शिमला: रावीं गांव में मकान जलकर राख, लाखों का हुआ नुकसान…​

रामपुर बुशहर : उपमंडल रामपुर की उप-तहसील सराहन के बौंडा पंचायत के अतंर्गत रावीं गांव में रात एक मकान में अचानक लग गई। एकाएक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, इससे पूरा मकान जलकर राख हो गया। इस घटना में पांच कमरों सहित सारा सामान नष्ट हो गया, जिससे मकान मालिक को लाखों का नुकसान उठाना पड़ा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रात करीब नौ बजे रावीं निवासी अजीत कुमार के मकान में अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों ने जब घर से उठती हुई आग की लपटें देखीं तो तुरंत सहायता के लिए दौड़े और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। ग्रामीणों ने स्प्रे पंपों का उपयोग कर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेज थी कि वे मकान को बचा नहीं सके।

आग की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस चौकी सराहन को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय निवासियों की मदद से आग को बुझाने की कोशिश की। इसके अलावा, अग्निशमन विभाग का वाहन भी घटनास्थल पर भेजा गया, लेकिन जब तक दमकल दल पहुंचा, तब तक मकान पूरी तरह जल चुका था। घटना में अजीत कुमार के पांच कमरों का मकान पूरी तरह नष्ट हो गया। मकान में रखा सारा सामान भी जलकर राख हो गया, जिससे उन्हें लाखों रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ है। प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवार को उचित राहत देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

हिमाचल में चिट्टे से हुई एक और मौत, 33 साल के युवक की गई जान…

लाइव हिमाचल/कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के मनाली में पब्लिक टॉयलेट में एक ड्रग एडिक्ट युवक की लाश मिली है. आशंका है कि चिट्टे के सेवन से युवक की मौत हुई है. हालांकि, मौत के कारणों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा, लेकिन युवक लंबे समय से चिट्टे का सेवन करता आ हा था और ड्रग एडिक्ट था. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और जांच कर रही है. मनाली पुलिस ने मामले की पुष्टी की है. जानकारी के अनुसार, बुधवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि मनाली शहर में टॉयलेट में काफी समय से एक युवक घुसा हुआ है और बाहर नहीं निकल रहा है. मौके पुलिस पुलिस जवान विनोद कुमार गए. उनके साथ नगर परिषद  के लोग भी साथ थे. पुलिस को दिए बयान में मनाली के गोम्पा रोड की रहने वाली महिला ने बताया कि करीब 2 बजे दिन वब अपनी दुकान से नगर परिषद कार्यालय के पीछे बने शौचालय में गई थी. इस गदौरान शौचालय का दरवाजा बंदा. उसने दरवाजा खोलने की कोशिश की. लेकिन दरवाजा खुला नहीं. हालांकि, दरवाजे के स्पेश से जब उन्होंने अंदर झांकर देखा तो युवक गिरा हुआ था. इसके बाद नगर निगम को सूचना दी गई और बाद में पुलिस को बुलाया गया. बाद में जब दरवाजा खोला तो यवक मृत हाल में पाया गया. मृतक की पहचान 17 मील के गांव ब्राण के अर्जुन राणा (33) के रूप में हुई है. पुलिस ने युवक के परिजनों को मौके पर बुलाया था और उनके बयान दर्ज किए. परिवार ने पुलिस को बताया कि युवक नशे का आदी था. फिलहाल, लाश को मनाली अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मनाली के एक शख्स ने सोशल मीडिया पर युवक की एक पुरानी वीडियो शेयर की और लिखा कि चिट्टे की ओवरडोज़ से एक और ज़िन्दगी खत्म हो गई. दो साल पहले मैंने इस लड़के की मदद करने की कोशिश की थी, लेकिन इसने चिट्टा नहीं छोड़ा और  मनाली नगर परिषद के ऑफिस के पीछे वाले बाथरूम में आज इसका शव मिला. उन्होंने युवक का वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह युवक से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

