चीफ इंजीनियर के घर ED की रेड, करोड़ों रुपये जब्त… मंगाई गई नोट गिनने वाली मशीन

Patna ED Raid News: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पटना में की बड़ी कार्रवाई की है. पटना में भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता के घर ईडी (ED) की रेड चल रही है. यह मामला IAS संजीव हंस से जुड़ा है।

मुख्य अभियंता के घर ईडी का छापा  

जानकारी के मुताबिक़, गुरुवार की सुबह-सुबह ईडी की टीम ने आईएएस हंस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले को लेकर भवन निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर तारिणी दास के पटना के ठिकानों पर छापा मारा है. फुलवारीशरीफ स्थित पूर्णेन्दु नगर के  के आवास पर छापे मारी की गई है. इसके अलावा और भी कई ठिकानो की तलाशी ली जा रही है. अधिकारी उनके बैंक खातों, संपत्तियों और अन्य वित्तीय लेन-देन से जुड़े दस्तावेजों को खंगाल रही है. बताया जा रहा है छापेमारी की कार्रवाई के दौरान ही ईडी को करोड़ों रुपए मिले हैं. जब्त किए गए नोटों को गिनने का काम जारी है.  गिनती के लिए जांच टीम ने नोट गिनने वाली मशीन भी मंगाई है. खबर है कि चीफ इंजीनियर तारिणी दास के कई रिश्तेदारों के घर पर भी तलाशी ली जा रही है. हालाँकि ईडी की ओर से अभी कोई अधिकारी बयान जा नहीं किया गया है. फ़िलहाल सभी से पूछताछ जारी है।

आईएएस संजीव हंस के मामले में हुई कारवाई 

बता दें यह कार्रवाई बिहार के चर्चित आईएएस अधिकारी संजीव हंस से जुड़े मामले में की गयी है. लगातार टीम से संजीव हंस से जुड़े सरकारी अधिकारियों, इंजिनियर, कारोबारी के यहां तलाशी ले रही है. इसी कड़ी में 27 मार्च गुरुवार को सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई हुई है। संजीव हंस बिहार कैडर के 1997 बैच के आईएएस अफसर हैं. वह मूलतः पंजाब राज्य के रहने वाले हैं. उनका जन्म 19 अक्टूबर 1973 को हुआ हैं. उनके पिता राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी थे. पिता की ही प्रेरणा से संजीव ने आईएएस अफसर बनने के बारे में सोचा. संजीव ने सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है. बीटेक करने के बाद यूपीएससी क्रैक कर आईएएस बने हैं. संजीव हंस ने 21 अप्रैल 1998 को आईएएस की सर्विस ज्वाइन की हैं. वो बिहार में कई बड़े पद पर रहे. वे कई जिलों के कलेक्टर रहें. विभिन्न मंत्रालय एवं भी उन्होंने काम संभाला. जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव और सामान्य प्रशासन विभाग के जांच आयुक्त भी संजीव हंस रह चुके हैं. उन्होंने बिहार ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव व बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड पटना के एमडी और बिहार स्टेट हाइड्रोइलेक्ट्रिक कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएचपीसी) के निदेशक तथा ब्रेडा का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला है. हालांकि बाद में मनी लॉन्ड्रिंग मामले की ईडी की जांच और बलात्कार के आरोप के बाद नीतीश सरकार ने उन्हें सभी पद से हटा दिया था. उनपर आरोप है अपने पद का गलत इस्तेमाल करते हुए कई संपत्ति अर्जित की. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. IAS संजीव हंस के खिलाफ करीब 20 हजार पन्नों का चार्जशीट भी दायर हुआ था . इस केस में अब तक जांच एजेंसी द्वारा 11 आरोपियों की गिरफ्तार किया है. जिसमे राजद के पूर्व MLA गुलाब यादव भी शामिल है।

