छी खबर मिल सकती है।

आज भाग्य 89% आपके पक्ष में रहेगा। गायत्री चालीसा का पाठ करें।

​वृषभ राशि,आर्थिक योजना आपकी सफल रहेगी

​वृषभ राशि,आर्थिक योजना आपकी सफल रहेगी

वृषभ राशि के लिए आज का दिन आनंददायक रहेगा। भाग्य का साथ मिलने से आपको आज अपने हर काम में सफलता मिलेगी। प्यार के मामले में आपका उत्साह चरम रह सकता है। आप अपने प्रेमी के लिए आज का कोई गिफ्ट भी ले सकते हैं। आर्थिक मामलों में आपकी योजना आज सफल रहेगी और आपको आज कमाई के कुछ नए मौके मिलेंगे। शेयर में निवेश करना जोखिम भरा फैसला हो सकता है। जो लोग खाने-पीने की चीजों का कारोबार करते हैं उन्हें अच्छा मुनाफा होगा। शुगर के मरीजों को आज अपना विशेष ध्यान रखना चाहिए।

आज भाग्य 90% आपके पक्ष में रहेगा। गाय को आज गुड़ रोटी खिलाना शुभ रहेगा।

​मिथुन राशि, कामकाज में बहुत ही सजग रहना होगा

​मिथुन राशि, कामकाज में बहुत ही सजग रहना होगा

मिथुन राशि के जातकों के लिए आज मंगलवार का दिन उलझन भरा रहेगा। आपको आज अपने काम पर अधिक ध्यान देना होगा। आपको आज कोई नई जानकारी मिल सकती है जिससे आप हैरान रह सकते हैं। कागजी काम के मामले में आपको बहुती ही सतर्क रहना होगा बिना पढे किसी कागजात पर हस्ताक्षर न करें। वैवाहिक जीवन में आपको आज प्रेम और सहयोग मिलेगा।

आज भाग्य 83% आपके पक्ष में रहेगा। बजरंगबाण का पाठ करना आपके लिए लाभदायक होगा।

​कर्क राशि,धन वृद्धि के प्रयास सफल होंगे

​कर्क राशि,धन वृद्धि के प्रयास सफल होंगे

कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा और आपकी कोई बड़ी चिंता परेशानी भी दूर होगी। वैवाहिक जीवन सामान्य रहेगा। धन वृद्धि के प्रयास सफल होंगे और आपकी कमाई में भी वृद्धि होगी। आपको आज अधिकारी वर्ग से कोई नई जिम्मेदारी और टारगेट मिल सकता है। लव लाइफ में आपसी प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। बच्चों की ओर से आपको खुशी मिलेगी।

आज भाग्य 84% आपके पक्ष में रहेगा। श्री नारायण कवच का पाठ करना शुभ रहेगा।

​सिंह राशि,आज कुछ नए मौके मिलेंगे

​सिंह राशि,आज कुछ नए मौके मिलेंगे

सिंह राशि के लोगों के लिए आज मंगलवार का दिन अनुकूल रहेगा। आपको आज परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा। महिलाओं को आज ससुराल पक्ष के संबंधियों से सहयोग मिलेगा। वाहन सुख भी आपको आज मिलेगा। अगर आप व्यापारी हैं तो आज आपके व्यापार में कुछ नए बदलाव होंगे, जिसका आप फायदा होगा। नौकरीपेशा लोगों को आज कुछ नए मौके मिलेंगे और राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को पद प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी।

आज भाग्य 86% आपके पक्ष में रहेगा। हनुमानजी को सिंदूर का लेपन करें।

​कन्या राशि,आर्थिक लाभ और सम्मान मिलेगा

​कन्या राशि,आर्थिक लाभ और सम्मान मिलेगा

कन्या राशि के लिए आज का दिन सकारात्मक रहेगा। आपको अपनी क्षमता और योग्यता का पूरा लाभ मिलेगा। सामाजिक गतिविधियों में आपको भाग लेने का मौका मिलेगा। आपका सामाजिक दायरा भी आज बढेगा। लेकिन प्यार के मामले में भावुक होकर निर्णय लेना उचित नहीं होगा। आज आप अपने पराक्रम और साहस के बल पर आर्थिक लाभ और सम्मान भी पाएंगे। आज व्यापार में आपकी कमाई बढेगी।

आज भाग्य 84% आपके पक्ष में रहेगा। गायत्री मंत्र का जप करना आपके लिए लाभदायक रहेगा।

​तुला राशि,कमाई में आज वृद्धि होगी

​तुला राशि,कमाई में आज वृद्धि होगी

तुला राशि के लोगों को आज भाग्य का साथ सहयोग मिलेगा। आपको आज अपने कार्यक्षेत्र में आगे बढने का मौका मिलेगा। आप आज अपनी लाइफ में कुछ नयापन लाने के लिए अपनी दिनचर्या और कार्यशैली में बदलाव ला सकते हैं। होटल और रेस्तरां का काम करने वाले जातकों की कमाई में आज वृद्धि होगी। बिजनेस के मामले में आज का दिन लाभदायक रहेगा। लेकिन सलाह है कि प्रॉपर्टी के काम में आज जल्दबाजी करने से बचें।