अमेरिका में 43 करोड़ दो और नागरिकता लो वाला ऑफर…

Citizenship By Investment: हाल ही में अमेरिका से कई भारतीयों को डिपोर्ट किया गया है. यह भारतीय अवैध तरीके से रह रहे थे. डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद संभालते ही इन्हें वापस भारत भेज दिया. अमेरिका में नागरिकता लेने के लिए एक नया ऑफर शुरू करने का ऐलान कर दिया है. इस ऑफर की कीमत है 5 मिलियन डॉलर यानी 43 करोड़ भारतीय रुपए. कोई भी इतनी रकम चुका कर अमेरिका की नागरिकता ले सकता है. इसके लिए एक प्रक्रिया तय की गई है. उस प्रक्रिया को फॉलो करने के बाद ही अमेरिका की नागरिकता मिल पाएगी. लेकिन आपको बता दें अमेरिका पहला ऐसा देश नहीं है. जो इस तरह से नागरिकता देने का ऑफर चल रहा है. बल्कि दुनिया के ऐसे कई देश हैं. जहां आपको पैसे देकर सिटिजनशिप मिल जाती है. चलिए आपको बताते हैं. इन देशों के बारे में. डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बाद में बने पहले वह एक जाने माने और सक्सेसफुल बिजनेसमैन थे. किस तरह बिजनेस को बढ़ाना है. उन्हें यह अच्छे से पता है. उनके बिजनेस स्किल्स दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद संभालने के बाद फिर से उनकी कार्यशैली में साफ नजर आ रही हैं. एक और जहां  डोनाल्ड ट्रंप अवैध प्रवासियों को बाहर निकल रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर नागरिकता बेचने का प्रोग्राम शुरू करने का ऐलान कर दिया है।

Delhi Assembly Session का तीसरा दिन, डिप्टी स्पीकर के नाम का होगा फैसला…पुलिसकर्मियों से आतिशी की तीखी-बहस

Delhi News: दिल्ली विधानसभा में आज एक विवादित घटना घटी, जब विपक्षी पार्टी आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक और दिल्ली विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने पुलिसकर्मियों के साथ तीखी बहस की. यह बहस उस समय शुरू हुई जब आतिशी और अन्य AAP विधायकों को विधानसभा परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया गया. पुलिसकर्मियों ने उन्हें बताया कि विधानसभा के स्पीकर ने आदेश दिया है कि AAP विधायकों को विधानसभा में प्रवेश न करने दिया जाए. इस पर आहत आतिशी ने पुलिसकर्मियों से उस आदेश की कॉपी की मांग की और पूछा, “आप मुझे कागज दिखाइए. आप बोल रहे हैं, लेकिन आदेश कहां है? दिल्ली विधानसभा में मुझे कैसे नहीं घुसने देंगे? आतिशी का यह सवाल पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हुआ, क्योंकि उन्होंने बिना किसी दस्तावेज के आदेश का हवाला दिया. यह घटना AAP के विधायकों के लिए एक नई मुश्किल लेकर आई है, क्योंकि आम आदमी पार्टी के 22 विधायकों में से 21 को दिल्ली विधानसभा के स्पीकर द्वारा निलंबित कर दिया गया है. यह निलंबन तब हुआ जब विधायकों ने दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) के भाषण के दौरान हंगामा किया और नारेबाजी की थी. इन 21 विधायकों में आतिशी सहित कई प्रमुख नेता शामिल है.  एकमात्र विधायक अमानतुल्लाह खान थे, जो उस समय सदन में नहीं थे और निलंबन से बच गए. अब, सवाल यह उठ रहा है कि क्या विधानसभा परिसर में विधायकों के प्रवेश को रोकना संविधान और लोकतंत्र के सिद्धांतों के खिलाफ है।

मनाली में 29 ग्राम चिट्टा सहित 2 युवक गिरफ्तार, निजी होटल में कर रहे थे चिट्टा बेचने का काम

लाइव हिमाचल/मनाली: हिमाचल में चिट्टे के खिलाफ अब मोहिम तेज होगी है . ऐसे में नशा व्यापारियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस द्वारा भी जगह जगह छापेमारी की जा रही है. हाल ही में एक मामल मनाली से सामने आया है. जहां पुलिस द्वारा 29.700 ग्राम चिट्टे के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि पंजाब के 2 युवक एक निजी होटल में रुके हुआ है. जो होटल के कमरे से ही परचून में हीरोइन बेचने का काम कर रहे है. ऐसे में होटल में रेड के दौरान पुलिस की टीम को इन युवको के होटल के कमरे से 29.700 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है. दोनों युवक अमृतसर के रहने वाले है. ऐसे में पुलिस द्वारा दोनों युवकों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई को जा रही है।