मुझे संसद में बोलने नहीं दिया जाता, पता नहीं सरकार किससे डरती है’, राहुल गांधी ने फिर लगाए आरोप

नेशनल डेस्क: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को एक बार फिर आरोप लगाया कि उन्हें संसद में बोलने की अनुमति नहीं दी जा रही है। उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “मुझे नहीं पता कि वे किस बात से डरते हैं। राहुल गांधी संसद में प्रवेश करते समय पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा, “मुझे संसद में कभी बोलने नहीं दिया जाता। जब भी मैं खड़ा होता हूँ, मुझे रोक दिया जाता है। मुझे नहीं पता कि वे किससे डरते हैं।” इससे एक दिन पहले, बुधवार को भी राहुल गांधी ने इसी तरह का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि स्पीकर ने उनके बारे में कुछ निराधार बातें कहीं और उन्हें अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया।

राहुल गांधी ने कहा, “मैंने स्पीकर से निवेदन किया कि मुझे बोलने दें, लेकिन उन्होंने मुझे अनुमति नहीं दी। इसके बजाय, उन्होंने सदन स्थगित कर दिया, जिसकी कोई जरूरत नहीं थी। यह परंपरा रही है कि विपक्ष के नेता को बोलने का समय दिया जाता है, लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं हो रहा है। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि वे महाकुंभ मेले और बेरोजगारी जैसे अहम मुद्दों पर बोलना चाहते थे, लेकिन उन्हें स्पीकर ने रोक दिया। प्रधानमंत्री जी ने महाकुंभ पर बात की, और मैं भी इस विषय पर बोलना चाहता था। मैं यह कहना चाहता था कि कुंभ मेला बहुत अच्छा था। साथ ही, मैं बेरोजगारी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर भी चर्चा करना चाहता था, लेकिन मुझे अनुमति नहीं दी गई।” उन्होंने यह भी कहा कि लोकतंत्र में सरकार और विपक्ष दोनों की भूमिका होती है, लेकिन वर्तमान समय में विपक्ष को बोलने का अवसर ही नहीं दिया जा रहा है। राहुल गांधी के इस आरोप के बाद विपक्षी दलों की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई। शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा जब भी सदन नहीं चलाना चाहती, तो अजीबोगरीब आरोप लगाकर संसद को बाधित कर देती है। विपक्ष के नेता को संसद में बोलने का अधिकार है, लेकिन उन्हें दबाने की कोशिश की जा रही है।

हिमाचल विधानसभा घेराव का ऐलान, बिगड़ती कानून-व्यवस्था के खिलाफ बीजेपी ने भरी हुंकार

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. कई मुद्दों पर बीजेपी सुक्खू सरकार के खिलाफ आक्रामक है. पार्टी ने 27 मार्च यानी कल विधानसभा घेराव का ऐलान किया है. कार्यकर्ताओं और नेताओं को धरने में शामिल होने के लिए बीजेपी ने शिमला बुलाया है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, “प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है. भू-माफिया, खनन माफिया और ट्रांसफर माफिया का बोलबाला है. विपक्ष सदन में सरकार को सचेत कर रहा है. सरकार विपक्ष के सुझावों पर अमल करने को तैयार नजर नहीं आती है.” उन्होंने कहा कि प्रदेश में कर्मचारियों और पेंशनर्स को समय पर वेतन और पेंशन तक नहीं मिल रही है. ऐसे में बीजेपी 27 मार्च को विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर विरोध जताएगी. बता दें कि हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. बजट सत्र के बीच बीजेपी ने विधानसभा घेराव का ऐलान किया है. बीजेपी के प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष, सभी विधायक शामिल होंगे. बीजेपी प्रभारी श्रीकांत शर्मा भी विधानसभा घेराव के दौरान मौजूद रहेंगे. प्रशासन ने विधानसभा से आधा किलोमीटर दूर चौड़ा मैदान में धरना स्थल बनाया है. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता विधानसभा गेट तक घुसने की कोशिश कर सकते हैं।