आज भाग्य 82% आपके पक्ष में रहेगा। शिवलिंग का अभिषेक दूध से करना शुभ रहेगा।

​वृश्चिक राशि, कोई बड़ी चाहत पूरी हो सकती है

​वृश्चिक राशि, कोई बड़ी चाहत पूरी हो सकती है

वृश्चिक राशि के लोगों के लिए आज मंगलवार को सितारे बताते हैं कि आपकी कोई बड़ी चाहत पूरी होगी। व्यक्तिगत कार्यों की अपेक्षा सामाजिक कार्यों में आपकी रुचि रहेगी। आप अपने व्यवहार और वाणी से वैवाहिक जीवन में प्रेम और तालमेल बनाए रख पाएंगे। फाइनेंस से जुड़ा काम करने वाले लोगों को मन मुताबिक डील मिल सकती है। बिजनेस में आपको लाभ का कोई बड़ा मौका मिल सकता है। आप कोई नया काम भी शुरू कर सकते हैं। आपकी जिम्मेदारियों में वृद्धि होगी।

आज भाग्य 86% आपके पक्ष में रहेगा। दही से आज आप भोलेनाथ का अभिषेक करें।

​धनु राशि, कोई लाभदायक अवसर प्राप्त कर सकते हैं

​धनु राशि, कोई लाभदायक अवसर प्राप्त कर सकते हैं

धनु राशि के जातक आज अपने व्यवहार और कार्यक्षमता से उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। आपके अधिकारी और सहकर्मी आप पर भरोसा करेंगे और आपको कोई अच्छा अवसर मिल सकता है। जो लोग जमीन या मकान में निवेश करना चाह रहे हैं उनकी चाहत पूरी होगी। आपको किसी अज्ञात स्रोत से धन का लाभ हो सकता है। अगर आप किसी बैंक या संस्था से लोन लेने की सोच रहे हैं तो इस काम में आप सफल हो सकते हैं। पारिवारिक जीवन में बड़े भाई से तालमेल बनाकर रखें।

आज भाग्य 82% आपके पक्ष में रहेगा। विष्णु चालीसा का पाठ करें और विष्णु मंत्र का जप करें।

​मकर राशि, रिश्तों में प्रेम और तालमेल बढ़ेगा

​मकर राशि, रिश्तों में प्रेम और तालमेल बढ़ेगा

मकर राशि के जातक आज जीवन को बहुत ही व्यावहारिकता के साथ संभालेंगे। आप दूसरों की मदद के लिए अपनी खुशी और चाहतों के साथ भी समझौता कर सकते हैं। जिन लोगों के वैवाहिक जीवन में कोई परेशानी चल रही उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा और रिश्तों में प्रेम और तालमेल बढेगा। कारोबार में आपको आज लाभ मिलेगा। अगर आप किसी कारण से लोन के लिए प्रयास कर रहे हैं तो आपको कामयाबी मिल सकती है। यात्रा पर खर्च का भी संयोग बन रहा है।

आज भाग्य 93% आपके पक्ष में रहेगा। गुरुजनों और वरिष्ठ लोगों से आशीर्वाद लें।

​कुंभ राशि,आर्थिक प्रयास आपके सफल होंगे

​कुंभ राशि,आर्थिक प्रयास आपके सफल होंगे

कुंभ राशि के लोगों को आज किस्मत का साथ मिलेगा और इनके हर प्रयास सफल होंगे। आपको आर्थिक मामलों में किए गए प्रयास का लाभ मिलेगा। आप वाक्पटुता और चतुराई से आज लाभ पा सकेंगे। लाभ लाइफ में आज आपके प्रेम और आपसी सामंजस्य बना रहेगा। आपकी रुचि आज धर्म अध्यात्म में रहेगी और इस पर आप चिंतन मनन भी कर सकते हैं। आपको आपको किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मिलने का भी मौका मिल सकता है।

आज भाग्य 87% आपके पक्ष में रहेगा। तुलसीजी को जल अर्पित करें और दीप दिखाएं।

​मीन राशि,कमाई बढ़ाने पर फोकस करेंगे

​मीन राशि,कमाई बढ़ाने पर फोकस करेंगे

आज मंगलवार का दिन मीन राशि के जातकों के लिए शुभ रहेगा। आपको आज भाई बहनों से सहयोग और लाभ मिलेगा। घर परिवार में आपसी सामंजस्य रहने से आपको खुशी होगी। आज आप कुछ महत्वपूर्ण आर्थिक फैसले ले सकते हैं। कमाई बढाने के लिए आप कुछ अन्य स्रोतों पर भी आज विचार करेंगे। कुछ नया काम करने का विचार भी आपके मन में आएगा। वैसे नौकरी में आपके ऊपर काम का दबाव बना रहेगा। बच्चों की शिक्षा और करियर को लेकर भी आप चिंतित हो सकते हैं।

आज भाग्य 81% आपके पक्ष में रहेगा। भगवान शिव का दूध और शहद से अभिषेक करें।