सोलन : सड़क किनारे खड़े बच्चे को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर…

लाइव हिमाचल/बद्दी: पुलिस थाना नालागढ़ के तहत पुलिस चौकी दभौटा के अन्तर्गत प्राइमरी स्कूल दुगरी के पास एक कार ने सड़क किनारे खड़े बच्चे को टक्कर मार कर घायल कर दिया। इस हादसे में सड़क किनारे खड़े 8 साल के बच्चे सतनाम सिंह को काफी चोटें आईं, जिसे सरकारी अस्पताल नालागढ़ पहुंचाया गया। यह हादसा कार चालक द्वारा कार को गलत, तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाने के कारण हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी करवाई शुरू कर दी है। ए.एस.पी. अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।

Himachal Weather Update: हिमाचल में ऑरेंज अलर्ट, 48 घंटों तक भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना

Himachal Weather Update: मंगलवार रात से ही बारिश का दौर जारी है और 2 मार्च तक बारिश जारी रहने की संभावना है. आज और कल यह दौर और तेज हो जाएगा. मौसम विभाग ने पहले ही इन दो दिनों में कांगड़ा, कुल्लू, चंबा और मंडी जिलों में भारी बर्फबारी और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, शिमला, सोलन, सिरमौर, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों के लिए विभाग ने 27 और 28 फरवरी को भारी बारिश या बर्फबारी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा ठंडे दिन, आंधी और बिजली गिरने का भी अलर्ट है. मौसमी वर्षा अभी भी सामान्य से 65 प्रतिशत कम है, इसलिए लोग इन दो दिनों में अच्छी बारिश और बर्फबारी की उम्मीद कर रहे हैं. ताजा बर्फबारी और बारिश से भूजल और प्राकृतिक जल स्रोत रिचार्ज होंगे, जिससे गर्मियों के दौरान पानी की कमी का खतरा कम होगा. बागवानी करने वालों और किसानों को भी इस पूर्वानुमानित बारिश से बहुत लाभ होगा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, राज्य के शिमला जिले के कुकुमसेरी में 41 सेमी, गोंधला में 16 सेमी, केलांग में 12 सेमी, कल्पा में 13.8 सेमी, सांगला में 3.5 सेमी और खदराला में 10 सेमी बर्फबारी हुई. अटल टनल क्षेत्र, सिस्सू और कोकसर में भी भारी बर्फबारी दर्ज की गई. मौसम विभाग ने 27 और 28 फरवरी को राज्य में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बर्फबारी और बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट (गंभीर मौसम की स्थिति) जारी किया है. कल, शुक्रवार, 28 फरवरी, 2025 को हिमाचल प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 5.67 °C और 8.78 °C रहने का अनुमान है. कल आर्द्रता का स्तर 95% रहेगा।

शिमला में कॉलेज की छात्रा का अपहरण, किडनैपर ने छात्रा के पिता को फोन करके बताया – आपकी बेटी मेरे कब्जे में ..!! पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच…

शिमला : राजधानी शिमला के एक कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रारंभिक जांच में परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस संबंध में अपहरण की धाराओं के तहत केस दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस युवती की तलाश के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। पुलिस को दी शिकायत में युवती के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी निजी कॉलेज में पढ़ती है। मंगलवार 26 फरवरी की सुबह करीब 9:00 बजे उनकी बेटी हर रोज की तरह कॉलेज के लिए निकली थीं। उन्होंने बताया कि दोपहर करीब 3:41 मिनट पर उन्हें अपनी बेटी के नंबर से कॉल आया। इसमें एक युवक ने बात की और बताया कि उनकी बेटी मेरे कब्जे में है। इसके बाद फोन कॉल काट दी गई। पहले परिजनों ने अपने स्तर पर युवती की हर जगह तलाश की लेकिन उसका कोई अतापता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना बालूगंज पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है। प्रथम दृष्टया अपहरण की आशंका को देखते हुए पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर युवती के अपहरण की धाराओं के तहत केस दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले के अन्य पहलुओं का ध्यान में रखते हुए भी पड़ताल कर रही है। परिजनों के बयान के आधार पर शक के दायरे में आए लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस युवती के फोन से कॉल करने वाले शख्स भी पहचान कर रही है। इसके अलावा युवती की तलाश के लिए संभावित स्थानों पर दबिश भी दी जा रही है। डीएसपी शिमला शक्ति सिंह ने बताया कि युवती की तलाश के लिए पुलिस हर संभव कोशिश कर रही है। परिजनों की शिकायत के आधार पर अपहरण की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