हिमाचल में नशा तस्करों पर सख्त सुक्खू सरकार, मृत्युदंड और 10 लाख का जुर्माना, विधानसभा में विधेयक हुआ पेश

शिमला : हिमाचल सरकार ने नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ा रुख अपना लिया है। नशा पीड़ितों के पुनर्वास का जिम्मा भी सरकार उठाएगी। इस संबंध में शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बुधवार को सुक्खू सरकार ने दो विधेयक प्रस्तुत किए। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश संगठित अपराध (निवारण एवं नियंत्रण) विधेयक 2025 … Read more

Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि के व्रत 9 नहीं 8 दिन तक, इस तिथि का होगा क्षय, नोट कर लें डेट

Chaitra Navratri 2025: नवरात्रि हिन्दू धर्म के प्रमुख पर्वों में से एक है, जो विशेष रूप से देवी दुर्गा की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित है। यह पर्व हर साल हिन्दू पंचांग के अनुसार चैत्र माह की प्रतिपदा तिथि से शुरू होता है और नवमी तिथि पर इसकी समाप्ति होती है। साल 2025 में चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च से हो रही है। हालांकि इस बार एक तिथि का क्षय होने के कारण नवरात्रि के व्रत 9 की बजाय 8 दिनों तक रखे जाएंगे। आइए जान लेते हैं कि नवरात्रि में किस तिथि का क्षय हो रहा है।

नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा की जाती है

चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि का आरंभ होता है। प्रतिपदा तिथि पर कलश स्थापना की जाती है और मां दुर्गा का आह्वान किया जाता है। चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 रूपों की विधि-विधान से पूजा करने का विधान है। साल 2025 में नवरात्रि का कलश स्थापित करने के लिए समय 30 मार्च को सुबह 6 बजकर 3 मिनट से 7 बजकर 10 मिनट तक रहेगा।

कौन सी तिथि का क्षय हो रहा है

पंचमी तिथि का क्षय होने से इस बार नवरात्रि 9 दिन की बजाय 8 दिन की होगी। इस नवरात्रि को चैत्र इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह चैत्र माह में आती है। चैत्र नवरात्रि के अलावा इसे वासंतिक नवरात्रि भी कहते हैं। इस बार 31 मार्च को द्वितीया तिथि सुबह 9:12 मिनट तक रहेगी। इसके बाद तृतीया तिथि लग जाएगी जो 1 अप्रैल को सुबह लगभग 5 बजकर 45 मिनट तक रहेगी। यानि तृतीया तिथि का क्षय होगा। इसलिए 31 मार्च को माता ब्रह्माचारिणी और चंद्रघंटा की पूजा की जाएगी।

चैत्र नवरात्रि डेट

  • शैलपुत्री- प्रतिपदा- 30 मार्च
  • ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा- द्वितीया और तृतीया तिथि का क्षय- 31 मार्च
  • कूष्मांडा- चतुर्थी- 1 अप्रैल
  • स्कंदमाता- पंचमी- 2 अप्रैल
  • कात्यायनी- षष्ठी- 3 अप्रैल
  • कालरात्रि- सप्तमी- 4 अप्रैल
  • महागौरी- अष्टमी- 5 अप्रैल
  • सिद्धिदात्री- नवमी- 10 अप्रैल
  • नवरात्रि पारण- दशमी- 7 अप्रैल

चैत्र नवरात्रि का महत्व

चैत्र नवरात्रि में माँ दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। यह पूजा शक्ति, साहस, और विजय की प्रतीक मानी जाती है। यह पर्व जीवन में किसी भी प्रकार के सकारात्मक परिवर्तन, उन्नति, और सफलता की प्राप्ति के लिए समर्पित है। नवरात्रि के नौ दिनों में देवी के विभिन्न रूपों की पूजा करके भक्त अपने जीवन के हर क्षेत्र में सफलता की प्राप्ति करते हैं। नवरात्रि के समय को विशेष रूप से ध्यान, उपवास, और साधना के लिए आदर्श माना जाता है। भक्त इस समय उपवास रखते हैं, मंत्र जाप करते हैं, और देवी माँ से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए विशेष पूजा विधि का पालन करते हैं। यह समय आत्मिक शुद्धि, मानसिक शांति और शरीर की ताकत को बढ़ाने के लिए भी बहुत अच्छा माना जाता है।