फाल्गुन अमावस्या के दिन जरूर करें ये उपाय, खत्म होगा शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव

आज फाल्गुन अमावस्या है। ज्योतिषियों की मानें तो फरवरी माह में शनि गोचर से पहले वृश्चिक, कर्क, मकर, कुंभ और मीन राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैया का प्रभाव रहेगा। माना जाता है कि फाल्गुन अमावस्या पर अगर कुछ उपाय किए जाए तो शनि की साढ़ेसाती और ढैया का प्रभाव कम या खत्म किया जा सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आज के दिन किन उपायों को करने से शनि देव प्रसन्न होंगे…

फाल्गुन अमावस्या के दिन शिवलिंग पर बेलपत्र, गंगाजल, कच्चा दूध अर्पित करने से शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव कम हो सकता है। इस भगवान शिव की पूजा व आराधना जरूर करनी चाहिए। साथ ही इस दिन शिव स्त्रोत का पाठ भी करना चाहिए फाल्गुन अमावस्या के दिन शनि पूजा करने से शनि की कृपा प्राप्त होती है। शनि पूजा में शनि देव की मूर्ति या चित्र के सामने दीपक जलाना, धूप करना, और प्रसाद चढ़ाना शामिल है। साथ ही आज शनि मंत्र “ॐ शं शनैश्चराय नमः” का जाप करने से शनि की कृपा प्राप्त होती है और साढ़ेसाती का प्रभाव कम होता है। इसके अलावा, आज जरूरतमंदों में काले वस्त्र भी दान करने चाहिए। इससे शनि की कृपा प्राप्त होती है।

पितृ दोष

||श्री शनि चालीसा||

दोहा

जय-जय श्री शनिदेव प्रभु, सुनहु विनय महराज।

करहुं कृपा हे रवि तनय, राखहु जन की लाज।।

चौपाई

जयति-जयति शनिदेव दयाला। करत सदा भक्तन प्रतिपाला।।
चारि भुजा तन श्याम विराजै। माथे रतन मुकुट छवि छाजै।।
परम विशाल मनोहर भाला। टेढ़ी दृष्टि भृकुटि विकराला।।
कुण्डल श्रवण चमाचम चमकै। हिये माल मुक्तन मणि दमकै।।
कर में गदा त्रिशूल कुठारा। पल विच करैं अरिहिं संहारा।।
पिंगल कृष्णो छाया नन्दन। यम कोणस्थ रौद्र दुःख भंजन।।
सौरि मन्द शनी दश नामा। भानु पुत्रा पूजहिं सब कामा।।
जापर प्रभु प्रसन्न हों जाहीं। रंकहु राउ करें क्षण माहीं।।
पर्वतहूं तृण होई निहारत। तृणहूं को पर्वत करि डारत।।
राज मिलत बन रामहि दीन्हा। कैकइहूं की मति हरि लीन्हा।।
बनहूं में मृग कपट दिखाई। मात जानकी गई चुराई।।
लषणहि शक्ति बिकल करि डारा। मचि गयो दल में हाहाकारा।।
दियो कीट करि कंचन लंका। बजि बजरंग वीर को डंका।।
नृप विक्रम पर जब पगु धारा। चित्रा मयूर निगलि गै हारा।।
हार नौलखा लाग्यो चोरी। हाथ पैर डरवायो तोरी।।
भारी दशा निकृष्ट दिखाओ। तेलिहुं घर कोल्हू चलवायौ।।
विनय राग दीपक महं कीन्हो। तब प्रसन्न प्रभु ह्नै सुख दीन्हों।।
हरिशचन्द्रहुं नृप नारि बिकानी। आपहुं भरे डोम घर पानी।।
वैसे नल पर दशा सिरानी। भूंजी मीन कूद गई पानी।।
श्री शकंरहि गहो जब जाई। पारवती को सती कराई।।
तनि बिलोकत ही करि रीसा। नभ उड़ि गयो गौरि सुत सीसा।।
पाण्डव पर ह्नै दशा तुम्हारी। बची द्रोपदी होति उघारी।।
कौरव की भी गति मति मारी। युद्ध महाभारत करि डारी।।
रवि कहं मुख महं धरि तत्काला। लेकर कूदि पर्यो पाताला।।

शेष देव लखि विनती लाई। रवि को मुख ते दियो छुड़ाई।।
वाहन प्रभु के सात सुजाना। गज दिग्गज गर्दभ मृग स्वाना।।
जम्बुक सिंह आदि नख धारी। सो फल ज्योतिष कहत पुकारी।।
गज वाहन लक्ष्मी गृह आवैं। हय ते सुख सम्पत्ति उपजावैं।।
गर्दभहानि करै बहु काजा। सिंह सिद्धकर राज समाजा।।
जम्बुक बुद्धि नष्ट करि डारै। मृग दे कष्ट प्राण संहारै।।
जब आवहिं प्रभु स्वान सवारी। चोरी आदि होय डर भारी।।
तैसहिं चारि चरण यह नामा। स्वर्ण लोह चांदी अरु ताम्बा।।
लोह चरण पर जब प्रभु आवैं। धन सम्पत्ति नष्ट करावैं।।
समता ताम्र रजत शुभकारी। स्वर्ण सर्व सुख मंगल भारी।।
जो यह शनि चरित्रा नित गावै। कबहुं न दशा निकृष्ट सतावै।।
अद्भुत नाथ दिखावैं लीला। करैं शत्राु के नशि बल ढीला।।
जो पंडित सुयोग्य बुलवाई। विधिवत शनि ग्रह शान्ति कराई।।
पीपल जल शनि-दिवस चढ़ावत। दीप दान दै बहु सुख पावत।।
कहत राम सुन्दर प्रभु दासा। शनि सुमिरत सुख होत प्रकाशा।।

आज का राशिफल 27 फरवरी 2025 : चतुर्ग्रही योग का संयोग, लाभ पाएंगे वृषभ, तुला मकर सहित कई राशियों के जातक, जानें अपना भविष्यफल

Aaj Ka Rashifal 27 February 2025 : 27 फरवरी का राशिफल ज्योतिषीय गणना के अनुसार वृषभ, तुला और मकर राशि के लिए बहुत ही शुभ रहने वाला है। दरअसल आज चंद्रमा दिन रात कुंभ राशि में शनि, सूर्य और बुध के साथ संचार करेंगे। और इस गोचर में आज चंद्रमा धनिष्ठा उपरांत शतभिषा नक्षत्र से गोचर करेंगे। इन ग्रह स्थितियों के बीच आज का दिन मेष से मीन तक सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा, जानें आज का राशिफल।

​मेष राशि, दोपहर बाद फायदा मिलेगा

​मेष राशि, दोपहर बाद फायदा मिलेगा

आज गुरुवार दिन मेष राशि के जातकों के लिए लाभदायक है। कामकाज के लिहाज से की गई यात्रा सफल रहेगी। आज शाम को आपकी कोई योजना के पूर्ण होने से आपको ख़ुशी महसूस होगी। आज दोपहर बाद किसी उच्च अधिकारी की मदद से आपको फायदा मिल सकता है। बिजनेस में आपकी कमाई भी आज अच्छी होगी। पारिवारिक जीवन में आप सुख पाएंगे

आज भाग्य 85% आपके पक्ष में रहेगा। गणेशजी को लड्डू का भोग लगाएं।

​वृषभ राशि, कार्य कुशलता का फायदा मिलेगा

​वृषभ राशि, कार्य कुशलता का फायदा मिलेगा

वृषभ राशि के जातक आज कार्यकुशलता से शत्रुओं पर विजय पाने में सफल रहेंगे। कार्यस्थल पर आपको आज अपनी योजना और प्रबंधन क्षमता से फायदा होगा। विद्यार्थियों को आज शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी। लेकिन माता के स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहना होगा। आज आपके द्वारा किए गए कार्यों से समाज में आपका सम्मान बढ़ेगा। पिता से भी आपको फायदा होगा।