आज का राशिफल 27 मार्च 2025 : गुरुवार को गजकेसरी योग से वृषभ, तुला और कुंभ राशि के जातक पाएंगे शुभ लाभ, जानें अपना आज का भविष्यफल

Aaj Ka Rashifal 27 march 2025 : 27 मार्च का राशिफल ज्योतिषीय गणना के अनुसार वृषभ,तुला और कुंभ राशि के लिए शुभ लाभ का योग बता रहा है। दरअसल आज चंद्रमा शतभिषा नक्षत्र पर संचार करते हुए कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं। चंद्रमा के इस गोचर से आज गुरु और चंद्रमा के बीच गजकेसरी योग बनने से इन राशियों को लाभ मिल रहा है। जबकि आज शनि और चंद्रमा की युति होने से विष योग भी बन रहा है जिससे कुछ राशियों को परेशानी होगी। तो देखिए मेष से मीन तक सभी राशियों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा।

​मेष राशि, आपका दिन व्यस्तता में बीतेगा, धैर्य से काम लें

​मेष राशि, आपका दिन व्यस्तता में बीतेगा, धैर्य से काम लें

आज का दिन मेष राशि के लिए व्यस्तता भरा रहेगा। आज आप अपने व्यवसाय में कुछ कुछ नई योजना पर काम शुरू कर सकते हैं जिससे लाभ मिलेगा। व्यस्तता के कारण आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे। विदेश में रहने वाले परिवार के किसी सदस्य से आपको अच्छी खबर मिल सकती है। यदि आप आज अपनी किसी संपत्ति का सौदा करते हैं तो बहुत सावधान रहें। आपको आज कानूनी मामलों में लापरवाही करने से बचना होगा।

आज भाग्य 80% आपके पक्ष में रहेगा। भगवान विष्णु को तुलसी मंजरी अर्पित करें।

​वृषभ राशि,शत्रुओं पर हावी रहेंगे

​वृषभ राशि,शत्रुओं पर हावी रहेंगे

आज गुरुवार के दिन वृषभ राशि के लोगों को शासन सत्ता की ओर से पूरा सहयोग मिलेगा। नौकरी में अधिकारियों से भी आपको सहयोग मिलेगा। आज आप अपनी कूटनीतिक चाल और समझदारी से शत्रुओं को परास्त करने में सफल रहेंगे। लव लाइफ में आज एक नई ऊर्जा का संचार होगा, प्यार और अधिक प्रगाढ़ हो जाएगा। पढ़ाई में छात्रों में रुचि बढेगी।

आज भाग्य 86% आपके पक्ष में रहेगा। गाय को चने की दाल और गुड़ खिलाएं।

​मिथुन राशि,परिजनों से पूरा सहयोग मिलेगा

​मिथुन राशि,परिजनों से पूरा सहयोग मिलेगा

आज गुरुवार के दिन मिथुन राशि के लिए दिन शुभ रहेगा। जीवनसाथी से भरपूर सहयोग मिलेगा। आज आप परिवार के लंबित कार्यों को पूरा करने में व्यस्त रहेंगे जिससे आपका मन विचलित होगा और इसका असर आपके कामकाज पर दिखेगा। विद्यार्थियों को आज अपने परिजनों से पूरा सहयोग मिलेगा। आप आज अपनी कला और रचनात्मक क्षमता का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

आज भाग्य 87% आपके पक्ष में रहेगा। भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करें और भगवान को माखन मिश्री का भोग लगाएं।