आज भाग्य 83% आपके पक्ष में रहेगा। शिव चालीसा का पाठ करें।

​मिथुन राशि, परिवार से सहयोग मिलेगा

​मिथुन राशि, परिवार से सहयोग मिलेगा

मिथुन राशि के जातकों को आज कार्यक्षेत्र में काम का दबाव महसूस होगा। राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र के काम में आपको उलझन हो सकती है। आज आपको अपने भाई-बहनों से पूरा सहयोग मिलेगा। पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा। शाम के समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक कार्य में भाग ले सकते हैं। लव लाइफ में आपको आज खुशी मिलेगी। बच्चों से संबंधित समस्या का समाधान होगा।

आज भाग्य 75% आपके पक्ष में रहेगा। माता सरस्वती की पूजा करें।

​कर्क राशि,नौकरी में प्रगति करेंगे

​कर्क राशि,नौकरी में प्रगति करेंगे

कर्क राशि के लिए आज गुरुवार का दिन प्रगतिदायक रहेगा। नौकरी में प्रगति करेंगे और किसी धार्मिक सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेना के अवसर मिलेगा। बिजनेस करने वाले लोगों को पार्टनरशिप में साझेदारों से सहयोग मिलेगा। आज कार्यक्षेत्र में अधिक मेहनत के कारण शाम के समय थकान महसूस होगी। लव लाइफ में मधुरता रहेगी, लेकिन क्रोध पर नियंत्रण रखने की जरूरत है।

आज भाग्य 86% आपके पक्ष में रहेगा। सफेद वस्तुओं का दान करें।

​सिंह राशि, उत्साह से भरपूर दिन

​सिंह राशि, उत्साह से भरपूर दिन

सिंह राशि के लिए आज का दिन उत्साह से भरपूर रहेगा। आज आप किसी वाहन से संबंधित कोई डील करने जा रहे हैं अनुभवी व्यक्ति से सलाह सहयोग जरूर लें। आज आपको कारोबार में कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन इससे आपको फायदा भी होगा। पारिवारिक माहौल आपका सुखद रहेगा। आपको आज किसी सामाजिक कार्य में भाग लेने का मौका मिल सकता है। बच्चों की सेहत का ध्यान रखें।

आज भाग्य 80% आपके पक्ष में रहेगा। भगवान विष्णु को घी का दीप दिखाएं और नारायण कवच का पाठ करें।

​कन्या राशि, किसी चिंता का समाधान होगा

​कन्या राशि, किसी चिंता का समाधान होगा

कन्या राशि के लोगों को आज के दिन भाग्य लाभ दिलाएगा। आपकी कोई चिंता परेशानी दूर होगी। आप आज कुछ नया करने का प्रयास करेंगे, जिसमें आप सफल होंगे। आज आपको अपने भाइयों से तालमेल बनाकर चलेंगे जिससे आपको फायदा होगा। अगर आप व्यापारी हैं तो अपनी कारोबारी योजना का फायदा मिलेगा। नौकरीपेशा जातकों को आज अपने किसी सहकर्मियों से सहयोग मिलेगा। समाज में आज आपका मान-सम्मान बढ़ेगा।

आज भाग्य 86% आपके पक्ष में रहेगा। श्रीसूक्त का आपको आज पाठ करना चाहिए।

​तुला राशि, जीवनसाथी से सहयोग पाएंगे

​तुला राशि, जीवनसाथी से सहयोग पाएंगे

तुला राशि के लोगों को आज पारिवारिक जीवन में आज आपको जीवनसाथी से भरपूर सहयोग मिलेगा। लेकिन आज आप अपने बढ़ते खर्चों से चिंतित रहेंगे, लेकिन कमाई का मौका मिलने से आपको खुशी भी होगी। अगर आज आपको किसी यात्रा पर जाना है यात्रा के दौरान सजग और सतर्क रहें। व्यावसायिक दृष्टिकोण से किए गए प्रयास फलीभूत होंगे। सरकारी क्षेत्र का कोई काम उलझन के बाद बन सकता है।

आज भाग्य 83% आपके पक्ष में रहेगा। श्रीनारायण कवच का पाठ करें।

​वृश्चिक राशि,सुख साधनों की प्राप्ति होगी

​वृश्चिक राशि,सुख साधनों की प्राप्ति होगी

वृश्चिक राशि के लिए आज सितारे बताते हैं कि आप आज जरूरतमंद लोगों की मदद करेंगे और धर्म कर्म के काम में आपकी आज रुचि बनी रहेगी। आपको आज नौकरी में अनुकूल स्थिति का लाभ मिलेगा। आपको आज किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करना पड़ सकता। पारिवारिक जीवन में आपके मेल मिलाप बना रहेगा। और आपको आज किसी धर्म कर्म के काम में भाग लेने का मौका मिलेगा। आप आज सुख साधनों के मिलने से प्रसन्न होंगे। शिक्षा के क्षेत्र में आपका प्रदर्शन बढ़िया रहेगा।

आज भाग्य 86% आपके पक्ष में रहेगा। किसी जरुरतमंद को चावल का दान दें।

​धनु राशि, संपर्क द्वारा फायदा होगा

​धनु राशि, संपर्क द्वारा फायदा होगा

धनु राशि के लोगों को आज कार्यक्षेत्र के साथ कुछ पारिवारिक जिम्मेदारियों की वजह से चिंता परेशानी हो सकती है। आपको किसी मीटिंग या जरूरी काम से निकलना है तो समय से निकलें नहीं तो परेशानी हो सकती है। आज आपके दोस्तों की वजह से कुछ नए संपर्क बनेंगे, जो आपके लिए फायदेमंद रहेंगे। तकनीकी क्षेत्र से संबंधित काम करने वाले जातकों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा। आपकी कोई चाहत पूरी हो सकती है। जीवनसाथी की सेहत का ध्यान रखें।

आज भाग्य 81% आपके पक्ष में रहेगा। पीले चंदन का तिलक करें विष्णु चालीसा का पाठ करें।

​मकर राशि,आय के कुछ नए स्रोत मिलेंगे

​मकर राशि,आय के कुछ नए स्रोत मिलेंगे

मकर राशि के लिए आज सितारे बताते हैं कि, कारोबार व्यापार में आपको कोई बड़ी डील मिल सकती है। नौकरीपेशा लोगों को आज आय के कुछ नए स्रोत मिलेंगे। आज आपको अपने किसी मित्र से कुछ निवेश योजनाओं के बारे में पता चलेगा। पूर्व में किया गया कोई काम आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा। आप आज आर्थिक योजनाओं के द्वारा भी लाभ पाने में सक्षम रहेंगे। वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी के साथ किसी बात पर मतभेद हो सकता है।

आज भाग्य 89% आपके पक्ष में रहेगा। तुलसी चालीसा का पाठ करें और दूध से तुलसी को अर्घ्य दें।

​कुंभ राशि,उपहार मिल सकता है

​कुंभ राशि,उपहार मिल सकता है

कुंभ राशि के लिए आज सितारे बताते हैं कि आपको आज नौकरी में सफलता मिलेगी। आपका प्रभाव और सम्मान भी बढेगा। आपको आज कोई उपहार भी मिल सकता है। वैवाहिक जीवन में आपके आज प्रेम और आपसी तालमेल बना रहेगा। आपको आज मनपसंद भोजन मिलने से भी खुशी होगी। लव लाइफ में आज आपके प्रेम और तालमेल बना रहेगा। प्रेमी के साथ रोमांटिक टाइम बिता सकते हैं। लेकिन सरकारी काम में आज उलझन होगी।

आज भाग्य 88% आपके पक्ष में रहेगा। लक्ष्मीजी को खीर का भोग लगाएं।

​मीन राशि, खर्चीला दिन रहेगा, सम्मान बढ़ेगा

​मीन राशि, खर्चीला दिन रहेगा, सम्मान बढ़ेगा

मीन राशि के लिए आज गुरुवार का दिन खर्चीला रहेगा। किसी वजह से आज अचानक यात्रा का भी संयोग बन सकता है। आप साझेदारी में कोई व्यापार करते हैं तो यह आपके लिए फायदेमंद रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। शाम के समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा विचार कर सकते हैं। सेहत में नरमी रहेगी, स्वास्थ्य संबंधी समस्या की अनदेखी से बचें।

आज भाग्य 83% आपके पक्ष में रहेगा। रुद्राष्टक का पाठ करना लाभदायक होगा।