​कर्क राशि,विरोधियों से सतर्क रहना चाहिए

​कर्क राशि,विरोधियों से सतर्क रहना चाहिए

कर्क राशि के लिए आज सितारे बताते हैं कि, आपका प्रभाव और सम्मान बढेगा। आप साझेदारी में कोई व्यवसाय चला रहे हैं तो इसमें आपको लाभ मिलेगा। दीर्घकालीन निवेश करना भी आपके लिए आज लाभदायक रहेगा। आज आपके व्यावसायिक विरोधी सक्रिय नजर आएंगे। इसलिए आपको इनसे सतर्क रहना होगा। आज शाम के समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ मनोरंजक समय बिताएंगे और आपको परिवार के सहयोग से किसी समस्या का समाधान भी मिलेगा।

आज भाग्य 90% आपके पक्ष में रहेगा। गायत्री मंत्र का जप लाभदायक होगा।

​सिंह राशि, माता पिता की ओर से लाभ पाएंगे

​सिंह राशि, माता पिता की ओर से लाभ पाएंगे

सिंह राशि के लोगों के लिए आज गुरुवार का दिन सामान्य रहेगा। आज आप अपने किसी मित्र और करीबी व्यक्ति की सेहत को लेकर चिंतित हो सकते हैं। वैसे आज आपको माता पिता से लाभ और सहयोग मिलेगा। आज आप अपने घर की साज सज्जा और व्यवस्था पर भी धन खर्च करेंगे। बच्चों की शिक्षा संबंधी मामलों में आपको आज खुशी मिलेगी। आज इस राशि के छात्र शिक्षा में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

आज भाग्य 87% आपके पक्ष में रहेगा। लाल चंदन का तिलक लगाएं और गाय को गुड़ खिलाएं।

​कन्या राशि, उन्नति का मौका मिलेगा

​कन्या राशि, उन्नति का मौका मिलेगा

कन्या राशि के लोगों को आज किसी शुभ काम में शामिल होने का मौका मिल सकता है। सरकारी नौकरी से जुड़े लोगों को आज कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में आपको लाभ और उन्नति का मौका मिलेगा। विदेश से व्यापार करने वाले लोगों को कोई अच्छी खबर मिल सकती है। बच्चों और माता की सेहत को लेकर चिंता परेशानी हो सकती है। जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें।

आज भाग्य 83% आपके पक्ष में रहेगा। भगवान शिव को 11 बेलपत्र अर्पित करें।

​तुला राशि,लाभदायक और अनुकूल रहेगा दिन

​तुला राशि,लाभदायक और अनुकूल रहेगा दिन

तुला राशि के लोगों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा लेकिन आपको आज जल्दबाजी में कोई भी निर्णय लेने से बचना होगा। जो लोग नौकरी की तलाश में हैं उन्हें आज कोई अच्छी खबर मिल सकती है। यदि परिवार में कोई सदस्य विवाह योग्य है तो आज उनके लिए बेहतर अवसर आ सकता है। परिवार में आपको आज भाई बहनों से भी सहयोग मिलेगा। पड़ोसियों से भी आपको आज सहयोग मिलेगा। आपको आज अचानक धन का लाभ मिल सकता है।

आज भाग्य 71% आपके पक्ष में रहेगा। गायत्री चालीसा का पाठ करें।

​वृश्चिक राशि,दिन आपके लिए शुभ फलदायी रहेगा

​वृश्चिक राशि,दिन आपके लिए शुभ फलदायी रहेगा

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज गुरुवार का दिन शुभ फलदायी रहेगा। आज आप अपने कामकाज में कुछ नई योजनाओं और तकनीक को लागू कर सकते हैं जिसका आपको फायदा मिलेगा। यदि आपने किसी को पैसा उधार दिया था वह आज आपको वापस मिल सकता है। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेमपूर्ण समय बिताएंगे। आपको आज रुचिकर भोजन भी मिलने वाला है। कोई पुराना मित्र या परिचित आपको आज मिल सकता है जिससे मिलकर आपको खुशी होगी।

आज भाग्य 89% आपके पक्ष में रहेगा। श्रीराम रक्षा स्तोत्र का पाठ शुभ रहेगा।

​धनु राशि,प्रभाव और सम्मान बढ़ेगा

​धनु राशि,प्रभाव और सम्मान बढ़ेगा

धनु राशि के जातकों की रुचि आज गुरुवार के दिन सामाजिक कार्यों में रहेगी। आपकी कार्यकुशलता और समझदारी से आपका प्रभाव और सम्मान बढेगा। आपको आज कोई अच्छी खबर भी मिलने वाली है। शाम को आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं अथवा मौज मनोरंजन का आनंद ले सकते हैं। आपको कीमती सामानों का ध्यान रखना चाहिए। सेहत के मामले में लापरवाही से बचें।

आज भाग्य 83% आपके पक्ष में रहेगा। हनुमानजी को सिंदूर का लेपन करें।

​मकर राशि,वरिष्ठ लोगों से सहयोग मिलेगा

​मकर राशि,वरिष्ठ लोगों से सहयोग मिलेगा

मकर राशि के लोगों के लिए आज गुरुवार का दिन मिश्रित रहने वाला है। आप आज किसी पारिवारिक कारणों की वजह से चिंतित रह सकते हैं। बच्चों की सेहत को लेकर आपको आज चिंता परेशानी हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आपको आज अनुभवी और वरिष्ठ लोगों से सहयोग मिलेगा। नौकरी में आपको आज अचानक से कुछ नया काम मिल सकता है जिससे आपके ऊपर काम का दबाव रह सकता है। बाहरी खानपान से आपको परहेज रखना चाहिए। भाइयों से बातचीत में आपको संयमित भाषा का प्रयोग करना चाहिए।

आज भाग्य 82% आपके पक्ष में रहेगा। मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं।

​कुंभ राशि, सम्मान और काम में लाभ मिलेगा

​कुंभ राशि, सम्मान और काम में लाभ मिलेगा

आज का दिन कुंभ राशि के जातकों के लिए लाभप्रद और अनुकूल रहेगा। आपका प्रभाव और सम्मान बढेगा। राजनीति और सामाजिक कार्यों से जुड़े लोगों को प्रभावशाली व्यक्ति के सहयोग से फायदा होगा। नौकरीपेशा लोगों को आज अपने कार्यक्षेत्र में लाभ मिलेगा। अधिकारी वर्ग से आपको आज प्रोत्साहन मिल सकता है। आप आज दोस्तों और सहकर्मियों के साथ मनोरंजक समय भी बिताएंगे। आपके लिए सलाह है कि दूसरों के काम में रुचि में रखने की बजाय अपने काम से काम करें।

आज भाग्य 88% आपके पक्ष में रहेगा। भगवान शिव की पूजा करें और दूध से अभिषेक करें।

​मीन राशि,लाभ और उन्नति का मौका मिलेगा

​मीन राशि,लाभ और उन्नति का मौका मिलेगा

मीन राशि के जातकों के लिए आज गुरुवार का दिन लाभदायक और सफलतादायक रहेगा। आपके संपर्क का दायरा बढेगा। कारोबार में आपको आज लाभ और उन्नति का मौका मिलेगा। वैवाहिक जीवन में आपका आपसी तालमेल बढेगा। जीवनसाथी से चल रहा मनमुटाव और मतभेद आज दूर हो सकता है। अगर आप निवेश करना चाह रहे हैं या किसी से आर्थिक व्यवहार कर रहे हैं तो संयम से काम लें नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है। जोखिम वाले काम से आपको आज बचना चाहिए।

आज भाग्य 84% आपके पक्ष में रहेगा। श्रीविष्णुनाम स्तोत्र का पाठ करना शुभ फलदायी रहेगा।